/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png StreetBuzz *मिलजुल कर प्रेम व सद्भाव के साथ मनाये त्योहार:डीएम* Deoria
*मिलजुल कर प्रेम व सद्भाव के साथ मनाये त्योहार:डीएम*



देवरिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज आगामी होली पर्व के दृष्टिगत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी आज अपराह्न मालवीय रोड स्थित होलिका दहन स्थल पहुँचे। उन्होंने होलिका दहन कमेटी के सदस्यों से बात कर आवश्यक जानकारी ली। जिलाधिकारी ने होलिका दहन में किसी भी तरह के केमिकल अथवा टायर-ट्यूब का प्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि दुर्घटनारहित होलिका दहन प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने रामेश्वर लाल चौराहा पर मारवाड़ी समाज द्वारा स्थापित होलिका स्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने समस्त होलिका दहन स्थलों पर साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि होली प्रेम और उल्लास का पर्व है। सभी जनपदवासी मिलजुल कर इसे मनाये। होली खेलते समय सुरक्षा संबन्धी सभी एहतियात बरते। केमिकल रंगों का प्रयोग बिल्कुल न करें। रंग खेलते समय लोगों की भावनाओं का पूरा सम्मान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि होली के दृष्टिगत समस्त संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

5-5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं, जो होली के दिन पूरे जनपद में भ्रमणशील रहेंगे। प्रशासन होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ रोहित सिंह समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

*डीएम एवं एसपी ने किया शब-ए-बारात के दृष्टिगत कब्रिस्तान का निरीक्षण*

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज अपराहन सिविल लाइंस रोड स्थित अंजुमन-ए-इस्लामिया कब्रिस्तान का निरीक्षण कर शब-ए-बारात के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया जिलाधिकारी ने कहा कि शब-ए-बारात की रात को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़ने आते हैं। उन्होंने कब्रिस्तान की साफ-सफाई, चूना छिड़काव एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

*सीडीओ ने की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनार्न्तगत मॉडल ग्राम पंचायत बनाये जाने हेतु समीक्षा*


देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनार्न्तगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में मॉडल ग्राम पंचायत बनाये जाने हेतु चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा विकास भवन स्थित गाँधी सभागार में की गयी।

समीक्षा बैठक में सहायक विकास अधिकारी (पं०), जिला कन्सल्टेन्ट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में विकास खण्ड - भागलपुर में चयनित मॉडल ग्राम पंचायत - भागलपुर में प्रगति अत्यन्त खराब मिली। इस ग्राम के सचिव राजेश कुमार को ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी न होने के कारण इन्हें इस ग्राम पंचायत से हताये जाने का निर्देश दिया गया।

विकास खण्ड - बनकटा में चयनित मॉडल ग्राम पंचायत-अहिरौली बघेल के सचिव बृहस्पति शुक्ला एवं पिपरा उत्तर पट्टी के सचिव सुरेश प्रसाद जायसवाल बिना सूचना के अनुपस्थित थे जिस कारण इन दोनों ग्राम सचिवों का मार्च माह का वेतन बाधित करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 हेतु चयनित ग्राम पंचायतो में निर्माण एवं भुगतान में सबसे खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत वाले विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पं0), के विरूद्ध शासन में पत्र प्रेषित करने की चेतावनी दी गयी। कार्य की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी, यह निर्देश दिये गये कि कार्य की गति बढ़ाकर माह मार्च, 2023 में पूर्ण किये जाए।

संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में खुले रहेगें सम्बन्धित कार्यालय: डीएम


देवरिया । राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० लखनऊ के अधिसूचना में दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) जितेन्द्र प्रताप सिंह निर्देश दिया है कि जनपद की समस्त नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायत की निर्वाचक नामावलियों का निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जायेगा।

