/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की बैठक,कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दिए निर्देश Ramgarh1
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की बैठक,कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दिए निर्देश


रामगढ़:- समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ परीक्षा की संपूर्ण तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती कुमारी नीलम ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में कुल 13730 विद्यार्थी माध्यमिक की परीक्षा में शामिल होंगे जिसके लिए जिले में कुल 55 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 12174 विद्यार्थी शामिल होंगे जिसके लिए कुल 40 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है।

 बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने परीक्षा के दौरान केंद्र अधीक्षकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू रहेगा। सभी केंद्र अधीक्षक इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखेंगे की परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के अलावे कोई और न हो। साथ ही सभी लोग अपने केंद्रों पर लगे सीसीटीवी की भी जांच कर ले और यदि उनमें कोई त्रुटि हो तो उसे यथाशीघ्र ठीक करा लें।

बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने परीक्षा के दौरान सभी केंद्र अधीक्षकों को उनकी जिम्मेदारियों वह दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा को संपन्न कराने में योगदान देने की बात कही। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं यथा पेय जल, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया।

 बैठक के दौरान कोषागार पदाधिकारी मंजू शोभा एक्का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार,सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे।

सांसद जयंत सिन्हा ने जलवायु परिवर्तन पर आयोजित महत्वपूर्ण चर्चा को किया संबोधित


रामगढ़: सांसद जयंत सिन्हा ने जलवायु परिवर्तन पर आयोजित महत्वपूर्ण चर्चा को किया संबोधित। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के संबंध में भारत के लक्ष्य दुनिया के लिए वरदान साबित होंगा।

 

उन्होंने कहा- हम सभी अवगत हैं कि आज भारत समेत पूरे विश्व के लिए जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस दिशा में दुनिया भर में अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। 

भारत में होने वाला रायसीना डायलाग दुनिया के बहुचर्चित आयोजनों में से एक है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 मार्च 2023 को इटली की माननीय प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जी के साथ इसका उद्घाटन किया। इसमें देश-विदेश के दिग्गज नेता, सैन्य अधिकारी, वैज्ञानिक, विशेषज्ञ और अन्य विशेष प्रतिनिधि शामिल हुए। 

माननीय सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति श्री जयंत सिन्हा जी ने इस कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित चर्चा की अध्यक्षता की। इस चर्चा में लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर निकोलस स्टर्न जी, सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री थर्मन शन्मुगरत्नम जी, एमिरेट्स पॉलिसी सेण्टर की अध्यक्ष डॉ. एब्तेसम अल-केतबी जी समेत अन्य कई गणमान्य विशेषज्ञ उपस्थित थे। यह संवाद बेहद सार्थक व ऊर्जात्मक रहा। 

इसमें जलवायु परिवर्तन के संबंध में कई आवश्यक मुद्दों पर विस्तृत संवाद किया गया।

श्री जयंत सिन्हा जी जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए अपने सुझावों, कार्यों व रिपोर्टों से विशेष योगदान दे रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में कुछ माह पूर्व इंटरनेशनल सोलर अलायन्स के आयोजन में वैश्विक जलवायु गठबंधन पर रिपोर्ट भी प्रस्तुत की थी। उन्होंने इस दौरान दक्षिणी देशों में जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए एक ऐसे संगठन का निर्माण करने का प्रस्ताव दिया था, जो सभी देशों में एकजुटता को बढ़ावा दे सके। उन्होंने कहा था कि यह संगठन दक्षिणी देशों के लिए लाभकारी होगा। 

साथ ही इससे पर्यावरण संबंधी समस्याओं में भी कमी आएगी। उत्तरी देशों से आर्थिक सहायता मिलने पर दक्षिणी देश अपने पर्यावरण संबंधी लक्ष्यों को जल्दी हासिल कर पायेंगे। इससे उत्तरी देशों को भी रोज़गार के नए अवसर खुलने से लाभ होगा और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। साथ ही यह हमारी पृथ्वी के लिए भी अत्यंत लाभकारी होगा क्योंकि हम नेट जीरो का लक्ष्य जल्दी हासिल कर पायेंगे।

 

श्री जयंत सिन्हा जी ने नई दिल्ली में जलवायु परिवर्तन पर चर्चा में कहा कि अन्य देशों की तरह आज भारत भी जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना कर रहा है। इसके लिये हमें ग्रीन इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने की बेहद जरूरत है। हमें भारत में विदेश से निवेश बढ़ाना होगा ताकि हम पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों का उपयोग कर सकें। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार इस दिशा में हर आवश्यक कदम उठा रही है। भारत की जी-20 की अध्यक्षता इस दिशा में हमारे प्रयासों को और मज़बूती देगी। 

प्रधानमंत्री जी ने भारत के लिए जलवायु परिवर्तन के संबंध में जो लक्ष्य रखे हैं, वो दुनिया के लिए आने वाले समय में वरदान साबित होंगे।

भाजपा पार्टी का होली मिलनसमारोह का आयोजन किया गया, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी


सरायकेला : जिला के चौका थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पालना डैम के तराई में भाजपा पार्टी का होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। 

