/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz जिला विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल में की सुनवाई Amethi
जिला विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल में की सुनवाई


भेटुआ /अमेठी|ग्राम चौपाल की उपयोगिता सार्थक सिद्ध करने के लिए अब अमेठी प्रशासन सजग आने लगा है,भेटुआ में शुक्रवार पूरब दुवारा में ग्राम चौपाल के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह और खंड विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र सिंह का पहुंचना और चौपाल का हिस्सा बनना इस बात का प्रमाण है कि भेटुआ में अब ग्राम चौपाल का आयोजन खानापूर्ति तक सीमित नहीं रहने वाला।

बल्कि गाँव में ही गाँव की समस्याओं के निराकरण हेतु शासन द्वारा संचालित ग्राम चौपाल अब भेटुआ में अपने उद्देश्यों को सार्थक सिद्ध करेगी।

बता दें शुक्रवार को भेटुआ की दो ग्राम पंचायतों पूरब दुवारा और घटकौर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया

इस दौरान घटकौर में जहाँ नोडल के रूप में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता हरिओम मौर्या ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं ।

वहीं एडीओ आईएसबी दिग्विजय सिंह की देखरेख में पूरब दुवारा में चल रही ग्राम चौपाल में डीडीओ तेजभान सिंह और बीडीओ हरिश्चन्द्र सम्मिलित हुए

डीडीओ द्वारा पूरब दुवारा में जन सुनवाई की गई जिसमें मिली 16 शिकायतों में से 15 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया

सुनवाई के बाद डीडीओ ने पूरब दुवारा के सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया।

शौचालय में टूटी फर्श और टोटी देख अधिकारी ने संबंधितों को फटकार लगाते हुए एक हफ्ते के भीतर कमियाँ दूर न होने की स्थिति में कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी,इसके अलावा बुकलेट न तैयार होने पर अधिकारी द्वारा पूरब दुवारा के सचिव अनिल कुमार पटेल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।

घटकौर में सुनवाई के लिए नियुक्त हरी ओम मौर्या ने कुल मिली सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया साथ ही साथ अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में बन रहे दिव्यांग शौचालय का भी निरीक्षण किया|

पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार


अमेठी । होलिका दहन के दूसरे दिन बुधवार को दोपहर होली की खबर कवरेज करने गए एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार को इन्हौना पुलिस ने हवालात में बिठा दिया था। सूत्र बताते हैं कि पिछले कई दिनों से इन्हौना पुलिस का जुआ खेलने का एक वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। जिससे नाराज होकर इन्हौना पुलिस ने स्थानीय पत्रकारों से दुर्भावनावश होली के दिन एक पत्रकार का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया था।

गौरतलब हो कि इन्हौना थाने के मुंशी शशिकांत मिश्रा ने महमूद सराय गांव के संतोष तिवारी को किसी मामले में थाने में लात जूतों से पिटाई कर रहे थे, पुलिस के इस कारनामे का जब उस समय पत्रकार ने विरोध किया और मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का उलंघन करने की बात की तो उन्होंने पत्रकार का भी शान्ति भंग में चालान कर दिया। वहीं सूत्र बताते हैं कि थाने पर तैनात इस मुंशी का मारपीट का यह मामला कोई नया नहीं है। कुछ महीने पहले भी शेखनगांव निवासी तौकीर के साथ भी थाने में मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की थी जिसमें अभी तक जांच लंबित बताई जा रही है। वहीं इन्ही मामलों को लेकर इन्हौना पुलिस का यह कारनामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

पत्रकार का शान्ति भंग में चालान किए जाने से जिले के पत्रकारों में काफी आक्रोश व्यक्त है।जिसको लेकर शुक्रवार को पीड़ित पत्रकार के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही करने व पत्रकार के ऊपर हुई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वास्त करते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

दीदी स्मृति का दो दिवसीय अमेठी दौरा आज से, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा


अमेठी l केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी अपने दो दिवसीय दौरे पर आगामी 11 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रही हैं। इस दौरान अधिकारियों के साथ दिशा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी।

जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और उसका समाधान कराएंगी। वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ ही वह हाल ही में दिवंगत हुए लोगों के परिवारों से भी मिलेगी। विकास की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति 11 व 12 मार्च को क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और लोगों से मुलाकात करेंगी। 11 मार्च को सुबह दीदी स्मृति दिल्ली से लखनऊ जहाज से पहुंचेगी। वहां से वह सड़क मार्ग से हैदरगढ़-जगदीशपुर होते हुए सीधे अचलपुर गांव दादा तेज भान सिंह के आवास पर पहुंचेगी। अभी कुछ दिन पहले ही उनकी बहू का निधन हुआ था।

शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वह गौरीगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व.जय नारायण तिवारी के घर पहुंचेगी। यहां से निकलकर दोपहर एक बजे केंद्रीय मंत्री इंदिरा गांधी पीजी कालेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। पौने एक बजे सांसद कलेक्ट्रेट पहुंचेगी।

