/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png StreetBuzz होली में सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, होटल रेस्तरां बार रहेंगी बंद sarwesht1
होली में सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, होटल रेस्तरां बार रहेंगी बंद
*● सूचना भवन* *● जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह।* ---------------------------------------- *● प्रेस विज्ञप्ति संख्या:- 90/2023* ---------------------------------------- *● दिनांक:- 07.03.2023* ---------------------------------------- *● होली 2023 के अवसर पर गिरिडीह जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, होटल रेस्तरां बार सहित दिनांक- 08.03.2023 को पूर्णतया बंद रहेगी। दुकान बंदी की अवधि में मदिरा की बिक्री / वितरण पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा...* ---------------------------------------- *गिरिडीह, 07 मार्च 2023:-* झारखंड उत्पाद (झारखण्ड राज्य विवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन) नियमावली 2022 की कंडिका- 14 (i) तदनुसार उपायुक्त, गिरिडीह का ज्ञापांक- 809 / गो० दिनांक 02.03.2023 के आलोक में होली 2023 के अवसर पर गिरिडीह जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, होटल रेस्तरां बार सहित दिनांक- 08.03.2023 को पूर्णतया बंद रहेगी। दुकान बंदी की अवधि में मदिरा की बिक्री / वितरण पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। ---------------------------------------- *#टीम पीआरडी गिरिडीह।* ----------------------------------------
शौण्ड़िक (सुंडी) समाज, गिरिडीह के तत्वाधान में होली मिलन समारोह
शौण्ड़िक (सुंडी) समाज, गिरिडीह के तत्वाधान में होली मिलन समारोह शौण्ड़िक ( सुंडी) समाज, गिरिडीह के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन गिरिडीह के अम्बेडकर भवन में आज़ किया गया। इस समारोह में गिरिडीह जिला अंतर्गत शौण्ड़िक समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। जिसमें निर्वतमान विधायक श्री निर्भय शहावादी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेश साव, गिरिडीह बार एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी अधिवक्ता श्री दशरथ प्रसाद,गिरिडीह जिला मुखिया संघ अध्यक्ष श्री भागीरथ मंडल, ससारखो मुखिया श्री कमलापति मंडल, सरिया जिप प्रतिनिधि श्री हरिहर मंडल, पडरमनिया के पूर्व मुखिया श्री कैलाश मंडल, डुमरी के श्री दशरथ मंडल, खेतको के समाजसेवी श्री प्रयाग प्रसाद, श्री कार्तिक मंडल, श्री शंकर प्रसाद गुप्ता एवं लोटस वैली पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री पंकज गुप्ता आदि शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता श्री सरेश मंडल एवं संचालन श्री धिरेन्द्र मंडल ( शिक्षक) ने किया। चर्चा परिचर्चा के दौरान गिरिडीह में शौण्ड़िक छात्रावास निर्माण का प्रस्ताव दिया गया। इस प्रस्ताव को समाज के गणमान्य लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया। छात्रावास निर्माण हेतु अधिवक्ता श्री दशरथ प्रसाद जी ने गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह के समीप 14 कट्ठा जमीन देने की घोषणा की जिसका बाजार मूल्य लगभग 1.5 करोड़ है। श्री निर्भय शहावादी जी ने एक लाख, खेतको के श्री प्रयाग प्रसाद जी ने 25000/- हजार रुपए एवं श्री शंकर प्रसाद गुप्ता ने 21000/- रुपए सहयोग करने की घोषणा किए। छात्रावास के निर्माण से क्षेत्र के गरीब गुरुओं के बच्चों को गिरिडीह में रह कर पढ़ाई करने में बहुत अधिक सहयोग मिलेगा।
किराए पर मकान देने व निजी स्टाफ रखने वाले रहें सतर्क, पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी,अपराधी साइबर अपराध को देते हैं अंजाम
