SSP ने दी सख्त चेतावनी, काम मे लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : SSP कार्यालय सभागार में जिले के सभी थानाें के अधिकारियों के साथ SSP राकेश कुमार ने क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए।
बैठक में SSP ने सभी थानेदारो से होली का फीडबैक लिया। इसके अलावे आगामी रामनवमी को लेकर क्या तैयारी है इसकी जानकारी ली। कहा-कहा से जुलूस निकलता है। इस पर चर्चा कर कई निर्देश दिए।
क्राइम मीटिंग के दौरान डेढ़ माह पूर्व हुए पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के संबंध में जानकारी ली।
SSP ने थानेदारो से पूछा कि दो साल से अधिक समय से जमे कौन-कौन पुलिस कर्मी है जो अब तक योगदान नही दे पाए है। वही वाहन चेकिंग, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया।
SSP ने सख्त लहजे में कहा कि सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जायें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है। थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें। थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें। किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने पर कार्रवाई होगी।
क्राइम मीटिंग में SSP ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की।
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस माह में कुल केस से दो सौ अधिक केसों का निष्पादित किया गया है। इसके साथ ही एससीएसटी केसों पर विशेष चर्चा की गई। उन सभी केसों पर रिभियु कर गिरफ्तार की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में सभी डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर सहित सभी थानेदार उपस्थित थे।
पुलिस लाइन पहुँचे एसएसपी
क्राइम मीटिंग खत्म होने के बाद एसएसपी राकेश कुमार पुलिस पदाधिकारीयो के साथ पुलिस लाइन पहुँचे। इससे पूर्व सारी गाड़ियों को पुलिस लाइन मैदान में बुलाया गया था। वहां वाहन परेड कराया गया। इस दौरान किस गाड़ी में क्या-क्या समस्या है। उसको बारीकी से देखा गया।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस लाइन में जितनी भी गाड़िया थी। उसमें कहा मरम्मत की जरूरत है। उसकी मरम्मत कराई जा रही है। ताकि गाड़ी दुरुस्त और अच्छी दिखे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 12 2023, 20:21