/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz होली को ले एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च Begusarai
होली को ले एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

बेगूसराय : जिले के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र में होली और शब ए बारात को लेकर प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। पुलिस प्रशासन के द्वारा कराई के साथ चौकसी बरती जा रही है। इसको लेकर सोमवार को एसडीएम बखरी अशोक कुमार गुप्ता एवं एसडीपीओ बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। 

अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण किया। होली एवं शबे बरात पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में संवेदनशील गांवों में पुलिस बल तैनात किया गया है।

गढ़पुरा थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च की अगवानी एसडीएम बकरी अशोक कुमार गुप्ता एवं एसडीपीओ चंदन कुमार खुद कर रहे थे। 

फ्लैग मार्च में बीडीओ आफताब आलम, थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद के अलावा दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

खनन माफियों ने दी मुखिया को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

बेगूसराय : जिले में फरवरी माह में परना मुखिया हत्याकांड के बाद बदमाशों के द्वारा मुखिया को लगातार टारगेट किया जा रहा है। जिले में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने एक मुखिया को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। बदमाशों से धमकी मिलने के बाद मुखिया का पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव का है। 

जहां सिहमा के मुखिया ने मटिहानी थाने में इसकी लिखित शिकायत की। सीहमा पंचायत के मुखिया बमबम सिंह को सोमवार को फोन कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस सम्बन्ध में मुखिया बमबम सिंह ने बताया कि खनन माफियाओं के द्वारा उन्हें खनन करने में बाधा पहुंचाने को लेकर धमकी दी गई है। 

बदमाशों ने मुखिया को कहा है कि 1 सप्ताह के अंदर गोली मारकर हत्या कर देंगे । इतना ही नहीं फोन करने वाले बदमाशों ने आरोप लगाते हुए कहा कि थानेदार से लेकर एसपी तक खनन करने में रूपया देता हुं। कोई कुछ नहीं कर सकता है।

मुखिया बमबम सिंह ने बताया कि फोन करने वाले बदमाशों ने अपना नाम रामदीरी का पप्पू सिंह बताया है। साथ ही उसने कहा कि जिस तरह परना पंचायत के मुखिया की दिनदहाड़े हत्या की गई। उसमें प्रशासन ने क्या कुछ कर लिया। तुम्हारी भी दिनदहाड़े हत्या कर देंगे कोई प्रशासन कुछ नहीं कर पायेगा। मुखिया ने धमकी मिलने के बाद इसकी लिखित शिकायत मटिहानी थाना में की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 

वहीं बदमाशों के द्वारा मुखिया को धमकी देने का ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें बदमाशों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूलसराय के इन गांवों में जर्जर तार से की जा रही बिजली प्रवाहित, ग्रामीणों को सता रही अनहोनी की आशंका

बेगूसराय : हर घर बिजली के तहत सरकार बिजली विहीन परिवारों के घर में नये तार पोल लगाकर बिजली पहुंचा रही है। किंतु प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आज भी दशकों पूर्व लगाया गया तार पोल जर्जर हो चुका है। उनमें से सरपट बिजली दौड़ रही है। इसके बावजूद विभाग को इस बात की तनिक भी परवाह नहीं है कि पुराना तार पोल कितना खतरनाक साबित हो सकता है।

प्रखंड के बरदाहा ग्राम के वार्ड संख्या 17 में देखने को मिला जहां जर्जर पोल के सहारे एलटी तार जमीन से महज आठ फीट ऊपर से गुजरी है। नंगी विद्युत प्रवाहित तार को दिखाते हुए हृदय नारायण महतो, चंद्रकांत महतो, अशोक महतो, श्याम सुंदर महतो, शंकर महतो आदि ने बताया कि वर्षों से अधिकारी को कहते थक चुके हैं। हाल में भी बिजली विभाग को सूचित किया लेकिन किसी प्रकार की आवश्यक पहल नहीं हुई। जिस वजह से हमलोग खौफ के साए में जी रहे हैं।

घर से बाहर निकलने पर लगता है मानो मौत सर पर मंडरा रही है। ऐसा एक दो गांव नहीं बल्कि सिहमा, छौड़ाही, एकंबा समेत अन्य गांवों में भी देखने को मिलता है, जहां एलटी तार के अलावा 11 केवी का हाईटेंशन तार लोगों के दरवाजे तथा घर के ऊपर से गुजर रही विद्युत प्रवाहित तार भारी खतरे को आमंत्रण दे रहा है।

