अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से 20 मार्च तक खुला रहेगा पंजीकरण, जानिए कितनी बदल गई भर्ती प्रक्रिया
मुजफ्फरपुर : अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के antargat aane wal के अभ्यर्थियों के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर 16 फ़रवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन खुला रहेगा। इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती - प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य डुय्टी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव आग्निवीर Tradesmen की भर्ती होंगी। इस बार Online CEE की परीक्षा पहले होगा | Online CEE के Centre के लिये Candidates को Five Centre Select करने होंगे। यह Exam April मे होगा | जो Candidate OnlineCEE मे pass होंगे और मेरिट मे आयेगे उनको Rally के लिये बुलाया जायेगा जिसकी Date बाद मे तय की जायेगी।
इस बार Registration, योग्यता ओर Bonus marks मे काफी बदलाव है। इसलिये students को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले Notification को ध्यान से पढे । अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा। जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आऐंगे उन्हे एक मुस्त सेवा निधी मिलेगा।
on this occasion medical officer oof army Recruiting Office muzaffarpur and principal mohamad rizwan and other teachers were present.
नोट :- सभी अभ्याथियो को सुचीत किया जाता है कि ऑनलाइन पंजीकरण ध्यान से भरे किसी भी दलाल से सावधान रहे।
Mar 11 2023, 09:40