उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित हुए दयानंद भाई
देवरिया । समाज के लिए लाड़ों , लड़ नहीं सकते तो लिखों, लिख नहीं सकते तो बोलों, बोल नहीं सकते तो साथ दो, साथ नहीं दे सकते, तो जो लिख और बोल रहे हैं ,जो लड़ रहे हैं, उनका अधिक से अधिक सहयोग करें और संघर्ष के लिए ताकत दे।
यह भी नहीं कर सकते तो कम से कम उनका मनोबल न गिरावें, क्योंकि कहीं न कहीं वे आपके हिस्से के लिए लड़ रहे हैं।इन सारी बातों को ताकत दे तभी समाज सेवा के वास्तविक उद्देश्यों को हासिल किया जा सकता है।
उक्त बातें मेरठ के जिला जज अशोक सिंह कुशवाहा समाजसेवी दयानंद भाई को सम्मानित करने के दौरान कहीं ,उन्होंने कहा की दयानंद का पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है। इनके उत्कृष्ट कार्य सराहनीय है।
अपनी क्षमता के अनुसार गले में तख्ती लटका कर क्षेत्र की सामाजिक समस्यायों के निदान को लेकर आम लोगों को जागृत करते हैं। किसानों के फसलों की बर्बाद को लेकर छुट्टा पशुओं के लिए सरकार से निदान निकलवाने की बात उठाते हैं।
भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों की ठहराव को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हैं ।टूटी हुई सड़कों के मरम्मत की मांग उठाते हैं। यू पी, बिहार सरहद को जोड़ने वाली नदियों पर पक्के पुल की मांग करते हैं ।भीड़ भाड़ ट्रेन यातायात के रास्तों पर फ्लाईओवर की मांग करते रहे।इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर मेरे मन में इन्हें सम्मानित किए जाने का भाव था।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अरविंद सहाय, समाजसेवी सच्चिदानंद शाही, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य सुरेश यादव, जिला पंचायत सदस्य राधारमण कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य हरिराम यादव ,जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर चौरसिया, समाज सेवी व सेवानिवृत प्रधानाचार्य राम ज्ञानी आर्य,ओमप्रकाश शाही, अभय सिंह, रामेंद्र शाही ,लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, डॉक्टर प्रदुम सिंह ,आनंद पियूष उपाध्याय, सभासद राजेश गुप्ता, हनुमान जायसवाल, डीके सोनी, संजय कुशवाहा, कामेश्वर प्रजापति, डॉक्टर सतनारायण शर्मा, रामनाथ विद्रोही आदि लोग मौजूद रहे।
Mar 10 2023, 19:07