निर्धारित समय सारणी के विवरण में उन्होंने बताया है कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन की तिथि 10 मार्च, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की तिथि 11 से 17 मार्च, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 मार्च तक किया जाएगा, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची-1 में समाहित करने की तिथि 23 से 31 मार्च तथा अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन की तिथि 01 अप्रैल निर्धारित है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त सम्बन्धित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जायेगा। मतदाता अपना सम्मिलित किए जाने हेतु 11 मार्च से 17 मार्च तक की अवधि में आयोग की वेबसाईट sec.up.nic.in पर ऑन लाइन आवेदन भी कर सकते हैं। निर्धारित अवधि में यदि मतदाता सूची में अंकित कोई मतदाता सामान्यतः जिस वार्ड का निवासी है, उसका नाम उस वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित न होकर किसी अन्य वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित हो गया है, तो उसके नाम को उससे सम्बन्धित वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण एवं प्रकाशन वर्ष 2023 में हो रहा है, ऐसे अर्ह नागरिक जो 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए है, उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु दावा प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे निर्वाचकों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु प्राप्त दावों को स्वीकार करते हुए निर्वाचक नामावली में नियमानुसार सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

नगरीय निकाय की निर्वाचक नामावली तैयार कराकर उनके निर्वाचनों का अधीक्षण, निर्देशन एवं नियन्त्रण करना आयोग का संवैधानिक दायित्व है। उपर्युक्त समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में समय सीमा बढ़ायी नहीं जायेगी। निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें, तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायी जायेगी।

दस सालों से गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाकर संवार रहे हैं भविष्य


देवरिया। हमारी आंखों के सामने वंचित वर्ग के बच्चों की कई तस्वीरें हैं, जिनमें बच्चे को बाल मजदूरी करते हुए दिखते है। आर्थिक समस्याओं से जूझते बच्चे अपनी पारिवारिक स्थिति से जीत नहीं पाते और पढ़ाई छोड़कर काम करने में जुट जाते हैं।ऐसे दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के गरीब, वंचित वर्ग के बच्चों के लिए सदासिवन प.पुलिक्कल शिक्षक मसीहा साबित हो रहे है, शिक्षकों के लिए कहा जाता है कि ‘शिक्षक स्वयं जलकर बच्चों का जीवन शिक्षा से रौशन करता है।’ सदासिवन प.पुलिक्कल ने इस बात को सही साबित कर दिखाया है। उन्होंने शुरुआत में 50 बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने की पहल की और आज ये कारवां बढ़ता जा रहा है देवरिया के रामगुलाम टोला स्थिति नव ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सालों से गरीब बच्चों को पढ़ाने में जुटे हुए हैं ।

बच्चों का भविष्य संवार रहे सदासिवन प.पुलिक्कल

इन बच्चों को शिक्षित कर उनका भविष्य संवार कर वह इन्हें एक बेहतर जिंदगी देना चाहते हैं. खुद पेशे से एक प्राइवेट शिक्षक हैं और शिक्षा देने के अपने उद्देश्य को उन्होंने पूरा करने के लिए ऐसा सराहनीय कदम उठाया है उनकी इस पहल की शुरुआत से लेकर अब तक के सफर के बारे में जानते है।सदासिवन प.पुलिक्कल बताते हैं कि उनका बचपन से शिक्षक बनने का सपना था. जिसके चलते पढ़ाई के बाद उन्होंने टीचिंग को ही अपने प्रोफेसन के रूप में चुना. वह मैथ्स के टीचर बन गए. एक दिन के बारे में याद करते हुए बताते हैं कि पत्नी के साथ किसी होटल में खाना खाने गए थे. बाहर निकलते समय उन्हें होटल के पीछे से कुछ बच्चों की आवाज आ रही थी यह वो जगह थी जहां होटल का वेस्ट रखा जाता था, वहां उन्होंने देखा कि आवारा पशुओं के बीच कुछ बच्चे वेस्ट में से खाना तलाश रहे थे इस दृश्य ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था उसी दिन से इन्होंने प्रण लिया और यह कारवां शुरू कर दिया।

सदासिवन प.पुलिक्कल और बताते है की कुछ बच्चे आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते स्कूल छोड़ देते हैं. ऐसे में उन गरीब बच्चों की मदद करने के लिए फ्री में उन्हें पढ़ाने का विचार आया. लेकिन मैं आर्थिक रूप से इतना मजबूत नहीं था की एकदम से 40 से 50 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा पाऊं. इसलिए सदासिवन प.पुलिक्कल ने खुद अपना एक छोटा सा स्कूल खोल बच्चो को शिक्षा देना शुरू किया और आज उनकी मेहनत रंग लाई है और गरीब बच्चो का जीवन सुधर रहा है।

