डीएम ने बच्चों को वैक्सीन पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ
गोण्डा। आज सोमवार को जिला महिला अस्पताल गोंडा में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने फीता काटकर एवं बच्चों को वैक्सीन पिलाकर विशेष टीकाकरण पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान जिला महिला अस्पताल में डीएम ने लगभग कई बच्चों को वैक्सीन पिलाया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा एवं एसीएमओ डॉ० ए.पी सिंह ने भी बच्चों को अभियान के दौरान वैक्सीन पिलाया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा पर जनपद के सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर बच्चों को वैक्सीन पिलाया जाए ताकि इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण पखवाड़ा का समय समय पर सभी सीएचसी और सभी पीएचसी पर निरीक्षण करते रहे ताकि बच्चों को टीकाकरण समय से हो।
इस अवसर पर सीएमएस महिला अस्पताल सहित विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।
Mar 14 2023, 17:12