भाजपा कार्यकर्ताओं से कार्यशाला की तैयारी में जुटने का किया आवाहन
खरगूपुर /गोंडा | बू थ सशक्तिकरण अभियान के तहत भाजपा मंडल खरगूपुर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में आगामी निकाय एवं लोकसभा चुनाव मे अभी से ही भाजपा कार्यकर्ताओं से तैयारी में जुटने का आवाहन किया गया।
यहां नगर पंचायत सभागार में आयोजित बू थ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में मौजूद केंद्र संयोजक प्रभारी व मंडल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी विनय शर्मा ने कहा कि अपने-अपने बू थ को मजबूत करें ।
जिससे आगामी नगर निकाय के साथ ही लोकसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता हासिल हो। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लोगों को उसके फायदे से अवगत कराएं साथ ही पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव तैयारी मे तत्परता के साथ कार्य करें।
कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोहनलाल भारती ने की। इस मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रमुख अविनाश जयसवाल डॉ दिनेश तिवारी राम शंकर तिवारी जगदंबा मिश्र सिद्धनाथ पांडे माधव राज साहू कैलाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Mar 14 2023, 17:13