साइबर अपराधी किराए का मकान लेकर लोगों का एकाउंट खाली करने में लगे हुए हैं. पहले भी शहर में किराए के मकान में ठहरे अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. मकान मालिक भी किराए के लालच में बिना ठीक से पूछ-परख किए ही अपराधियों को किराए पर मकान दे देते हैं और घटना होने के बाद खुद भी मुसीबत में फंस जाते हैं. इसलिए मकान किराए पर देने से पहले किराएदार के बारे में अच्छी तरह जानकारी ले लें. पुलिस से भी उस व्यक्ति के बारे में वेरिफिकेशन जरूर कराएं. वहीं, निजी स्टाफ रखने से पहले पुलिस से उसका सत्यापन करा लें, नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं. किराए पर मकान देने से पहले पुलिस को दें सूचना धनबाद में भाड़े पर मकान देना खतरे से खाली नही है. अगर आप किसी को भाड़े पर अपना घर दे रहे हैं, तो स्थानीय थाना को पहले ही इसकी सूचना देना जरूरी है. पुलिस के सत्यापन के बाद ही मकान किराए पर दें. वर्ना अपराधी आपके घर को अपना आशियाना बनाकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
अपराधी इन घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज हत्या कांड धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या 21 मार्च 2017 की शाम यूपी के शूटर अमन सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. अपराधी कुसुम विहार में सिंफर के रिटायर्ड अधिकारी के घर में किराए पर रहते थे. रेकी के बाद नीरज सिंह, उनके निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी, चालक घलटू और समर्थक अशोक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपार्टमेंट से दर्जनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी बेकारबांध के एक अपार्टमेंट से धनबाद थाने की पुलिस ने 21 सितंबर 2021 को तेलंगाना के रहने वाले एक दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. साइबर अपराधियों ने कंपनी के नाम पर किराए में फ्लैट लिया था. गुंजन ज्वेलर्स डाका कांड धनसार थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर गुंजन ज्वेलर्स में 3 सितंबर 2022 को डकैतों ने धावा बोलकर लाखों के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे. पांच नकाबपोश डकैतों ने घटना को अंजाम दिया था. दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने जाते समय फायरिंग भी की थी. गोली अर्चित और एक सुरक्षा गार्ड को लगी थी. घटना में शामिल अपराधी धनसार निवासी किशोर कुमार सोनी के घर में किराए पर रहते थे. पुलिस की पूछताछ में मकान मालिक किशोर कुमार सोनी ने कहा था कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी. कुसुम विहार फ्लैट से गिरफ्तारी टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले अंतरप्रांतीय साइबर अपराधी गिरोह के तीन सदस्यों को साइबर थाना धनबाद की पुलिस ने 1 मार्च 2022 कुसुम विहार से गिरफ्तार किया था. उनके पास से दो लैपटॉप, 11 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, आधा दर्जन एटीएम कार्ड व एलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किया गया था. ये अपराधी बैंक खाते का केवाईसी अपडेट करने, बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखाकर लोगों को झांसे में लेते थे और उनके मोबाइल पर लिंक भेजकर उनका बैंक डिटेल लेकर ऑनलाइन शॉपिंग व अन्य माध्यमों से चंद मिनटों में उनका खाता खाली कर देते थे. पुलिस पूछताछ में उनलोगों ने साइबर ठगी की 30 से अधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकर की थी. वे कुसुम विहार में किराए के फ्लैट में रहकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस सत्यापन जरूरी
डीएसपी अमर कुमार पांडेय, डीएसपी धनबाद के डीएसपी-1 अमर कुमार पांडेय ने कहा कि यदि अपना मकान किराए पर देते हैं या किसी व्यक्ति को पर्सनल स्टाफ के रूप में रखते हैं, तो उसके बारे में पुलिस का सत्यापन जरूरी है. पुलिस हर बार शांति समितियों की बैठकों में भी इन बातों का जिक्र करती है. इसके बावजूद लोग ध्यान नहीं देते हैं और बाद में मुसीबत में पड़ जाते हैं.
