अपनी मांगों पर लेकर चार दिवसीय हड़ताल पर गए बिहार विकाश मिशन के कर्मी, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
मुजफ्फरपुर : बिहार विकास मिशन तथा बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आज से चार दिवसीय हड़ताल शुरू कर दिया है। निबंधन एवं परामर्श केंद्र के डाटा ऑपरेटर ने , अपनी चार मांगों को लेकर बिहार विकास मिशन और बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
माँगे पूरा नहीं होने पर आज से जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र मुजफ्फरपुर एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर के सभी SWO एवं MPA कर्मियों एवं बिहार राज्य सिंगल विण्डो ऑपरेटर व मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के द्वारा संविदा कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने वेतन बढ़ोतरी गृह जिला के आस-पास के जिला में स्थानांतरण करने से संबंधित मांगों को पूरा नहीं होने की स्थिति में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र मुजफ्फरपुर एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर के सभी SWO एवं MPA आज से 17 मार्च तक सामूहिक हड़ताल करते हुए विरोध प्रकट किया है।
संघ के जिला अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि इसके उपरांत भी इनकी मांगों को बिहार विकास मिशन तथा बिहार सरकार पूर्ण नहीं करती है तो हम सभी कर्मी अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ा है।
कहा कि अपनी मांगों से संबंधित पत्राचार पूर्व में भी बिहार विकास मिशन. बिहार पटना, मुख्यमंत्री बिहार तथा मुख्य सचिव बिहार सरकार को किया गया है परन्तु अभी तक उक्त मांगों पर बिहार विकास मिशन के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है।
इस परिस्थिति में बिहार विकास मिशन एवं बिहार सरकार की उदासीनता से सभी कर्मी काफी निराश एवं मर्माहित हैं। मालूम हो कि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत अति महत्वाकांक्षी निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल के अन्तर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्यच स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाता है। यह सभी कार्य पूरे बिहार में बाधित कर हड़ताल पर बैठ गए हैं।
मौके पर अमन कुमार-1 श्रीराम कुमार, दुर्गानन्द यादव, आनंद कुमार राहुल मिश्रा, कृष्णा कुमार यादव, पुरुषोतम कुमार, अमित कुमार पटेल, गोविंद कुमार, अमित कुमार, अमन कुमार-2. आनंदभूषण, रविंद्र झा. रमेश सिंह यादव बिपिन कुमार, राजेश कुमार, सत्यजीत कुमार, विनय कुमार, मुन्ना कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार, डॉली कुमारी, प्रेरणा कुमारी, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, स्तिश कुमार, सुमित कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 15 2023, 15:42