शेरघाटी में होली पर्व हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न, मटका फोड़ का हुआ आयोजन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की रही तैनाती
गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल इलाके में हर्षोल्लास पूर्वक होली पर्व मनाया गया। इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। होली के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं व मंगलमय की कामना की।
इस अवसर पर शेरघाटी प्रखंड इलाके के अलावा स्थानीय शेरघाटी बाजार के कई मुहल्ले में आज मटका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी तादात में गोविन्दाओं ने हिस्सा लिया। वही दूसरी ओर मटका कार्यक्रम के दौरान किसी वारदात व अप्रिय घटना से निपटने के मक्सद से प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
वही दूसरी ओर शेरघाटी थाना की पुलिस लगातर गस्ती करती देखी गई। इन सब के बावजूद अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण चिन्हित मटका स्थलों पर घूम-घूमकर स्थिति का जायजा लिया और आयोजकों से मिलकर कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण शाम में जेपी चौक पहुंचे और गोबिंदाओं व आयोजकों से मुलाकात कर शान्तिपूर्ण मनाने के निर्देश दिये।
वहीं, बीते कल एक सड़क हादसे में दो बाईकर जख्मी हो गयें। दुर्घटना प्रखंड क्षत्र के गांव अफजलपुर गावं के समीप घटी। जहां बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाडी में जा गिरी थी। जख्मी खतरे से बाहर बताये जाते है। फिलहाल जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Mar 10 2023, 08:42