खर्च के बावजूद धरातल पर नहीं हो रहा मेंटेनेंस का कार्य

सूत्रों की मानें तो बिजली विभाग मेंटनेंस के नाम पर हर वर्ष हजारों लाखों रूपए जर्जर तार तथा पोल को दुरुस्त करने पर खर्च करती है। लेकिन इतने खर्च के बावजूद मेंटनेंस का कार्य धरातल पर कम कागजों पर ज्यादा हो रहा है जिससे भारी घालमेल की आशंका जताई जा रही है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि हर घर बिजली के तहत सरकार निजी एजेंसियों के हाथो कॉन्ट्रैक्ट देकर हरेक गांव बस्तियों में कवरिंग तार, सीमेंट का पोल, हर पोल पर बॉक्स लगाकर सुरक्षित बिजली सभी वंचित परिवारों को पहुंचा दी है। किन्तु इसके वावजूद भी पुराने जर्जर नंगे बिजली के तार तथा लोहे के पोल सुरक्षा मानकों की दृष्टिकोण से हादसों का इंतजार कर रहा है।

अब सोचने की बात यह है कि नये तार पोल लग जाने के बाद भी यह पुराने तार पोल क्या सुरक्षा मानकों के अनुरूप ठीक हैं या जिम्मेदार उक्त पुराने तथा जर्जर तार-पोल से मेंटनेंस के नाम पर गोलमाल तो नहीं कर रहे हैं। बहरहाल ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से समूचे प्रखंड क्षेत्र में जर्जर बिजली के तार पोल का ससमय उचित रखरखाव तथा अविलंब दुरुस्त करने का अनुरोध किया है।

लिखित शिकायत करे उपभोक्ता होगा समाधान

इस संदर्भ में जानकारी लेने पर बेगूसराय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता किशोर कुमार सिंह ने कहा कि लंबी दूरी वाले तार-पोल बदलने का कार्य प्रोजेक्ट के तहत होता है।

बताया कि प्रोजेक्ट आते ही इसकी कवायद आरंभ कर दी जाएगी। जहां तक मेंटनेंस की बात है तो 10 से 50 मीटर की दूरी वाला कार्य ही इसके तहत होता है। जहां भी इस प्रकार की समस्या है, ग्रामीण इसकी जानकारी दें ताकि समस्या को दुरूस्त किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को कोई किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो और कोई क्षति नहीं पहुंचे विभाग इसके लिए तत्पर है। यहि कहीं पर कोई दिक्क्त है तो ग्रामीण या उपभोक्ता लिखित शिकायत दर्ज कराए, उसका समाधान कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिजली का अवैध उपयोग नहीं करे और समय से बिजली बिल का भुगतान करते रहें। ताकि विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करना पड़े।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति ने बच्चों के साथ मनाया होली मिलन समारोह

बेगूसराय : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होली का त्योहार वनवासी कल्याण आश्रम सह इकाई वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति ने रतनपुर स्थित सदस्य ब्यूटी कुमारी जी के घर पर मनाया।

इस दिन को यादगार बनाने हेतु हमेशा की तरह इस बार भी निहायत गरीब और जरूरतमंद बच्चे जिनके मां बाप मजदुरी करके परिवार का भरण पोषण मुश्किल से कर पाते है उन बच्चों के संग होली ढोल के थाप पर गुलाल और फूल के संग मनाई गई।

बच्चों की खुशियां फूलों की खुश्बू की तरह सारे वातावरन में फैल गई जब बहनों ने पिचकारी, टोपी, बैलून, टॉफी आदि दिया। पुआ, ठंडाई, नाश्ता पाकर बच्चो का मासूम चेहरा संतुष्टि से भर गया। उन मासूम बच्चों के चेहरे ओर सुंदर बन गया था, जब होली की गुलाल उनके गालों पर बहनों ने लगाया।

ढोल की आवाज पर तो उनके पाँव भी बहनों के साथ-साथ अपने आप थिरकने लगे ।काफी देर तक गुलाल और ढोलक की थाप पर पूरे महौल में गूंजती रही।

गरीब बच्चों को होली की खुशियां देने पंहुची पूजा अग्रवाल ,सुधा मस्करा ,प्रियंका अग्रवाल, किशोरी मिश्रा, बीना गुप्ता, निर्मला शर्मा ,चंदा शर्मा, अनुराधा अग्रवाल ,रोली अग्रवाल, आदि सभी बहनों ने उनके साथ डांस मस्ती और फूलों और गुलाल के संग होली मनाई।

