माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोग करने वाले दो ठेकेदारों के घरों को किया जमींदोज
लखनऊ। बांदा जिले में मंडल कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोग करने वाले शहर निवासी दो ठेकेदार इफ्तिखार अहमद और रफीकुस्समद के घरों के अवैध निर्माण को जमींदोज करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अफसर भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। सुबह करीब 10:47 बजे कार्रवाई शुरू हुई और दोपहर 12:50 बजे तक चली।
इस दौरान मोहल्लावासियों में हड़कंप रहा। पुलिस विभाग ने सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर शहर निवासी दो लोगों के घरों का अवैध निर्माण ढहाने संबंधी प्रेस नोट जारी किया था। इसमें दोनों पर मुख्तार अंसारी का सहयोग करने और संरक्षण देने का दावा किया गया।
सुबह 10 बजे शहर के बाबूलाल चौराह स्थित पुलिस चौकी पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, तहसील सदर एसडीएम सुरभि शर्मा, सीओ गवेंद्र पाल, कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला और कई थानों की पुलिस जुटी।
यहां से तीन बुलडोजर के साथ पूरा फोर्स मोहल्ला खांईपार निवासी ठेकेदार इफ्तिखार के घर पहुंचा। यहां पर डुग्गी पीटकर इफ्तिखार और उनके परिजनों को बाहर निकाला। सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अफसरों ने घर में घुसकर छानबीन की। इसके बाद आठ मिनट में घर का मेन गेट और उससे सट कर बनी एक दुकान जिसका शटर बंदा था, ढहा दिया। अगली कार्रवाई के लिए टीम मोहल्ला अलीगंज पहुंची। यहां पर ठेकदार रफीकुस्समद के निर्माणाधीन घर के आगे का अवैध निर्माण ढहाया गया।
Mar 07 2023, 18:05