गुलरवेद गांव में मृतक के परिजन के घर वनवारा पहुंचे बीडीओ, सीओ और एम ओ , दिया सरकारी लाभ का भरोसा
गया : होली के दिन गुलरवेद में गोला से डोभी प्रखंड के वनवारा गांव के एक दंपति की मौत हो गई थी। जिसके बाद शनिवार के दिन परिजनों से मिलने डोभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, अंचल अधिकारी राजेश कुमार सिन्हा और एमओ निधि कुमारी पहुंचे वनवारा पहुंची।
अधिकारियों का जत्था पहुंचते ही मृतक के घर पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ गया। सभी लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका मधु कुमारी को बुलाकर मृतक के एक मात्र संतान उसकी बेटी को परवरिश योजना का लाभ देने हेतु तुरंत कारवाई करने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में अंचल अधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने मौके पर ही सरकारी अमीन मुकेश कुमार को आदेश दिया की चौबीस घंटे के अंदर मृतक के परिजन के नाम पर पांच डिसमिल जमीन का पर्चा देने के लिए सरकारी जमीन को तलाश करते हुए उसका रिपोर्ट समर्पित करें जिसके बाद रिपोर्ट करते हुए भूमि उप समाहर्ता शेरघाटी से करवाते हुए पीड़ित के परिवार को दिया जा सके।
मृतक का बच्चा नाबालिक है इसलिए इसके घोषित परिजन के नाम पर पर्चा दिया जायेगा परंतु पर्चा में बच्चे का नाम भी दर्ज किया जायेगा। इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि कुमारी ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से तत्काल राहत के लिए अनाज उपलब्ध करवाते हुए परिजन को सौंपा है।
बीडीओ ने मृतक गोबिंद मांझी के पिता विनोद मांझी को आश्वस्त किया की जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में नियमानुसार हर तरह की सरकारी लाभ दिया जायेगा।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संजय यादव उपस्थित दिखे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया मृतक का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो किस्त पैसा का पहले ही भुगतान हो चुका है।
Mar 12 2023, 14:46