अंत में सब ने राधा कृष्ण जी के भजन से पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। मौके पर पहुंची उपमेयर अनिता राय भी इस माहौल में रम गई।उन्होंने कहा होली सभी खेलते हैं पर इन गरीबो को जो खुशी आप लोगों ने दी है। वह काबिले तारिफ है।

वही समिति अध्यक्ष सरिता सुल्तानिया ने कहा कि यही खुशियां पिछले साल जेल में यतीम बच्चो को दिए और हर साल कहीं न कहीं बच्चों के संग त्योहारों की खुशियां बांट कर जो खुशी हमें मिलती है वह हमारे जीवन को तनाव रहित ही नहीं बल्कि सुकून और शांति भी देती है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, व्यापार मंडल मार्केट कॉम्प्लेक्स नंबर ०२, द्वितीय तल , बलिया, बेगूसराय में हुआ विधिवत उद्घाटन


बलिया/बेगूसराय:प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत संचालित, पूरे देश के लगभग ९००० केंद्रों पर जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है ,

इस अवसर पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, व्यापार मंडल मार्केट कॉम्प्लेक्स नंबर ०२, द्वितीय तल , बलिया , बेगूसराय में विधिवत उद्घाटन कर, क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम आयोजित किया ।

उक्त अवसर पर फ्री में शुगर , ब्लड प्रेशर की जांच एवम मुफ्त में दवा का वितरण किया गया । संचालक गौरी शंकर पोद्दार के द्वारा बताया गया की , इस परियोजना का मूल उद्देश्य है की।

दवा के अभाव में गरीब जरूरतमंदों की मृत्यु न हो, इसलिए केन्द्र की मोदी जी की सरकार ने सस्ती और अच्छी भी दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु परियोजना के सफलता और सार्थकता के लिए विभिन्न प्रयास किए गए।

आज इस केन्द्र के माध्यम से आमलोगों को बाजार मूल्य से ५० से ९० प्रतिशत सस्ती दवा मिल रही है।

विगत आठ वर्ष में लगभग २०००० करोड़ का टर्न ओवर हुआ है , जिसमें आमलोगों को ६००० करोड़ का बचत हुआ है ।

तेल टैंकर से बरामद हुआ 35 लाख का शराब, होली से पहले खपाने की थी तैयारी

बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे एक गिरोह का शराब से भरा टैंकर बरामद करने में सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि होली पहले खपाने के लिए टैंकलोरी से यह बड़ी खेप लाई गई थी, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर बरौनी रिफाइनरी थाना पुलिस ने देवना के पास से एन एच 31 किनारे से बरामद किया है। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

टैंकर के चैम्बर में रखे हुए थे 322 कार्टन

हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी। यह कार्रवाई मद्यनिषेध प्रभाग पटना से प्राप्त सूचना के आधार पर बरौनी रिफाइनरी ओपी पुलिस ने किया था। जहां थाना क्षेत्र अन्तर्गत एन एच 31 सड़क किनारे देवना चौक पर पूर्व से लावारिस खड़ी छः चक्का टैंकलोरी गाड़ी संख्या बीआर 09 एच -8353 को थाना परिसर लाया गया। जहां टैंकर की तलाशी ली गई जिसमें टैंकर के चैम्बर में रखे हुए 322 कार्टून में करीब 35 लाख रुपए मूल्य का शराब बरामद हुआ।

क्या कहते हैं एसपी

मिली जानकारी अनुसार शराब छः चक्का किरोसीन तेल की टैंकलोरी में लाई गई थी। इस शराब को अलग-अलग सिंडिकेट के शराब तस्कर के बीच बेचा जाना था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और शराब कारोबारी के मंसूबे पर रिफाइनरी ओपी पुलिस ने पानी फेर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रिफाइनरी ओपी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि टैंकलोरी से 322 कार्टून शराब बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी को भी चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस ने चालक एवं उप चालक तथा शराब कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि होली को लेकर लगातार शराब की सूचना मिल रही है। रिफाइनरी थाना पुलिस ने टैंक लोरी से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया गया है। तस्करों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

एआईएसएफ बलिया अंचल का सम्मेलन संपन्न, राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कही यह बात

