सड़क हादसे में घायल शख्स ने थाना पहुंच कर कार्रवाई को लेकर लिखित शिकायत की
गया/शेरघाटी। सड़क हादसे में घायल शख्स ने आज थाना पहुंचकर न्यायोचित कार्रवाई को लेकर लिखित शिकायत की है। मामला चितापकला गावं से जुड़ा है।
जहां के धीरेन्द्र कुमार नामक शिकायतकर्ता ने चालू माह के 9 तारीख को थाने में आवेदन दी है। जिसमे उन्होेंने जिक्र किया है कि चालू माह के 6 तारीख के अहले सुबह मैं साथियों के साथ घर से टहलने निकला था। उक्त दौरान तेतरिया गांव के समीप तेज रफ्तार दुपहिया वाहन ने मुझे जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमे मैं घायल हो गया। वही, चालक दुपहिया वाहन को मौक पर छोड़कर भागने में कामयाब हो गया।जिसने शराब पी रखी थी। मैं साथियों की मदद से घर पहुंचा। आज दिन गुरूवार को दुर्घटना के लिए जिम्मेवार वाहन को थाने को सुपुर्द करने आया हूॅ और न्यायोचित कारवाई की मांग करता हूॅ।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया/शेरघाटी। सड़क हादसे में घायल शख्स ने आज थाना पहुंचकर न्यायोचित कार्रवाई को लेकर लिखित शिकायत की है। मामला चितापकला गावं से जुड़ा है।


गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत झरी गांव में युवा क्लब झरी के द्वारा रंगो का महापर्व होली के शुभ अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गया। गया जिले के बोधगया के नेवतापुर की रहने वाली नीलू देवी एसएसपी को आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने एसएसपी को दिए आवेदन पत्र में लिखा है कि उसके पति पर कई बार जानलेवा हमले हुए हैं। इस बात की शिकायत बोधगया पुलिस से लिखित में की गई है। यहां तक की अपराधियों को नामजद भी किया गया है।
गया। शहर के मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में भाजपा समर्थित पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही अवधेश नारायण सिंह को समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया.
गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि होली के अवसर पर राहगीरों के साथ लूटपाट का प्रयास करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते 8 मार्च को मुफस्सिल थाना अंतर्गत के रहने वाले वादी उदय शंकर प्रसाद पिता, मुंशी महतों अपने साथियों के साथ होली के पूर्व संध्या के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर वापस लौट रहे थे।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल इलाके में हर्षोल्लास पूर्वक होली पर्व मनाया गया। इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। होली के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं व मंगलमय की कामना की।
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के कुशा बीजा पंचायत अंतर्गत औरवादोहर के बंगवाडीह टोला में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गया। वैसे तो होली का पर्व पूरे देश में एक दिन मनाया जाता है. लेकिन मगध प्रमंडल में होली 3 दिनों तक मनाई जाती है. होली के बाद आज शहर के विभिन्न जगहों पर झुमटा का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
गया/डोभी। छिटपुट घटनाओं के छोड़कर डोभी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली का त्यौहार मनाया गया। हिंदुओं का महान त्यौहार होली थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली मनाया गया।
Mar 10 2023, 22:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
34.3k