अपने पैसे से गरीब बच्चों को निशुल्क देते है कांपी पेनध्

सदासिवन प.पुलिक्कल बताते है आज मैने एक खुद का स्कूल खोल रखा जिसका नाम उन्होंने नवज्योति पब्लिक स्कूल रखा है और आज 40 से 50 गरीब बच्चो को पढ़ाई के लिए उपयोग में आने वाली चीजें जैसे – किताबें, कॉपी, पेन, पेंसिल आदि पर खर्च खुद देते है।सदासिवन प.पुलिक्कल का मानना है की देश और दुनिया का हर बच्चा जो भले किसी भी वर्ग का हो उसे शिक्षा जरूर मिलनी चाहिए। समाज में व्याप्त कई सारी बुराइयों का कारण अशिक्षा है, जिसकी वजह से कई सारी बुराइयां हमारे बीच में फैली हुई हैं। गरीब या वंचित वर्ग के बच्चे आर्थिक कमजोरी के कारण पढ़ नहीं पाते और पैसे कमाने के लालच में कई गलत काम करते हैं. कोई नशाखोरी में फंसकर रह जाता हैं, तो कोई पन्नी बीनकर अपना पेट पालता है। इन बच्चों को भी अच्छा जीवन जीने का अधिकार है. ऐसे में उन बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सबको मिलकर पहल करनी चाहिए जितना हो सके ऐसे गरीब वर्ग के बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए. जिससे की पढ़कर खुद को और परिवार को एक बेहतर जीवन दे सकें।

अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

 देवरिया । जिले से है जहां सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के चलते कोर्ट के आदेश पर आज जिला प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ बुलडोजर से मकान को गिरा दिया

आपको बता दें कि सदर तहसील के मुजहाना घाट गांव में जिला प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ग्राम समाज की हरिजन बस्ती में

रामसवारी गुप्ता ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनवाया था । जहां हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर लगाकर मकान को ध्वस्त करवा दिया । 

वही प्रशासन ने कानपुर देहात की घटना को देखते ऐतिहात के तौर पर पीएसी,स्थानीय पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर मंगवा ली थी जिससे कोई बड़ी घटना न हो जाय । 

वहीं दूसरा मामला जिला मुख्यालय के इंडस्ट्री एरिया में कई व्यवसायियों ने अवैध रूप से सड़क पर और खाली जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था । 

जिसके बाद हाइकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर लगाकर उसे ध्वस्त करा दिया कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन के कई अफसर के अलावा सैकड़ों पुलिसकर्मी,पीएसी और राजस्व कर्मी मौजूद रहे ।

प्रबंधक ने दिलाई जल संरक्षण की शपथ

देवरिया। भाटपाररानी कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज सभागार में भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय जल मिशन के तहत खेल व युवा मंत्रालय के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र देवरिया के संयोजकत्व "कैच दे रेन " योजना लांच की गयी। इस योजना को महाविद्यालय के सभागार में में भाजपा के वरिष्ठ नेता व संस्थान के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह , जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश चन्द्र गौड़ तथा संरक्षक डॉ पवन कुमार राय ने संयुक्त रूप से लांच किया।

 इस मौके पर प्रबंधक राघवेन्द्र वीर विक्रम सिंह द्वारा उपस्थित लोगों ने छात्र/छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।शपथ समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत युवा राष्ट्र है। संपूर्ण विश्व के लिए जलसंपदा को लेकर चुनौती बना हुआ है। समय रहते यदि मानव नहीं चेता तो अगला विश्वयुद्ध जल के लिए होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने मार्च 2021 में कैच द रैन अभियान की शुरुआत की थी। जिसका उद्देश्य जल संरक्षण के लिए लोगों के सहयोग से जन जागरुकता अभियान चलाना है।

   

युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र विकास तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय जल मिशन के तहत शुक्रवार को वर्ष 2023,24 के लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षित करना है।जिले में जमीनी स्तर इस योजना के तहत काम किया जाता रहा है।बारिश के पानी का संरक्षण, जहाँ भी संभव हो, जैसे भी संभव हो"करने का संकल्प हम सभी लोगों ने लिया हैं। इस समारोह का समारोह का यही मकसद हैं। जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर ध्यान देने की आवश्यकता पर ज़ोर देने से युवा जल के महत्त्व को समझ सकेंगे। 

जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता, जल प्रबंधन के लिये सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि भूजल स्तर में सुधार, जल संरक्षण और भंडारण करना इस समारोह का प्रमुख उद्देश्य है।प्राध्यापक डॉ पवन कुमार राय ने कहा कि जल संसाधन विकास और प्रबंधन के माध्यम से जल का संरक्षण संभव है। जल का संरकन करना, अपव्यय को रोकना, जल संरक्षण संकल्प की आधारशिला है, जिसपर चलकर हम भविष्य की गगनचुंबी इमारत खड़ा कर सकते हैं।समारोह का संचालन राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने किया।समारोह में शुभम त्रिपाठी, ऋतुराज गुप्ता ,अतुल मिश्रा, राहुल मल ,सिंहासन ,प्रोफेसर डी पी मिश्रा, प्रोफेसर के एन मिश्रा ,प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर सुधीर शुक्ला, डॉ राकेश कुमार, शिवप्रसाद, प्रवीण शाही आदि ने प्रतिभागी लिया।

सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में माकपा का प्रदर्शन


देवरिया: एक दिन पूर्व भाटपार रानी रेलवे स्टेशन परिसर के समीप स्थित एक होटल में एक युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर से होकर नगर में रैली निकाल प्रदर्शन किया।इस दौरान नेता तहसील पहुंचे और अंत में अपनी मांगों का एक पत्रक उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिती में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा को सौंपा ।

मंगलवार की दोपहर माकपा नेता व कार्यकर्ता घटनास्थल भाटपार रानी सुबह लगभग 11 बजे के करीब रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। जहां सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में उनका कहना है कि गैंगरेप की एक घटना जो दिल्ली के एक युवती के साथ भाटपार रानी रेलवे स्टेशन परिसर के एक होटल में हुई।जो सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस घटना के बाद लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

सामूहिक दुष्कर्म के इस घटना की जज के देखरेख में जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। दिल्ली से आ रहे युवती के साथ युवक को भी गिरफ्तार किया जाए। महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए। भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। यहां जीआरपी व आरपीएफ पुलिस सहित स्थानीय पुलिस का भी पिकेट बनाया जाए। पीड़िता को मुवावजा दिया जाए। स्टेशन के आसपास मौजूद रह रहे शराबियों व गजेड़ियो पर कार्रवाई की जाए।

यात्रियों के लिए एक पुलिस हेल्प लाईन की भी व्यवस्था की जाए व जल्द से जल्द ट्रेनों का भी ठहराव किया जाए।इस दौरान माकपा नेता साधुशरण चौरसिया,चंद्रभान यादव,छोटेलाल,नथुनी,सतीश, रामनिवास,जयप्रकाश कुशवाहा, पहवारी,रामनरेश,वंश बहादुर,चंद्रेश,विपिन,सुकेश यादव, कुसुम देवी,राजकुमारी,शारदा,सुभावती आदि नेतागण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज भाटपाररानी तहसील स्थित फुलवरिया में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आज पूर्वाह्न कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन जिसमें पूर्णकालिक शिक्षिका विशाखा बरनवाल, मुख्य रसोइया शेरुन नेशा, व सहायक रसोइया विनीता श्रीवास्तव अनुपस्थित मिली। बताया गया कि उपर्युक्त सभी विगत कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं और जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में इन सभी को सेवा समाप्ति की नोटिस दी जा चुकी है। शीघ्र ही निर्धारित प्रक्रिया को पूरा कर सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

प्रभारी वार्डन रानी दीक्षित ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से विद्यालय में विगत तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। विद्यालय में जनरेटर के माध्यम से वैकल्पिक विद्युत की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से की जा चुकी है, फिर भी विद्युत विभाग द्वारा इसे ठीक नहीं किया जा रहा। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को कड़ी फटकार लगाई और उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश का तुरंत असर हुआ और महज दो घण्टे के भीतर ट्रांसफॉर्मर बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।