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

 भाजपा नेत्री सारथी महतो ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर मौचे पर विफल रहा है।जिसका आक्रोश राज्य के जनता में देखा गया ।

सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष बिजय महतो, महामंत्री मधु गौरांई एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन ने देखा लिया रामगड़ चुनाव में भाजपा और आजसू का जीत से पताचल ही गया ।झारखंड राज्य में मोदी को लाना है। जेएमएम पार्टी के हेमंत सोरेन को हटना है ।यह संकल्प लेकर गांव में डोर टू डोर जाना है। ईचागढ़ विधान क्षेत्र बंदेभारत एक्सप्रेस की तरह है जो आगे बढ़कर चलना है यह संकल्पनीय निर्णय है।

 2024 में लोकसोभा ओर विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीट मिलने का उम्मीद है जिसके लिए ।अभियान चल रहा है।

भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता एकजुट रहे आने वाले समय में भाजपा की सरकार जरूर बनेगी। मौके पर जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने कहा कि भाजपा नीति सिद्धांत की पार्टी है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, गणेश महाली, रमेश हांसदा, राकेश सिंह, महेश कुंडू, खुदी सिंह सरदार,अनिता पारित, मुखिया भीमसिंह मुंडा, रामकृष्ण महतो, डॉ भूषण मुर्मू, नितेश तिवारी , राजेन महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

एनडीए को जिताकर जनता ने झारखण्ड में बदलाव का संदेश दिया है: सांसद जयंत सिन्हा

रामगढ़ उपचुनाव में जनता ने एनडीए को प्रचंड जीत दिलवाई है। इस चुनाव ने 2024 में झारखण्ड में बदलाव का संकेत दे दिया है। जेएमएम-कांग्रेस ठगबंधन वाली सरकार के कार्यों व नीतियों से हज़ारीबाग व रामगढ़ समेत पूरे झारखण्ड की जनता त्रस्त है।

सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने रामगढ़ उपचुनाव में विशेष भूमिका निभाई। एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के समर्थन में उन्होंने क्षेत्र भर में अनेक कार्यक्रम कर जनता को भारी संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, जनसंपर्क अभियान, पद यात्राओं, विशाल बाइक रैली, नुक्कड़ सभाओं समेत विभिन्न समाजों के प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उपचुनाव पर चर्चा की।

 जयंत सिन्हा जी को जनता का जो स्नेह, समर्थन व आशीष मिला, वो अद्भुत था। वे जनसंपर्क व पद यात्रा के माध्यम से रामगढ़ विधानसभा के सभी प्रखंडों में गए और क्षेत्रवासियों से संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए जो विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लायी हैं, जनता उनसे बेहद प्रसन्न और संतुष्ट है। रामगढ़ उपचुनाव में इन विकास कार्यों का जनता पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा।

जयंत सिन्हा कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में सभी आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। उनका कहना था कि हमें हर बूथ को मजबूत बनाये रखते हुए मतदाताओं को सर्वाधिक संख्या में मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक लाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हर गली, चौक व मुहल्ले में जाएं और लोगों को मोदी सरकार के विकास कार्यों के विषय में बताएं। एनडीए कार्यकर्ताओं को अपने सांसद से मार्गदर्शन प्राप्त कर उपचुनाव में प्रचार-प्रसार हेतु नई ऊर्जा मिली और वे दोगुनी लगन व मेहनत से जुटे रहे।

इस विराट जीत पर जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव के नतीजों से हज़ारीबाग, रामगढ़ और झारखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे देश में संदेश गया है कि "हेमंत हटाओ, झारखण्ड बचाओ। इस उपचुनाव को लेकर मैं आश्वस्त था कि जनता एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलवाएगी। रामगढ़ की जनता में जेएमएम-कांग्रेस की विफल सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। राज्य सरकार ने युवाओं, महिलाओं व किसानों समेत हर वर्ग से झूठे वादे किए। इस ठगबंधन सरकार ने पिछले 3 सालों में सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया। रामगढ़ उपचुनाव जेएमएम-कांग्रेस सरकार को जनता का जवाब है। आज झारखण्ड की जनता सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का शासन देखना चाहती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2024 में जनता झारखण्ड की विफल सरकार को उखाड़ फेंकेगी और राज्य में पुनः विकास का कमल खिलेगा।

जयंत सिन्हा ने इस अवसर पर रामगढ़ की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने मलाई की राजनीति करने वालों को नकार कर भलाई की राजनीति करने वालों को चुना है। एनडीए पर जनता ने जो विश्वास और भरोसा जताया है, हम उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। क्षेत्र की प्रगति व विकास ही हमारा लक्ष्य है। सभी के समुचित प्रयास व सहयोग से हम प्रगति को बढ़ावा देंगे। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री , भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा , भाजपा, झारखण्ड अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत एनडीए के लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया रामगढ़ महाविद्यालय का निरीक्षण


रामगढ़: 23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत गुरुवार को होने वाली मतगणना के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने सर्वप्रथम मतगणना के मद्देनजर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों/अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को संयुक्त रूप ब्रीफ कर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