धनबाद:बीसीसीएल कर्मियों को आग प्रभावित क्षेत्र से डेढ़ माह में हटाया जाएगा
भूमिगत आग प्रभावित क्षेत्र में रह रहे बीसीसीएलकर्मियों को डेढ़ माह के अंदर हटाकर सुरक्षित इलाकों में क्वार्टर आवंटित करने का निर्देश सीएमडी समीरन दत्ता ने दिया। बीसीसीएल जीएम कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक में सीएमडी महाप्रबंधक को इसके लिए डेढ़ माह का अल्टीमेटम दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि झरिया पुनर्वास पर हर महीने कोयला सचिव दो बार समीक्षा कर रहे हैं। बीसीसीएल को मंत्रालय की ओर से टास्क दिया गया है कि कंपनी पहले अपने कर्मियों को अग्नि प्रभावित क्षेत्र से हटाए। पहले चरण के सिर्फ 81 क्षेत्रों से ही लगभग 600 बीसीसीएलकर्मियों के परिवार को शिफ्ट करना है। पूरे कोयला क्षेत्र से 9000 से अधिक कर्मी हैं। हालांकि बीसीसीएल के पास जरूरत भर क्वार्टर सुरक्षित क्षेत्र में उपलब्ध है। फरवरी माह में ही बीसीसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य हासिल कर लिया है। लक्ष्य हासिल होने के बाद भी कंपनी पर कोयला उत्पादन में वृद्धि का दबाव है। बीसीसीएल को अब चालू वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया से 36 मिलियन टन का इंटरनल टार्गेट दिया गया है। इस आधार पर बीसीसीएल को शेष एक माह में प्रतिदिन 1.40 लाख टन कोयला उत्पादन करना होगा। बता दें पहले बीसीसीएल को 32 मिलियन टन का उत्पादन एवं इतना ही डिस्पैच का लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य अब भी वही है लेकिन कोल इंडिया ने इंटरनल टार्गेट देकर बीसीसीएल को 36 मिलियन टन का टास्क दिया है। 36 मिलियन टन के लिए बीसीसीएल को एक माह में तीन मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन करना होगा। सीएमडी समीरन दत्ता ने उत्पादन के साथ-साथ कोयले की गुणवत्ता पर खास जोर दिया। कहा कि बिना क्रसिंग के एक छटांक कोयला भी डिसपैच नहीं करना है।
बरनवाल सेवा समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

गिरिडीह में होली को लेकर चारों तरफ फगुआ बयार बहने लगी है। इस क्रम में विभिन्न संगठनों के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के साईं धाम मार्ग स्थित बरनवाल सेवा सदन में गुरुवार की देर शाम को बरनवाल सेवा समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम की शुरूआत समाज के सहदेव लाल एवं समिति अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने महाराजा अहिबरन के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और गुलाल अर्पित कर किया गया। समारोह में काफी संख्या में पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल हुए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल, कोषाध्यक्ष संजय कुमार बरनवाल, सुबोध बरनवाल, इंद्रजीत लाल, अजय लाल, विनय कुमार, आयुष राज, अमितेश गौरव, शंकर लाल, संदीप बरनवाल, रूपेश बरनवाल, नीरज बरनवाल, रेनू बरनवाल,सरिता बरनवाल, भाजपा नेत्री प्रो बिनीता कुमारी,पूनम बरनवाल,कविता बरनवाल आदि शामिल रहे।

ताजिकिस्तान में फंसे 18 मजदूरो की हुई सकुशल भारत वापसी
ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के 36 मजदूरो में से 18 मजदूरों की ताजिकिस्तान से सकुशल भारत वापसी हुई।सभी 18 मजदूर ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमन एयर से पिछले को मंगलवार को दिल्ली पहुंचे।अपने वतन पहुंचने पर सभी 18 मजदूरों ने दिल्ली की धरती पर सबसे पहले ईश्वर का नाम लेते हुए अपने वतन की मिट्टी को चुमा, खुलकर सांस लिए।दिल्ली से कुछ मजदूर बस और कुछ मजदूर ट्रेन से अपने-अपने घर पहुंचे। मजदूरों ने भारत वापसी होने पर केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य कर रहे गिरिडीह जिले के सिकन्दर अली समेत स्थानीय मिडिया का आभार प्रकट किया।बताते चले कि झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो,धनबाद जिले के 36 मजदूर जो बिष्णुगढ प्रखंड के खरना निवासी पंचम महतो के माध्यम से टीजीएम कंपनी में काम करने ताजिकिस्तान गये थे।