*मुजफ्फरपुर: केस उठाने को लेकर फायरिंग,पुलिस छानबीन में जुटी*
मुजफ्फरपुर : गुरुवार देर रात केस उठाने को लेकर घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई । इसमें पशु पालन कर्मी की पत्नी बाल बाल बच गई । घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर ओपी के बालूघाट रोड नंबर 2 गली की है । जहां 4 बदमाशों ने रविंद्र कुमार वर्मा के घर पर चढ़कर फायरिंग की । ग्रील के अंदर से देख रही उनकी पत्नी रंजना देवी फायरिंग में बाल - बाल बच गई । रवीन्द्र कुमार वर्मा झारखंड के जमशेदपुर में पशुपालन विभाग में थर्ड ग्रेड के क्लर्क हैं । वह घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे । फायरिंग के दौरान मोहल्ले में अफरातफरी की स्थिति बन गई । लोगों ने मामले की जानकारी सिकंदरपुर ओपी पुलिस को दिया ।
सूचना पर ओपी प्रभारी
सुनील पंडित मौके पर पहुंदे । घटना की छानबीन की । पुलिस ने पिस्टल की गोली के दो खोखा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है ।
इधर , रंजना देवी ने पुलिस को बताया कि बीते वर्ष दीपावली के समय निगम चुनाव में वोट को लेकर कुछ लोगों ने घर पर चढ़कर मारपीट की थी । जिसका उसने 8 लोगों पर नामजद केस किया था । उसी केस को उठाने के लिए सुबह से उसे धमकी दी जा रही थी । रंजना देवी ने बताया कि बालूघाट बांध मोहल्ला का आरोपी राजा कुमार , विशाल कुमार विकास कुमार एवं अन्य की ओर से लगातार केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था । इंकार करने के कारण हत्या की धमकी दी जा रही थी ।
आरोपियों ने उसके पुत्र उज्जवल कुमार के मोबाइल पर सुबह से शाम तक कई बार कॉल करके धमकी दी । देर रात दो बाइक से 5 युवक घर के बाहर आए । गेट के ग्रील को धक्का देकर गाली गलौज करने लगे ।
शोरगुल की आवाज पर जब वह बाहर निकले तो दो युवकों के हाथ में पिस्टल देखा । आरोपितों ने फायरिंग की तो वह दीवार की ओट में छिपकर जान बचाई । रंजना ने पुलिस को बताया है कि बालूघाट में उसका मायके है ।
वैशाली के लालगंज में उसका ससुराल है । वह परिवार के साथ बालू घाट में ही रहती है । उसी मकान में उसके भाई जेनरल इंश्योरेंस के एजेंट मनीष कुमार भी रहते हैं।
Mar 10 2023, 15:35