लखनऊ में होली पर 'चकल्लस' कवि सम्मेलन का आयोजन,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया शुभारंभ
लखनऊ। राजधानी चौक इलाके में बुधवार को होलिकोत्सव समिति ने हास्य कवि सम्मेलन, ‘चकल्लस’ का आयोजन किया। इस कवि सम्मेलन का आयोजन होली के पुनीत पर्व पर पिछले 6 सालों से हो रहा है। कवि सम्मेलन में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत डॉ दिनेश शर्मा, निवर्तमान लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया, भाजपा विधायक डॉ नीरज बोरा मौजूद रहे।
मशहूर कवियों की ये महफिल देर रात तक चलती रही। राष्ट्रीय कवि वेद व्रत बाजपेई, नरेश कात्यायन और अतुल ज्वाला ने हंसी ठिठोली के साथ कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान देश के कई मशहूर कवियों ने शिरकत की और कविताओं से महफिल में चार चांद लगा दिए।
कवि सम्मेलन ‘चकल्लस’ मे यूपी के कई कवियों ने हिस्सा लिया। गौरव चौहान की राजनीति पर आधारित रचना की सभी ने तारीफ की। उन्होंने अपनी कविता मे कहा- “दोबारा फिर चालू है गुंडों की सफाई जी। माफिया लुटेर बन गए हैं आज जेल में जमाई जी। जो रोक थोड़ा बिल भइये, भ्रष्टाचारी हैं ठोकर पे। यूपी में बाबा जचता है, जंचता है बुलडोजर जी”। साथ ही अतुल ज्वाला की पिता पर बोली गई कविता की भी सब ने तारीफ की।
Mar 09 2023, 12:58