बेगूसराय: नई शिक्षा नीति 2020 इस देश की शिक्षा को पूंजीपतियों हाथों में देने की और शिक्षा का सांप्रदायीकण, निजीकरण और व्यवसायीकरण को बढ़ावा देने की नीति है। इसीलिए इस नीति को देश के अंदर थोपने से पहले इस पर नाही किसी शिक्षाविदों से बातचीत किया गया,नाही किसी भी आयोग की चर्चा की गई और ना ही संसद में बहस किया गया।

उपर्युक्त बातें बलिया एआईएफएफ के अंचल सम्मेलन के मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि यह सरकार शिक्षा और रोजगार विरोधी है। जीतने से पहले बड़े-बड़े वादे किए, सभी वादों को पूरा करने में विफल रही।

जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना,शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने,बेगूसराय के कारखानों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के सवाल पर हमारा संगठन 12-13 मार्च 2023 को बिहट में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी सहित कई बड़े-बड़े छात्र नेता शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि बेगूसराय क्रांतिकारी धरती है और जब जब इस ने क्रांति की शुरुआत किया है तब तब कुछ बदलाव हुए हैं। जिला सम्मेलन शिक्षा और रोजगार की तकदीर को बदलने के लिए संकल्पबद्ध है।

मौके पर संबोधित करते हुए एआईवाईएफ के जिला सहसंयोजक मुकेश कुमार और ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रेहान ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा के सवाल पर आम छात्रों को और रोजगार के सवाल पर और युवाओं को गोलबंद होना पड़ेगा तभी शिक्षा और रोजगार के सवाल पर हम लोगों की लड़ाई आगे बढ़ सकती है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संयोजक किशोर कुमार एवं बेगूसराय जिला कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू ने संयुक्त रूप से कहा की वर्तमान समय में विश्वविद्यालय की स्थिति यह है कि हर साल हजारों हजार बच्चों के रिजल्ट पेंडिंग में जाते हैं,पढाई लिखाई होती नहीं है,कैंपस सिर्फ फॉर्म भरने और नामांकन का अड्डा बन कर रह गया है।

दूसरी तरफ नई शिक्षा नीति 2020 विश्वविद्यालयों को निजी हाथों में देने की बात करती है इसलिए इस नई शिक्षा नीति के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है।

ज्ञात हो कि आज दिनांक 06 मार्च, 2023 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बलिया का अंचल सम्मेलन आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष मोहम्मद सन्नी,उपाध्यक्ष धीरज सरोज और साजन कुमार तथा सह सचिव मोहम्मद अब्दुल्ला, और मोहम्मद महफूज एवं हिना कुमारी,कोषाध्यक्ष मोहम्मद गुलजार बने।

कार्यक्रम के दौरान डाक्टर अभिषेक कुमार,सिकंदर,हेमचंद्र भी संबोधित किये। इस दौरान अर्चना,कोमल,संगीता, सुधा, प्रीति ,राजेश,मोहीम,वाल्मीकि, विपिन इत्यादि साथी उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बाइक पर बैठे-बैठे जिंदा जला युवक : 3 माह पहले शादी में मिली बाइक से होली मनाने जा रहा था ससुराल

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक युवक बाइक के साथ जिंदा जल गया। युवक की बाइक पहले मिनी ट्रक से टकराई, इसके बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग ने युवक को भी अपनी चपेट में ले लिया। युवक बाइक पर बैठे-बैठे ही जिंदा जल गया।

हादसा बीती रात 10 बजे के करीब एनएच 28 पर हुआ। इस हादसे का वीडियो सामने आया है। जिसकी तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। युवक पूरी तरह से जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही बरौनी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पहले आग को बुझाया गया। फिर देर रात युवक के जले शव को सदर अस्पताल लाया गया। आज सुबह उसकी पहचान हुई है।

3 माह पहले हुई थी शादी, दहेज में मिली थी बाइक

मृतक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी नागों तांती के बेटे संजीत कुमार (26) के रूप में हुई है। संजीत रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर गांव में अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान जीरो माइल से पहले ओवरब्रिज के पास मिनी ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई थी। इससे पेट्रोल लीक होने लगा। जिससे बाइक में आग लग गई।

नागों तांती ने बताया कि युवक की दिसंबर 2022 में ही शादी हुई थी। शादी में ही उसे नई पल्सर बाइक मिली थी। वह गुड़गांव में रहकर मजदूरी करता था। 4 मार्च को ही घर लौटा था और 5 मार्च की शाम बाइक पर सवार होकर ससुराल के लिए निकला था।

