प्रबंधक ने दिलाई जल संरक्षण की शपथ
देवरिया। भाटपाररानी कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज सभागार में भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय जल मिशन के तहत खेल व युवा मंत्रालय के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र देवरिया के संयोजकत्व "कैच दे रेन " योजना लांच की गयी। इस योजना को महाविद्यालय के सभागार में में भाजपा के वरिष्ठ नेता व संस्थान के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह , जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश चन्द्र गौड़ तथा संरक्षक डॉ पवन कुमार राय ने संयुक्त रूप से लांच किया।
इस मौके पर प्रबंधक राघवेन्द्र वीर विक्रम सिंह द्वारा उपस्थित लोगों ने छात्र/छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।शपथ समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत युवा राष्ट्र है। संपूर्ण विश्व के लिए जलसंपदा को लेकर चुनौती बना हुआ है। समय रहते यदि मानव नहीं चेता तो अगला विश्वयुद्ध जल के लिए होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने मार्च 2021 में कैच द रैन अभियान की शुरुआत की थी। जिसका उद्देश्य जल संरक्षण के लिए लोगों के सहयोग से जन जागरुकता अभियान चलाना है।
युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र विकास तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय जल मिशन के तहत शुक्रवार को वर्ष 2023,24 के लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षित करना है।जिले में जमीनी स्तर इस योजना के तहत काम किया जाता रहा है।बारिश के पानी का संरक्षण, जहाँ भी संभव हो, जैसे भी संभव हो"करने का संकल्प हम सभी लोगों ने लिया हैं। इस समारोह का समारोह का यही मकसद हैं। जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर ध्यान देने की आवश्यकता पर ज़ोर देने से युवा जल के महत्त्व को समझ सकेंगे।
जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता, जल प्रबंधन के लिये सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि भूजल स्तर में सुधार, जल संरक्षण और भंडारण करना इस समारोह का प्रमुख उद्देश्य है।प्राध्यापक डॉ पवन कुमार राय ने कहा कि जल संसाधन विकास और प्रबंधन के माध्यम से जल का संरक्षण संभव है। जल का संरकन करना, अपव्यय को रोकना, जल संरक्षण संकल्प की आधारशिला है, जिसपर चलकर हम भविष्य की गगनचुंबी इमारत खड़ा कर सकते हैं।समारोह का संचालन राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने किया।समारोह में शुभम त्रिपाठी, ऋतुराज गुप्ता ,अतुल मिश्रा, राहुल मल ,सिंहासन ,प्रोफेसर डी पी मिश्रा, प्रोफेसर के एन मिश्रा ,प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर सुधीर शुक्ला, डॉ राकेश कुमार, शिवप्रसाद, प्रवीण शाही आदि ने प्रतिभागी लिया।
Mar 07 2023, 17:41