बीडीओं एवं बीपीआरओ के साथ सरपंच संघ को हुई बैठक, प्रशिक्षण प्रभार और भत्ता का किया मांग
गया/डोभी। डोभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा एवम पंचायत राज पदाधिकारी अमितेश कुमार के साथ सोमवार को सरपंच संघ की बैठक प्रखंड के सभागार में हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार ने किया।
बैठक में सरपंचों के द्वारा अधिकारी के सामने बताया गया की ग्राम कचहरी बजौरा, खरांटी और नीमा में निर्वाचन के बाद से अभी तक पूर्व के सरपंच के द्वारा प्रभार नही दिया गया है वही कुशा बीजा, घोड़ाघाट, बारी, पचरतन, अंगरा पंचायत में आंशिक प्रभार दिया गया है। पंचायती राज व्यवस्था के तहत आज तक पंच, सरपंच, उप सरपंच का प्रशिक्षण नही दिया गया जिससे इनलोग अपने कार्यों के बारे में पूरी जानकारी नहीं रख पा रहे है।
निर्वाचन के बाद से अभी तक भत्ता भी नही दिया गया है जिसे अविलंब दिलवाने का कार्य किया जाए। पंचायत सरकार भवन कुशा बीजा का भवन जीर्ण शीर्ण है जिसका मरम्मती करना जरूरी है। पंचायत खरांटी, पचरतन में सरकारी भवन नही होने से खुले आसमान में कार्य किया जाता है। जिस पंचायत में कचहरी सचिव और न्याय मित्र नहीं है उसे बहाल किया जाए। बैठक के बाद प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने सरपंच संघ के सभी निर्णय को जिला पंचायत राज को भेजा जायेगा।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Mar 06 2023, 17:54