जिला अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक की अध्यक्षता के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी। शाम सवा चार बजे मुसाफिरखाना के भद्दौर गांव में दोहरे हत्या कांड में मृतक के आवास पर पहुंच शोक संवेदना जताएंगी और परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगी।

यहां से निकलकर वह भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के आवास मिश्रौली, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के आवास मऊ व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानीदत्त दीक्षित के आवास पीढ़ी गांव पहुंच विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देगी। एचएएल कोरवा के गेस्ट हाउस में रात्रि निवास के बाद 12 मार्च को सुबह वह जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के रोड़ नंबर चार कठौरा में नवनिर्मित महिला पुलिस पिंक बूथ का सवा दस बजे उद्घाटन करेंगी।

जगदीशपुर के शक्ति केंद्र गढ़ा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेंगी। रंगवा घाट मटियारी कलां में गोमती नदी पर नवनिर्मित पीपा पुल का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री लखनऊ के लिए निकल जाएंगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

राजेश मसाला ने खेरौना में मृतक कल्लू की बेटी की शादी के लिए दिया एक लाख का सहयोग


अमेठी। अमेठी के खेरौना गांव मे कल होली के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले मे जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए, पीड़ित परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया

मृतक कल्लू सोनी की बेटी की शादी के लिए राजेश मसाला ने अपने निजी फंड से 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि बेटी के खाते में जमा करवाया,

इस मौके पर राजेश मसाला ने लोगों से अपील किया है कि आने वाले समय में सभी लोग होली खेलें लेकिन शराब के नशे में होली न खेले,जिसके लिए हम लोग जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

बताते चलें कि 8 मार्च 2023 को जिले के थाना क्षेत्र अमेठी के खेरौना गांव में होली खेलने गए 50 वर्षीय कल्लू सोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

वाहन के टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत


शाहगढ/अमेठी ।बाइक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। घटना में घायल दूसरे युवक का इलाज ट्रामा सेन्टर में चल रहा हैं।

कोतवाली मुंशीगंज के भुसियावा शाहगढ मार्ग पर लोहंगपुर तिराहे के पास पूरे दयाराम पाण्डेय वासी नत्थू पुत्र कल्लू व संदीप पाल पुत्र झगरू अपनी बाइक से घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देख ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। सुबह तड़के नत्थू की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी खबर मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी शिवाकांत पाण्डेय ने बताया कि दुर्घटना का मुकदमा पंजीकृत कर वाहन की तलाश की जा रही हैं।

जिला स्तरीय जूनियर वर्ग बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता 20 व 21 मार्च को


अमेठी। जिला क्रीड़ा अधिकारी मो. मुसर्रफ खां ने बताया कि वर्ष 2022-23 में जी-20 व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर वर्ग बालक/बालिका एथलेटिक्स और बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ० भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में 20 व 21 मार्च 2023 को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 20 मार्च 2023 को तथा हॉकी जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता 21 मार्च 2023 को प्रातः 10:00 से डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्य से अनुरोध करते हुए कहा कि उक्त जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में अपने विद्यालय/कॉलेज के बालक खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल किट के साथ भेजना सुनिश्चित करेंगे।

वाहन स्वामी लॉगबुक जिला पूर्ति कार्यालय में कराएं जमा


अमेठी। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.के.सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु प्रयुक्त समस्त हल्के/भारी वाहनों का भुगतान किया जाना है।

जिन वाहन स्वामियों द्वारा अभी तक वाहन की लागबुक (मय अधिग्रहण आदेश एवं अवमुक्त आदेश तथा बैंक पासबुक) जमा नहीं की गई है वह वाहन स्वामी 14 मार्च, 2023 तक प्रत्येक दशा में किसी भी कार्य दिवस में जिला पूर्ति कार्यालय गौरीगंज, अमेठी में जमा करें ताकि वाहनों का भुगतान मार्च माह 2023 की समाप्ति से पहले किया जा सके।

*बकरी पालक उद्यमियों को दिया गया सात दिवसीय प्रशिक्षण*


अमेठी। सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में बकरी पालन योजना अंतर्गत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पंजीकृत बकरी पालक उद्यमियों को पशुपालन विभाग अमेठी द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 27 फरवरी 2023 से 05 मार्च 2023 तक प्रयोगशाला गौरीगंज में उपलब्ध कराया गया।

जिसमें कुल 32 बकरी पालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया था कि समस्त आवेदित बकरी पालकों को उन्हें बिंदुवार तथा बकरी पालन करते समय उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करते हुए उनका समाधान किया जा सकेगा के बारे में विस्तृत जानकारी अथवा प्रशिक्षण दिया जाए।

उक्त निर्देशन के क्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी द्वारा पंजीकृत बकरी पालक उद्यमियों को निम्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया था: -