जहां सभी मजदूर बुरी तरह से फंस गये थे।न ही उन्हें ठीक ढंग से खाना दिये जा रहा था न ही उन्हें वेतन दिया जा रहा था।इसी बीच मजदूरों ने पिछले 13 फरवरी को प्रवासी हित में कार्य करने वाले समाज सेवी अली को सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो शेयर कर अपनी पीड़ा को साझा करते हुए वतन वापसी में सहयोग की अपील की थी।इसके बाद केंद्र एवं राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद मजदूरों का बकाया मजदूरी का भी भुगतान कराया गया।इसके बाद 18 मजदूर की वतन वापसी करायी गयी।लौटने वाले मजदूरों में गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत तुकतुको के खिरोधर महतो,नागेश्वर चौधरी,रामदेव महतो,औरा के सुखदेव महतो,संतोष कुमार महुरी के गोवर्धन महतो,ढिबरा के जगरनाथ महतो, सरिया प्रखंड के अंतर्गत पिपराडीह के डुमरचंद महतो,डुमरी प्रखंड के अंतर्गत कुलगो के शंकर कुमार महतो,हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर के बालेश्वर महतो,नागी के महेन्द्र महतो,सारूकुदर के टुकामन महतो,नागेश्वर महतो खरना के डेगलाल महतो,महेश महतो बोकारो जिले के गोमियां प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग के नारायण महतो,बालेश्वर महतो अशोक कुमार,करतवारी के प्रकाश महतो शामिल हैं।वही दो मजदूर प्रकाश महतो एवं दिनेश महतो की वापसी पूर्व में हो चुकी हैं।जबकि अभी 16 मजदूरो का ताजिकिस्तान से वापसी होना बाकी हैं।
उप चुनाव में एनडीए की जीत पर आतिशबाजी व विजय जुलूस निकले
गिरिडीह में गुरुवार का दिन भाजपा और एनडीए के लिए खुशियों भरा रहा। तीन राज्यों समेत रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली बंपर जीत ने भाजपाईयों में एक नये उत्साह का संचार कर दिया। गुरुवार को भाजपा,आजसू और लोजपा ने जहां शहर में विजय जुलूस निकाला,वहीं ग्रामीण इलाकों में भी एनडीए गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाले।गिरिडीह में झंडा मैदान से निकले जुलूस में शामिल भाजपाई व आजसू के नेता व कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लेकर टावर चौक पहुंचे और जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर भाजपा व आजसू के नेताओं ने कहा कि रामगढ़ की जीत के बाद हेमंत सरकार के जाने की उल्टी गिनती भी शुरु हो चुकी है, क्योंकि झूठ की बुनियाद पर यह सरकार अधिक दिनों तक नहीं चलने वाली है। देश की जनता सिर्फ मोदी के बातों पर यकीन करती है और जनकल्याण की योजनाओं से जुड़ कर जनता अब मोदी सरकार पर भरोसा कर रही है। कहा कि रामगढ़ की जीत सिर्फ एक ट्रेलर है, फिल्म 2024 में देखने को मिलेगी। विजय जुलूस में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, भाजपा महिला मोर्चा की प्रर्देश मंत्री प्रो विनीता कुमारी, विनय सिंह, रंजन सिन्हा, यदुनंदन पाठक, संजीत सिंह पप्पू, नवीन सिन्हा, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज,आजसू के जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि गुड्डु यादव, आजसू महिला मोर्चा की नेत्री प्रियंका शर्मा समेत भाजपा और आजसू के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इधर डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में भाजपा एवं आजसू के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल कर एक दूसरे को गुलाल कर जीत की बधाई दी साथ ही जमकर आतीशबाजी की।आईबीपी मोड़ से निकला विजय जुलूस वनांचल चौक,बेरमो मोड़,बस स्टैण्ड, इसरी चौक होते हुए पारसनाथ रेलवे स्टेशन तक गया।जुलूस में शामिल एनडीए दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा जीत की खुशी में नारेबाजी की गई। जबकि वक्ताओं ने कहा कि यह तो एक झांकी है, 2024 का पिक्चर तो अभी बाकी है।कार्यकर्ताओं का उत्साह इतना हाई था कि लग रहा था कि होली व दीवाली एकसाथ आ गया है।इस दौरान भाजपा नेता प्रशांत जयसवाल,जीवाधन महतो,कृष्णकांत शर्मा जिप सदस्य प्रदीप मंडल, जिप सदस्य बैजनाथ महतो, आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार, जदयू नेता डुमरचन्द महतो, आजसू नेता सतीश महतो,जागेश्वर महतो, ,महेश वर्मा,शंभूनाथ महतो,अशोक यादव, फलजीत महतो भाजपा के दीपक श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
