सांसद अजय निषाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी (दिशा) की हुई बैठक,वैशाली सांसद वीणा सिंह भी रहीं मौजूद
मुजफ्फरपुर : विकास समन्वय और निगरानी (दिशा) की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में सांसद अजय निषाद की अध्यक्षता में हुई। जिसमे वैशाली सांसद वीणा सिंह उपाध्यक्ष की गरिमायी उपस्थिति रही।
विगत बैठक के कार्यवाही एवं अनुपालन को बिन्दुवार उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा पढ़ा गया। उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों यथा प्रमुख, मुख्य पार्षद मेयर ने अपनी बाते रखी जिस पर बिन्दुवार सदन में जवाब रखा गया।
विधायक साहेबगंज ने अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के सेवाओं में प्राथमिकता की अनियमितता की जाँच करने की मांग की।
विधायक गायघाट, बरूराज, मीनापुर, विधान पार्षद दिनेश सिंह सहित सभी प्रखंड प्रमुखों ने अपनी बाते कहीं। कांटी प्रमुख ने मनरेगा में दी जाने वाली सेवाएं पर प्रश्न उठाया साथ ही दशकों से स्वास्थ्य कर्मी वहां पर प्रतिनियुक्त है। जिसे हटाने की मांग की गयी।
राशन, बागमती बांध परियोजना, शिक्षा में शिक्षकों की अनुपस्थिति, चिकित्सों की अनुपस्थिति, जर्जर पथों की मरम्मति राशन वितरण में कम तोलने की शिकायत आदि बिन्दु अध्यक्ष महोदय के समक्ष माननीय प्रतिनिधि द्वारा रखी गई। जिसका ससमय अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मीनापुर में जाँच के लिए कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल और मीनापुर के वरीय प्रभारी संयुक्त रूप से जाँच कर प्रतिवेदन देंगें।
लोक स्वास्थ अभियंता के विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि 15 अप्रैल तक जिले के सभी खराब चापाकल को अपने मरम्मति दल के द्वारा कार्यशील बनाये।
अध्यक्ष सह सांसद अजय निषाद ने उपस्थित प्रतिनिधियों को कहा कि लिखित रूप से समस्या एवं शिकायत समर्पित करे।
बैठक में सोनपुर मंडल के एडीआरएम, डीडीसी, नगर आयुक्त, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 11 2023, 19:01