ब्रीफिंग के दौरान जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने सभी दण्डाधिकारियों/अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मियों को मतगणना के मद्देनजर जारी संयुक्त जिला आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लेने, प्रतिनियुक्ति स्थल एवं स्थल पर किए जाने वाले कार्यों को अच्छी तरह से समझ लेने का निर्देश दिया वही अलग-अलग प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं अधिकारियों को सुश्री मिश्रा ने बिना वैद्य पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश ना देने का निर्देश दिया। मतगणना के दिन भीड़ भाड़ होने के मद्देनजर सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी दण्डाधिकारियों एवं अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया वही सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों आदि को अपने-अपने क्षेत्रों में सजग रहकर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों/अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मियों को मतगणना के दिन ससमय अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर दायित्वों का निर्वहन करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

ब्रीफिंग के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने सभी को मतगणना के मद्देनजर जारी धारा 144 के विभिन्न प्रावधानों एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ब्रीफिंग के उपरांत सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने 23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना के मद्देनजर अलग-अलग मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों एवं मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

गौरतलब हो कि रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना गुरुवार को पूर्वाहन 8:00 बजे से रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ में प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में कुल 3 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं एवं तीनों मतगणना कक्षों को मिलाकर कुल 40 टेबलों पर मतगणना की जाएगी।

राजकिशोर हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने की अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने कड़ी निंदा की


रामगढ़: अनुसूचित जाति उत्थान परिषद की एक बैठक जिला अध्यक्ष मनोज राम की अध्यक्षता में की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के पतरातू सौंदा बस्ती के निवासी राजकिशोर उर्फ बितका बावरी की हत्या अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े कर दी गई पर अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जिसकी अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन से हम सभी मांग करते हैं कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो अगर अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो अनुसूचित जाति उत्थान परिषद चरणबद्ध होकर रामगढ़ में आंदोलन करने का काम करेगी। रामगढ़ जिला में ही नहीं पूरे झारखंड में इस सरकार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है राज्य सरकार की प्रशासनिक विभाग फेल हो चुकी है।

बैठक में मुख्य रूप से उत्तम पासवान, अजय पासवान, अमित राम, अमरदीप राम, शंकर नायक, झलकू रजक, पप्पू राम, अविनाश राम, किशोर रजक, विकास नायक, दिलीप रविदास आदि उपस्थित थे।

3 मार्च को जी-20 देशों के कई डेलिगेट्स आएंगे पतरातु लेक रिसॉर्ट


तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में उपायुक्त ने दिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

रामगढ़: G20 शिखर सम्मेलन 2023 के तहत 3 मार्च को जी 20 देशों से कई डेलीगेट्स के रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के पतरातू लेक रिजॉर्ट आने के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे एवं अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन के साथ पतरातू प्रखंड का दौरा किया।

मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में अधिकारियों को डेलीगेट्स के आने के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने एवं सड़क के अगल-बगल किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अविलंब रूप से हटाने का निर्देश दिया। पतरातू लेक रिसॉर्ट के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने डेलीगेट्स के स्वागत के लिए बनाई गई योजना की विस्तार से संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली वहीं उन्होंने अधिकारियों को सजग रह कर हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। 

मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, दण्डाधिकारियों/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं उन के माध्यम से सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उपायुक्त ने 3 मार्च के लिए जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जारी संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

सेल्स टैक्स ऑफिस के क्लर्क को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जमशेदपुर एसीबी की बड़ी करवाई किया है जंहा सेल्स टैक्स ऑफिस के क्लर्क को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

 इस मामले में एक व्यापारी ने एसीबी को शिकायत की थी कि उससे जीएसटी सर्टीफिकेट के नाम पर क्लर्क सुबोध सिंह 30 हजार रुपये की मांग क्लर्क सुबोध सिंह कर रहा था.

 एसीबी टीम द्वारा प्रारंभिक जांच में इसे सही पाया गया. मंगलवार को एसीबी की टीम ने सुबोध सिंह को घुस की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ा और अपने साथ सोनारी स्थित कार्यालय ले ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है. 

इतना ही नही एसीबी की एक टीम क्लर्क सुबोध के सिदगोड़ा स्थित 10 नम्बर बस्ती घर और उनके अन्य ठिकानों पर भी जाकर जांच कर रही है। उनके घर से भी कुछ रुपये बरामद किया है मगर टीम इसका खुलासा नही किया है। फिलहाल एसीबी की टीम जांच कर रही है।

रामगढ़ : दिन 3 बजे तक हुआ 62.28 प्रतिशत मतदान,18 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में, मतदान शाम पांच बजे तक ,2 मार्च को होगी गिनती

(झारखंड डेस्क)

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार की दोपहर तीन बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक है. इसको लेकर क्षेत्र की मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया.

रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है. इस उपचुनाव में 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान शाम पांच बजे तक होगा. 2 मार्च को काउंटिंग की जाएगी. 

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 405 मतदान केंद्रों में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील व 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं.

रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक ने किया मतदान


रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत सोमवार को आयोजित मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने बूथ संख्या 106 पर मतदान किया।

 वहीं उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।

वहीं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बूथ संख्या 106 पर मतदान किया वही उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।।