सेना भर्ती कार्यालय द्वारा युवाओं को सेना के गौरवपूर्ण इतिहास एवं सेना की भर्ती प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए आउटरीच प्रोग्राम का किया गया आयोज
मुजफ्फरपुर : सेना भर्ती निर्देशक कर्नल बॉबी जसरोटिया, सेना मेडल के साथ उप निदेशक सूबेदार मेजर बलविंदर सिंह एवं RMO के साथ युवाओं को भारतीय सेना के गौरवपूर्ण इतिहास एवं सेना की भर्ती प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए आउटरीच प्रोग्राम में विद्यार्थियो को संबोधित किया गया। यह कार्यक्रम आज तीन जगहों पर आयोजित किया गया है।
1. SRAP कॉलेज बारा चकिया, जिला पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी)
2. जवाहर नवोदय विद्यालय, पिपरा कोठी, जिला पूर्वी चंपारण
3. लंगट सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर
इस कार्यक्रम में उप निदेशक सूबेदार मेजर बलविंदर सिंह ने छात्रों को भारतीय सेना के शौर्य गाथाओं से अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया से गुजरकर आगे बढ़ते हुए आप भी भारतीय सेना का हिस्सा बन सकते हैं इसको लेकर के भी आप सब तैयारी आरंभ करें।
सेना भर्ती निर्देशक ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना से अवगत कराया एवं उन्होंने कहा की अग्निवीर के विभिन्न ट्रेडों में कई प्रकार से आपको छूट मिलती हैं। उन्होंने NCC से जुड़े छात्रों एवं आई टी आई वाले कैंडिडेट्स को मिलने वाले बोनस मार्क्स की भी जानकारी दी। उन्होंने साफ-साफ कहा कि भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। सेना भर्ती की प्रक्रिया में आपकी मेहनत ही सफलता का आधार बनेगी इसीलिए अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और किसी भी गलत व्यक्ति के बहकावे में ना आए (दलालों से सावधान रहें)।
छात्रों ने भी आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से जानकारी को प्राप्त कर उत्साह पूर्वक से बड़े जोश के साथ अधिकारियों का अभिवादन किया।
इस कार्यक्रम में सभी संस्थान से जुड़े अधिकारी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 15 2023, 14:48