गिरिडीह के गावां में मिला एक व्यक्ति का शव
गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवा-सतगांवा मार्ग पर चिहुटिया गांव के पास एक शव पड़ा मिला। गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर गांवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान गांवा के ही ककमारी गांव निवासी महेश वर्मा के रुप में की गई। जानकारी मिलने के बाद मृतक महेश की पत्नी शरबती देवी और बेटा प्रवीण कुमार समेत कई ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और महेश का शव देखते ही बेसुध हो गए। पुलिस भी फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई कि महेश की हत्या हुई है या दुर्घटना। हालांकि मृतक के शरीर में चोट लगे होने की बात सामने आई है। वहीं द दूसरी तरफ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई।
उप चुनाव में एनडीए की जीत पर आतिशबाजी व विजय जुलूस निकले
गुरुवार का दिन भाजपा और एनडीए के लिए खुशियों भरा रहा। तीन राज्यों समेत रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली बंपर जीत ने भाजपाईयों में एक नये उत्साह का संचार कर दिया। गुरुवार को भाजपा,आजसू और लोजपा ने जहां शहर में विजय जुलूस निकाला,वहीं ग्रामीण इलाकों में भी एनडीए गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाले।गिरिडीह में झंडा मैदान से निकले जुलूस में शामिल भाजपाई व आजसू के नेता व कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लेकर टावर चौक पहुंचे और जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर भाजपा व आजसू के नेताओं ने कहा कि रामगढ़ की जीत के बाद हेमंत सरकार के जाने की उल्टी गिनती भी शुरु हो चुकी है, क्योंकि झूठ की बुनियाद पर यह सरकार अधिक दिनों तक नहीं चलने वाली है। देश की जनता सिर्फ मोदी के बातों पर यकीन करती है और जनकल्याण की योजनाओं से जुड़ कर जनता अब मोदी सरकार पर भरोसा कर रही है। कहा कि रामगढ़ की जीत सिर्फ एक ट्रेलर है, फिल्म 2024 में देखने को मिलेगी। विजय जुलूस में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, भाजपा महिला मोर्चा की प्रर्देश मंत्री प्रो विनीता कुमारी, विनय सिंह, रंजन सिन्हा, यदुनंदन पाठक, संजीत सिंह पप्पू, नवीन सिन्हा, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज,आजसू के जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि गुड्डु यादव, आजसू महिला मोर्चा की नेत्री प्रियंका शर्मा समेत भाजपा और आजसू के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इधर डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में भाजपा एवं आजसू के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल कर एक दूसरे को गुलाल कर जीत की बधाई दी साथ ही जमकर आतीशबाजी की।आईबीपी मोड़ से निकला विजय जुलूस वनांचल चौक,बेरमो मोड़,बस स्टैण्ड, इसरी चौक होते हुए पारसनाथ रेलवे स्टेशन तक गया।जुलूस में शामिल एनडीए दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा जीत की खुशी में नारेबाजी की गई। जबकि वक्ताओं ने कहा कि यह तो एक झांकी है, 2024 का पिक्चर तो अभी बाकी है।कार्यकर्ताओं का उत्साह इतना हाई था कि लग रहा था कि होली व दीवाली एकसाथ आ गए हैं।इस दौरान भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल,जीवाधन महतो,कृष्णकांत शर्मा जिप सदस्य प्रदीप मंडल, जिप सदस्य बैजनाथ महतो, आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार, जदयू नेता डुमरचन्द महतो, आजसू नेता सतीश महतो,जागेश्वर महतो, ,महेश वर्मा,शंभूनाथ महतो,अशोक यादव, फलजीत महतो भाजपा के दीपक श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वाहनों के नंबर बदल बदल कर किए जा रहे हैं बालू, कोयला व अन्य खनिज के परिवहन