जिलाधिकारी ने कक्षा छह की छात्राओं से संवाद किया और शिक्षा, भोजन की गुणवत्ता आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। कुछ छात्राओं ने अत्यंत मासूमियत भरे अंदाज में शैक्षणिक टूर करने की इच्छा जाहिर की। जिलाधिकारी ने प्रभारी वार्डन को शीघ्र ही समस्त छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कुल 100 नामांकित छात्राओं में से 71 मौजूद थी। भोजन साप्ताहिक मैन्यू के अनुसार सोमवार को अरहर की दाल, रोटी, सब्जी सलाद व चावल बना था। विद्यालय की सभी छात्राएं निर्धारित ड्रेस में उपस्थित मिली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के माध्यम से समाज के सर्वाधिक गरीब वर्ग की बच्चियों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे निजी स्कूलों पर निर्भरता कम होगी।

जिलाधिकारी ने किया और निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने 1.76 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण किया। परियोजना का निर्माण उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि छात्रावास का निर्माण मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को भाटपाररानी में आयोजित होगा संपूर्ण समाधान दिवस


देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को जनपद के समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी भाटपाररानी में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी देवरिया सदर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), सलेमपुर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रुद्रपुर तथा मुख्य राजस्व अधिकारी बरहज तहसील में जन समस्याओं का निराकरण करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

शनिवार को महाशिवरात्रि का सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से आगामी कार्यदिवस सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में जन समस्याओं की सुनवाई के लिए उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैंप का आयोजन मेडिकल कॉलेज नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि सोमवार को दिव्यांगजनों का प्रमाणपत्र बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन मेडिकल कॉलेज नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को साप्ताहिक शेड्यूल के तहत मेडिकल बोर्ड जिला अस्पताल में उपलब्ध रहता है।

जहाँ बड़ी तादाद में लोग दिव्यांगता प्रमाणपत्र हेतु परीक्षण कराने के लिए आते हैं। इस वजह से सोमवार को मेडिकल बोर्ड की उपलब्धता भाटपाररानी तहसील में नहीं रहेगी। उन्होंने दिव्यांगजनों से सोमवार को जिला अस्पताल में आयोजित होने वाले विशेष कैंप का लाभ उठाने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले आगामी संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनों हेतु विशेष कैंप का आयोजन पूर्ववत जारी रहेगा।

बिहार से दिल्ली जा रही युवती के साथ देवरिया में सामूहिक दुष्कर्म, हालत गंभीर, दो आरोपी गिरफ्तार


देवरिया । जिले के भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। भाटपार रानी पुलिस ने युवती को अर्द्ध बेहोशी की हालत में देख पीएचसी भाटपार रानी में प्राथमिक उपचार के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां ऑपरेशन किया गया। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर युवती के हालत के बारे में जानकारी ली। प्रधानाचार्य को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।

पुलिस के मुताबिक, बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया ) जिले की रहने वाली युवती का परिवार नई दिल्ली के मयूर विहार कॉलोनी में रहता है। वह अपने पुरुष दोस्त के साथ किसी ट्रेन से दिल्ली से बिहार जा रही थी। अनबन होने पर वह भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात ट्रेन से उतर गई। रात होने के कारण वह ठहरने के लिए भटक रही थी। तभी भाटपार रानी क्षेत्र के बेलपार का दीपक और बड़कागांव का रोहित मिल गए । दोनों ने युवती को रेलवे स्टेशन के समीप ढाबे पर सोने के लिए भेजा। रात में मौका देख कर दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद युवती की हालत बिगड़ गई।

वह किसी तरह भाटपाररानी रेलवे स्टेशन केमहर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में गंभीरावस्था में पीड़िता को भोर में पांच बजे भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक थी । रक्तस्राव व जख्म बनने के कारण बेहोशी की हालत में थी। दो डॉक्टरों की टीम ने एक घंटे तक आपरेशन किया। इस दौरान दो यूनिट खून भी चढ़ाया गया। पीड़िता की हालत सामान्य है। वह खतरे से बाहर है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश बरनवाल, सीएमएस डॉ. एच के मिश्र, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता कपूर आदि मौजूद रहीं।