बकरी पालन व्यवसाय से उद्यमियों को क्या लाभ होगा।

बकरियों के उन्नति शील नस्लों की जानकारी उन्हें दी गई।

बकरियों के आवास निर्माण संबंधित जानकारी उन्हें दी गई।

बकरियों के पोषक आहार बनाने संबंधित जानकारी उन्हें दी गई।

उद्यमियों को बकरियों में होने वाली बीमारियों एवं बचाव संबंधित जानकारी दी गई।

उद्यमियों को बकरियों के टीकाकरण एवं कृमि नाशक दवा पान संबंधित जानकारी दी गई।

बकरियों में प्रजनन संबंधित जानकारी दी गई।

उद्यमियों को बकरियों के बच्चों के स्वास्थ्य प्रबंधन एवं पोषण संबंधित विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

इसके अतिरिक्त बकरी पालकों को वर्तमान एवं भविष्य में बकरी पालन के व्यवसाय एवं इस क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पशुधन बीमा एवं NLM योजना से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से उपलब्ध कराई गई।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त आवेदित बकरी पालकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित बधाई बधाई दी गई तथा सभी से अपेक्षा की गई कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की भविष्य में कोई कठिनाई का सामना करना पड़ता है तो अभिलंब कार्यालय में अथवा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी से समन्वय स्थापित कर उस समस्या का निराकरण कराने में यथासंभव प्रयास किया जाएगा।

*ग्राम पंचायत दखिनवारा का सीडीओ ने किया निरीक्षण*


अमेठी। सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा आज 9 मार्च 2023 को विकासखंड जामो की ग्राम पंचायत दखिनवारा में हुए विकास कार्यक्रमों का औचक निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम पंचायत में संचालित अस्थाई गौवंश संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय मौके पर केंद्र में कुल 67 गोवंश संरक्षण पाए गए जिसमें से पांच बच्चे थे। केंद्र की साफ सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं था।

जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं मौके पर उपस्थित केयरटेकर तथा रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया कि अविलंब केंद्र के साफ-सफाई का कार्य सुदृढ़ कराएं तथा गौवांशो के गोबर को एकत्रित करने हेतु वर्मिनकंपोस्ट, खाद गड्ढा का भी निर्माण कराएं इसके अतिरिक्त गौशाला के चारों ओर फेंसिंग जाली लगाने के भी निर्देश दिए गए तथा यह भी निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में सैम अथवा मैम श्रेणी के बच्चों के परिवार जनों का चिन्ह अंकन कर उन्हें सहभागिता योजना अंतर्गत गोवंश को सुपुर्द भी कराया जाए, मौके पर पंचायत सचिव श्री सुनील कुमार उपस्थित नहीं पाए गए जिस हेतु उनका आज दिनांक 9 मार्च 2023 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बातें करने हेतु संबंधित को निर्देश भी दिए गए।

तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से निर्माणाधीन अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय लेखा सहायक मनरेगा अथवा संबंधित तकनीकी सहायक उपस्थित पाए गएl

मौके पर कार्य बंद पाया गया जो अपूर्ण अवस्था में था जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा संबंधित तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया के 15 दिवस के भीतर मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करा कर अवगत कराएं तथा अमृत सरोवर का कार्य पर्यटन की दृष्टि से हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए जिसमें वृक्षारोपण ट्री गार्ड युक्त, सेटिंग बैंच, फिनिशिंग जाली, इत्यादि ब्यूटीफिकेशन वाले कार्य भी गुणवत्ता युक्त किए जाएं।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा लेखा सहायक मनरेगा तथा तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में एनआरएम तथा एग्रीकल्चर से संबंधित कार्य भी कराए जाएं एवं अधिक से अधिक श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार भी उपलब्ध कराया जाए उन श्रमिकों का चयन प्राथमिकता पर कर लिया जाय जिन्हें 90 दिवस का प्रमाण उपलब्ध कराया गया है ऐसे श्रमिकों को 10 दिवस का मानव दिवस और उपलब्ध कराते हुए 100 दिवस रोजगार की कार्यवाही भी पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

अमेठी कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद


अमेठी । पुलिस की रात्रि गश्त की खुली पोल,लगातार हो रही चोरी की घटनाएं चोर कोतवाली प्रभारी को दे रहे हैं। लगातार चुनौती । अमेठी कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,आज फिर एक लोहे के व्यापारी के दुकान को बनाया निशाना।

घर के बाहर रखे लोहे के गेट को बनाया निशाना, शोरगुल सुन जगे परिजन परिजन को देख भागे चोर,अभी हाल में ही एक महीने पूर्व पीड़ित के घर में ताला तोड़कर लाखों रूपए के नगदी व जेवरात चोर लेकर हुए थे फरार।अमेठी कोतवाली क्षेत्र कस्बे मे हनुमान नगर पालीटेक्निक के पास का है मामला।