राहगीरों के साथ लूट पाट का प्रयास करने का वाला अपराधियों को किया गया गिरफ्तार : एसएसपी
गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि होली के अवसर पर राहगीरों के साथ लूटपाट का प्रयास करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते 8 मार्च को मुफस्सिल थाना अंतर्गत के रहने वाले वादी उदय शंकर प्रसाद पिता, मुंशी महतों अपने साथियों के साथ होली के पूर्व संध्या के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान जब बेलदारी गांव में ट्रासफर्मर के पास पहुचे तो कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हथियार से लैस होकर इन लोगों को छेक लिया गया और इनके पास जो समान एवं मोबाईल ईत्यादि था, छीनने का प्रयास करने लगे। जब इसका विरोध उन्होंने किया तो हथियार से लैस अपराधियों ने भय पैदा करने के लिए फायरिंग करते हुए भागने लगे।
इसी दौरान वादी द्वारा भागने के क्रम में एक अपराध कर्मी को पकड़ लिया गया जिसके बाद लिखित आवेदन के सात बुनियादगंज थाना को सुपुर्द किया गया। जिसके बाद बुनियादगंज थाना में कांड संख्या 78/23 दर्ज की गई। थाना में कांड दर्ज होते ही अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
एक पकड़े गए अपराध कर्मी से पूछताछ किया गया तो उनके इशारे पर भूटानी उर्फ बिंदास, जितेंद्र कुमार एवं धनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक खोखा और एक मोबाईल बरामद हुआ है। इस संबंध में एसएसपी ने आगे बताया कि अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 10 2023, 17:15