*राबड़ी देवी से सीबीआई के पूछताछ पर भड़के डिप्टी सीएम तेजस्वी, कही यह बड़ी बात
डेस्क : रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में एकबार फिर सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर दस्तक दी। सीबीआई की टीम सोमवार सुबह 10 बजे 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंच गई। दो गाड़ियों पर बिहार और दिल्ली सीबीआई के नौ अधिकारी पहुंचे। सीबीआई की टीम ने बंद कमरे में राबड़ी देवी से पूछताछ की।
इधर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर पूर्व के मामले में सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
सोमवार को विधान परिषद के परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि यह सिलसिला 2024 लोकसभा चुनाव तक चलेगा। लेकिन, जब कोई गलती ही नहीं की गई है, तो इसकी चिंता क्यों करनी है?
उन्होंने कहा कि पहले भी हमने सीबीआई से कहा था कि हर महीने आपलोग क्यों यहां आने की तकलीफ करते हैं। घर में ही आपलोग दफ्तर खोल लीजिए। यहां बार-बार आना पड़ता है, जिससे जनता का पैसा खर्च होता है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग शुरुआत से ही जांच मामले में सीबीआई को पूरा सहयोग किया है। लालू जी रेल मंत्री थे तो 90 हजार करोड़ का मुनाफा रेलवे को दिलवाया था। केंद्र का कोई मंत्री हो, प्रधामनंत्री हो या मुख्यमंत्री, वह किसी को नौकरी दे ही नहीं सकता है। नौकरी की एक प्रक्रिया है, जिसका अनुपालन करना पड़ता है। मंत्री के हस्ताक्षर करने से किसी को नौकरी नहीं मिलती है। इस मामले में घोटाला किस बात की? रेल मंत्रालय ने भी इसे घोटाला नहीं माना है।
उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा को आईना दिखाने की कोशिश करता है, उसे विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जाता है। वहीं, जब कोई भाजपा में शामिल हो जाता है तो वह हरिशचंद्र बन जाता है।
Mar 07 2023, 12:20