जले नंबर प्लेट से हुई पहचान

परिजनों ने बताया कि संजीत जब देर रात तक अपने ससुराल नहीं पहुंचा तो उसकी खोज शुरू हुई। इसके बाद सुबह सोशल मीडिया ग्रुप में बाइक सवार के जिंदा जलने की खबर पढ़ी। जानकारी मिलने पर परिजन बरौनी थाना पहुंचे। बाइक के जले हुए नंबर प्लेट से उसकी पहचान हुई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जाने-माने चिकित्सक डॉ. एसके लाल को एपीआई ने लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित

बेगूसराय : ऑफ फिजिशियन द्वारा जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसके लाल को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड पोखरिया स्थित आवास पर सम्मानित किया। 

सम्मान मुख्य अतिथि व एपीआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीबी ठाकुर के हाथों डॉ एसके लाल को दिया गया। 

इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि चिकित्सा पेशा जब तक सेवा भाव से किया गया, तब तक चिकित्सक भगवान थे। लेकिन जैसे ही यह सेवा से व्यापार हो गया, तो भगवान वाला तगमा हमसे छिना गया है। 

उन्होंने कहा कि 70 फीसदी बीमारी योग, ध्यान एवं पूजा-पाठ एवं संयमित भोजन से ठीक हो सकता है। ऐसे में मरीजों से बात करें, उसके साथ समय दें और उन्हें दिनचर्या दुरूस्त करने के लिए जागरूक करें। 

कहा कि डॉ एसके लाल बेगूसराय के ही नहीं चिकित्सा जगत के लाल हैं। डॉ लाल देश प्रेम से प्रभावित होकर विदेश में मिली एसोसिएट प्रोफेसर की नौकरी को त्याग बेगूसराय में सेवा देना तय किया था। 

मौके पर एपीआई के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कमलेश तिवारी ने कहा कि डॉ एसके लाल ने आईएमए व एपीआई को मजबूत करने का काम किया है।

इस अवसर पर डॉ एस के लाल ने कहा कि महात्मा गांधी का नारा गांव की ओर चलो से प्रभावित होकर वे इंग्लैंड में नौकरी छोड़कर बेगूसराय आ गए। 

वे जिस समय सदर अस्पताल आए थे, उस समय तार के पंखा से गर्मी भगाते थे। जबकि इंग्लैंड में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध थी। कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में आज बड़ा बदलाव आया है और सुविधा भी बढ़ी है। 

समारोह की अध्यक्षता सह संचालन कर रहे एपीआई के जिला अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने कहा कि डॉ एसके लाल की लंबी उम्र को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल को इनके आवास पर रखा गया।

मौके पर आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ एके राय, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ केके सिंह, डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, सर्जन डॉ एस पंडित, डॉ सिद्धार्थ, डॉ सुमित वर्मा, डॉ रंजन कुमार चौधरी, डॉ एके गुप्ता, डॉ रामप्रवेश सिंह आदि ने डॉ एसके लाल के जीवनी पर प्रकाश डाला। 

इस मौके पर डॉ कांति मोहन सिंह, डॉ रामश्रय सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ मुरारी मोहन सिंह, डॉ धीरज कुमार, डायटिशियन सुजाता लाल सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे।

बेगूसराय नोमानुल हक की रिपोर्ट

दान में मिली जमीन पर खड़ा सिर्फ एक ढांचा : बगैर भूमि मिले नमक सत्याग्रह स्थल पर लगा उद्घाटन का बोर्ड, किसी को कुछ नहीं पता

बेगूसराय : जिले के गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल पर जमीन का अधिग्रहण किए बिना ही भवन निर्माण निगम ने प्रोजेक्ट को पूरा कर लेने‌ का बोर्ड लगा दिया है। विभाग ने प्रोजेक्ट पूरा होने का रिपोर्ट भेजते हुए उक्त स्थल पर बने श्रीकृष्ण मेमोरियल भवन के उद्घाटन का बोर्ड भी वर्ष 2017 में ही लगा दिया है। हालांकि विधिवत उद्घाटन के बारे में किसी को कुछ पता ही नहीं है। एक करोड़ 61 लाख 8 आठ हजार 798 रुपए की राशि से कार्य प्रारंभ होने की तिथि 07 मार्च 2014 जबकि कार्य समाप्ति की तिथि 06 दिसंबर 2014 का बोर्ड उक्त स्थल पर टंगा है।