कोयलांचल में मोटरसाइकिल, स्कूटर और कार से बालू ढुलाई का खुलासा हो चुका है. यह खुलासा माफिया उन्मूलन अभियान के दौरान हुआ था. लेकिन फिलहाल तरीका बदलकर इसी इसी तरह का काम किया जा रहा है, और चोरी के कोयले की ढुलाई में वाहनों के नंबर बदल दिए जा रहे हैं. कोयला चोरी और अवैध उत्खनन ही नहीं, ट्रांसपोर्टिंग में लगी कंपनियां दोनों हाथों से कोयलांचल को कर रही हैं खोखला, जानिए इस खेल की असलियत धनबाद कोयलांचल में मोटरसाइकिल, स्कूटर और कार से बालू ढुलाई का खुलासा हो चुका है. यह खुलासा माफिया उन्मूलन अभियान के दौरान हुआ था. लेकिन फिलहाल तरीका बदलकर इसी तरह का काम किया जा रहा है, और चोरी के कोयले की ढुलाई में वाहनों के नंबर बदल दिए जा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ है. बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र में ब्लैक लिस्टेड हाईवा पर दूसरे वाहन का नंबर लगाकर कोयले की ढुलाई की जा रही थी. यह कोयला भी दो नंबरी बताया जाता है. हो सकता है यह नंबर भी फर्जी हो या किसी बाइक या स्कूटी की हो. मंगलवार को यह मामला तब लोगों के सामने आया, जब कोयला भवन मुख्यालय के सिक्योरिटी जीएम के नेतृत्व में विश्वकर्मा परियोजना और गोधर 15 नंबर चेक पोस्ट के पास छापेमारी की गई. इस दौरान दो हाईवा पकड़े गए. पकड़ में आने के साथ ही चालक फरार हो गए. इन दोनों हाईवा को बीसीसीएल ने कोयला चोरी के मामले में ब्लैक लिस्ट कर दिया था, बावजूद विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में नंबर बदलकर इन वाहनों को चलाया जा रहा था. पकड़ाये दोनों हाईवा को केंदुआडीह थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. बात इतनी सी नहीं है, वाहन जब थाने के बाहर खड़े थे तो बाइक पर सवार पहुंचे युवकों ने दोनों हाईवा पर ओरिजिनल नंबर लगा दिया और पहले के नंबर को हटा लिया. नकली नंबर प्लेट किया गया था पेस्ट प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि देखने से ही प्रतीत होता है कि नंबर प्लेट पेस्ट किया गया है. 2 माह पूर्व सीआईएसएफ ने पुटकी और अलकुसा में कोयला लदे दो हाईवा को पकड़ा था. चोरी का कोयला ढोने का आरोप था .उसके बाद दोनों हाईवा को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था. लेकिन ट्रांसपोर्टर ने चालाकी दिखाई और दूसरा नंबर प्लेट लगाकर हाईवा को काम में लगा दिया. अब यहीं से बीसीसीएल अधिकारियों के साठगांठ का भी गांठ खुलता है. जिस नंबर से दोनों हाईवा का परिचालन हो रहा था ,वह किस वाहन का नंबर है, इसकी जांच किए बिना ही बीसीसीएल प्रबंधन ने उस नंबर को कैसे पास कर दिया. एक ऐसा मामला है जिस को आधार बनाकर अगर बीसीसीएल उच्च प्रबंधन, सचमुच चाहता है कि कोयला चोरी बंद हो जाए तो जांच करा दे, तो कम से कम बीसीसीएल के अधिकारियों की सांठगांठ से जो कोयला चोरी हो रही है, वह रुक सकती है और ऐसे दागी अधिकारी सलाखों के पीछे जा सकते हैं .वैसे मंगलवार का दिन कोयला चोरी पर चर्चा का दिन रहा. दिल्ली से लेकर रांची तक कोयलांचल की गूंज रही. मंगलवार को दिल्ली में कोयला खान और इस्पात संबंधी संसद की स्थाई समिति की बैठक में झारखंड सहित धनबाद में बड़े पैमाने पर हो रही कोयला चोरी वअवैध खनन का मुद्दा मजबूती से उठा. धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ,राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और चतरा सांसद सुनील सिंह ने कोयला चोरी व अवैध खनन का मुद्दा जोर शोर से उठाते हुए इस पर तुरंत अंकुश लगाने की मांग की. नेताओं ने कहा कि झारखंड में संचालित कोल इंडिया की सहायक कंपनियां बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल में अवैध खनन के साथ-साथ ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी हो रही है. इधर, रांची में मंगलवार को निरसा से भाजपा के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता कोयला चोरी का मामला उठाया. इसको लेकर विधायक ने सदन के बाहर धरना भी दिया. उनका आरोप था कि सरकार के संरक्षण में कोयला चोरी और अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है. हल्ला तो धनबाद से लेकर रांची और रांची से लेकर दिल्ली तक हो रहा है. लेकिन कोयला चोरी थम नहीं रहा है.