उपायुक्त ने सुनी फरियादियों की समस्यायें, दिया संबंधित अधिकारी को निष्पादन का निर्देश
सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों फरियादी समहरणालय पहुँचे। जनता दरबार मे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त मामलो को त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया।
बताते चलें कि कार्यक्रम में कल्याणकारी योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया।
आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, मुड़िया गाँव मे इंद्रस्ट्री द्वारा फ़ैल रहे प्रदूषण को नियत्रित करने, रसान कार्ड मे नाम जोड़ने, कोलबीरा गाँव मे पेयजल सुविधा (चपाकल स्थापित करने) समेत कई मामले आए।
आयोजित जनता दरबार में पद्मश्री छूटनी महतो उपस्थित हुई, सर्व प्रथम उन्हीने डायन कुप्रथा को रोकरने तथा पीड़ित महिलाओ को सशक्त बनाने हेतु किए जा रहे कार्य तथा प्रशासन के सहयोग से उपायुक्त को अवगत कराया। इसके पाश्चात्य उन्होंने कोलबीरा गाँव/टोला मे पेयजल सुविधा (चपाकल) स्थापित करने सम्बन्धित मामले से अवगत कराया जिसपर उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारी को नियमानुसार उक्त मामले मे यथाशीघ्र त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित क़र पेयजल सुविधा सुधरीढ़ करने के निदेश दिए। वही मुड़िया गाँव मे इंडस्ट्रियल प्रदूषण सम्बन्धित मामले मे सम्बन्धित पदाधिकारी को यथाशीघ्र जाँच क़र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निदेश दिए।
Mar 15 2023, 13:38