सपा प्रमुख अखिलेश ने सीएम योगी का एक वीडियो शेयर कर फ्री एलपीजी सिलेंडर पर किया सवाल,बोले पैसा कहां गया ?
लखनऊ। यूपी विधानसभा में 22 फरवरी को बजट पेश किया गया था। इस बजट में बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए कई वादों को पूरा किया गया। जिसके बाद सीएम योगी ने बताया था कि सरकार होली और दीपावली पर दो मुफ्त सिलेंडर देने जा रही है। अब इसका वीडियो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शेयर किया है।
सपा प्रमुख ने कहा, "वो जो होली पर मुख्यमंत्री जी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए मुफ़्त सिलेंडर देने के लिए हज़ारों करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी उसका पैसा कहाँ गया? भाजपाइयों के झूठ से तो झूठ भी शर्मा जाता है। अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सीएम योगी योजना का एलान करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बगल में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बैठे हुए हैं।
वीडियो में सीएम योगी बोल रहे हैं, "प्रदेश के अंदर एक नई योजना हमलोग शुरू करने जा रहे हैं, वह उज्जवला योजना के लाभार्थियों को, जो प्रदेश के अंदर 1 करोड़ 74 लाख लाभार्थी हैं। उन्हें दीपावली और होली पर उज्जवला योजना का एक-एक एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहे हैं। यह व्यवस्था के लिए हमलोगों ने 3047 करोड़ 48 लाख रूपए की है। इस बजट में ये व्यवस्था की गई है।
अब मुख्यमंत्री के इस एलान पर अखिलेश यादव वीडियो शेयर कर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनावों को दौरान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में होली और दिवाली के खास मौके पर मुफ्त सिलेंडर गैस देने का वादा किया था। जिसके बाद सरकार ने इस बार के बजट में इसका एलान किया है। सीएम योगी ने बताया था कि हमने संकल्प पत्र के 132 वादों में से 110 वादों को बजट में पूरा किया है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सपा नेता अखिलेश यादव के गैस के सिलेंडर को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि पीएम मोदी की सरकार में गरीब की झोपड़ी में सिलेंडर पहुंचा तो इन लोगों को अच्छा नहीं लग रहा. पहले सिलेंडर के लिए लाइन लगती थी। कालाबाजारी होती थी।
गैस सिलेंडर सिर्फ अमीरों के घरों की शोभा बनते थे लेकिन उज्ज्वला योजना में गरीब की झोपड़ी में भी आज गैस का कनेक्शन है। हमारी सरकार ने दो सिलेंडर निशुल्क देने का फैसला लिया है। किसी को भी दिक्कत नहीं होगी।
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पश्चिम बंगाल में हो रही है। इस पर दयाशंकर सिंह ने कहा, 'अखिलेश बंगाल में जाकर क्या करेंगे पता नहीं हो सकता है ममता के साथ मिलकर बंगाल में चुनाव लड़ें। सपा की जहां से शुरुआत हुई है उत्तर प्रदेश में, वही समाप्त होने की कगार पर है।
यूपी में 2012 में मुलायम सिंह के नेतृत्व में सपा की सरकार बनी थी। विरासत के तौर पर अखिलेश को सीएम बनाया गया लेकिन वह सपा को संभाल नहीं पाए और पार्टी बिखरती चली गई। अभी तक मोदी की लहर थी अब तो सुनामी आएगी।
Mar 07 2023, 19:16