यानि नौ महीने में ही ठेकेदार ने श्रीकृष्ण मेमोरियल स्थल पर भवन, स्मारक, म्यूजियम, पुस्तकालय, वाचनालय और पार्क बना दिया। बता दें कि जमीन अधिग्रहण से लेकर पूरा काम में लगभग ढ़ाई करोड़ खर्च होने थे। बता दें कि 26 दिसंबर 2013 को ही जमीन अधिग्रहण को लेकर राज्यपाल के नाम से एक अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कि 0.71 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर ली गई है।

इस तरह होना था काम

दान में मिली जमीन के अलावे कुल 71 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण होना था। नक्शे के अनुसार पूरी जमीन तीन भागों में बंटा है, एक दान की जमीन, जबकि दो जमीन का टुकड़ा अलग है जिसका अधिग्रहण किया जाना था। नक्शे के अनुसार पूरी जमीन के मध्य में श्रीकृष्ण मेमोरियल भवन बनना था। इसके बाद दोनों बगल की जमीन में पार्क, पुस्तकालय, संग्रहालय और वाचनालय बनाना था।

इसके अलावे मेमोरियल भवन का गेट पूरब की तरफ होना था। जबकि वर्तमान स्थिति यह है कि सिर्फ दान वाली जमीन पर एक कंस्ट्रक्शन खड़ा है जिसका मुख्य गेट दक्षिण की तरफ है। जो गलत है, इसके अलावे वहां पर कुछ नहीं बना है, यानी वाचनालय, पुस्तकालय और पार्क फाइल में ही कायम है। हालांकि नक्शा विभाग के अलावे किसी के पास नहीं है।

श्री बाबू की कर्मस्थली है गढ़पुरा

ज्ञात हो कि बिहार केसरी (श्रीकृष्ण सिंह) की कर्मभूमि के गौरवशाली इतिहास का प्रमाण गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल है। इस स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति कई बार आंदोलन कर चुका है। दांडी यात्रा की तर्ज पर मुंगेर से गढ़पुरा तक हर वर्ष श्री बाबू के जयंती के मौके पर समिति के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राजीव कुमार के नेतृत्व में पदयात्रा की जाती है। राजीव कुमार ने बताया कि अधिकारियों की मिलीभगत से मुख्यमंत्री तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की गलत रिपोर्ट पहुंचा दी गई है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में शिकायत मुख्यमंत्री के पास भी की है।

क्या-क्या हुआ

22 दिसंबर 2013 को मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया।

सात मार्च 2014 को ठेकेदार के अनुसार काम शुरू हुआ।

छह दिसंबर 2014 को कार्य पूरा भी हो गया।

डा. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के अवसर पर 21 अक्टूबर {2017 को इसके उद्घाटन की स्वीकृति प्राप्त कर ली।

इसके बाद एक दिन निर्माण कार्य का बोर्ड भी लगा दिया गया।

22 दिसंबर 2013 को मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

बता दें कि 22 दिसंबर 2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गढ़पुरा पहुंचकर श्री बाबू के सम्मान में उक्त निर्माण की आधारशिला रखी थी। लेकिन दस वर्ष बाद भी नमक सत्याग्रह स्थल पर एक इंच जमीन का अधिग्रहण नहीं हो सका है। वहीं ठेकेदार ने दान में मिली जमीन पर मनमाने तरीके से एक स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया है। जो मुख्यमंत्री के शिलान्यास किए गए नक्शे व डिजाइन से बिलकुल मेल नहीं खाती है। दरअसल नमक सत्याग्रह स्थल के लिए उक्त स्थल पर पहले से ही चार कट्ठा जमीन दान में मिला हुआ है। जिस नक्शे का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने वर्ष 2013 में किया था।

इस संबंध में डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि इसको लेकर पूर्व में उन्होंने बैठक कर समीक्षा भी की थी। जिसमें जमीन अधिग्रहण को लेकर चर्चा भी की गई थी। उन्होंने बताया कि जमीन अधिग्रहण अभी तक नहीं हुआ है इसलिए योजना कैसे पूरी हो सकती है। दैनिक भास्कर संवाददाता ने जब उन्हें इस बात की जानकारी दी थी बिना जमीन अधिग्रहण के ही वहां योजना पूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया गया है तो फोटो भेजने की बात कर आवश्यक पहल की बात कही।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट