*5 सूत्री मांगों को लेकर बिहार विकाश मिशन का 4 दिवसीय हड़ताल आज दूसरे दिन जारी, सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट का काम पड़ा ठप*
मुजफ्फरपुर : बिहार विकास मिशन तथा बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आज दूसरे दिन हड़ताल जारी है। निबंधन एवं परामर्श केंद्र के डाटा ऑपरेटर ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर बिहार विकास मिशन और बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। माँगे पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र मुजफ्फरपुर एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर के सभी SWO एवं MPA कर्मियों एवं बिहार राज्य सिंगल विण्डो ऑपरेटर व मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के द्वारा संविदा कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने वेतन बढ़ोतरी गृह जिला के आस-पास के जिला में स्थानांतरण करने से संबंधित मांगों को पूरा नहीं होने की स्थिति में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र मुजफ्फरपुर एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर के सभी SWO एवं MPA आज दूसरा दिन है। जो 17 मार्च तक सामूहिक हड़ताल करते हुए विरोध प्रकट करेंगे। मांगें पूरी नही होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।
दूसरी तरफ शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को उनकी दूसरी क़िस्त नही मिलने से छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावक अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 15 2023, 16:47