/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :झाड़ियों में लगी आग ने दो हाईवा को लिया अपनी चपेट में, दोनों हाईवा जलकर हुए खाक . saraikela
सरायकेला :झाड़ियों में लगी आग ने दो हाईवा को लिया अपनी चपेट में, दोनों हाईवा जलकर हुए खाक .

सरायकेला : - जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र के गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा ऑफिस के पीछे सोमवार की सुबह झाड़ियो में आग लग गई. वहीं आग ने झाड़ियों के बीच पार्क किए दो हाईवा को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों हाईवा जल कर ख़ाक हो गई.

 जानकारी के अनुसार गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा के ऑफिस के पीछे झाड़ियो में विगद कई सालो से पड़े हाईवा में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. टोल कर्मी संदीप कुमार की नज़र जब जलते हुए हाइवा पर पड़ी तो इसकी सूचना कांड्रा पुलिस को दी. कांड्रा पुलिस सूचना पाकर पहुंची और आधुनिक रिसोर्स एंड नेचुरल पावर लिमिटेड के अग्निशामक विभाग को इसकी सूचना दी.

 वहीं कंपनी की दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच हाईवा में लगी आग को बुझाया. हाईवा गाडी में लगे आग को बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

सरायकेला:कपाली पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान से मिली बड़ी सफलता, 30 कार्टून विदेशी शराब जप्त, तीस लीटर अवैध महुआ भी हुआ बरामद

सरायकेला : -कपाली पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान को मिली बड़ी सफलता, 30 कार्टून विदेशी शराब जप्त, तीस लीटर अवैध महुआ भी बरामद सरायकेला खरसावां जिला मैं होली से 2 दिन पहले कपाली पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

जहां पुलिस ने 30 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया है. बताया जा रहा है कि कपाली ओपी अंतर्गत डोबो के रहने वाले राजेंद्र बेरा नमक व्यक्ति के घर से अवैध विदेशी शराब की 30 कार्टून शराब जप्त किया गया ।

वही दूसरी तरफ कपाली के कामरगोड़ा निवासी बोवड़ा माझी के मकान से करीब 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है. इस मामले में राजेंद्र बेरा एवं बोवडा माझी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है ।

सरायकेला: कोयला लदा हाईवा अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल

सरायकेला:- ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी मार्ग पर करकरी नदी पर बने पुल के समीप रामगढ़ से जमशेदपुर जा रहा कोयला लदा हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। 

वही इस सड़क दुर्घटना में चालक डब्लू कुमार घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर ईचागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व चालक को एंबुलेंस से मिलनचौक स्थिति माधुरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

सरायकेला: विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन


सरायकेला :- जिला विधिक सेवा प्राधिकर की और से शनिवार को पीएलभी कार्तिक गोप ने ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत चिरुगोड़ा गाँव में विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। 

इस दौरान महिलाओं के प्रति हो रहे अन्याय बलात्कार तथा महिलाओं का अधिकार, भ्रूण हत्या, वाल विवाह एवं श्रमिक से संबंधित आदि के बारे में महिलाओं को कानुनी जानकारी दिया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण महिला उपस्थित थे।

सरायकेला : कौशल महोत्सव का आयोजन, अलग-अलग पदों के लिए जमा हुए 4755 आवेदन।

सरायकेला : आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत सरकार के जनजातीय कल्याण कार्य मंत्रालय के पहल पर स्किल इंडिया एनएसड़ीसी के सहयोग से सरायकेला स्थित काशी साहु महाविद्यालय में शनिवार को कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया। 

कौशल महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया। इसमें ऑटोमोबाईल सेक्टर के कौशल विकास, रोजागर, अप्रैंटिशिप एवं कैरियर काउंसलिंग पर कार्यशाला सह रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस मौके पर अर्जुन मुंडा के साथ उनकी धर्म पत्नी मीरा मुंडा, सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल, नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजातीय विभाग युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पित है। उन्होंने कहा कि एकलव्य मॉडल स्कूल समेत कल्याणकारी केंद्र की योजनाओं से युवा छात्रों को जोड़ते हुए नियुक्तियां की जानी है। जिसकी शुरुआत आज के इस आयोजन से हो रही है। इस दौरान जमशेदपुर समेत देश के विभिन्न हिस्सों से 10 से अधिक कंपनियों द्वारा स्टॉल लगा कर आवेदन लिया जाएगा। 

कौशल मेला में टाटा मोटर्स, एएसएल मोटर्स सहित कई नामी गिरामी कंपनियों द्वारा अलग-अलग पदों के लिए 4755 आवेदन लिया गया व स्क्रूटनी के पश्चात नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसमें अलग अलग पदों के लिए आईटीआई (फीटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर) डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) सहित अन्य योग्यता रखा गया है।

नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरायकेला : नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, सरायकेला के तत्वधान में शनिवार को कुमार विजय प्रताप सिंहदेव बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेन्द्र सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, शाहिद रहमान, उमा शंकर एवं सभी विशिष्ट अतिथिगण एवं निर्णायक दल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर कर एवं मोमेंटो एवं पौधा दे कर किया गया।

मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा युवाओं का मनोबल बढ़ाया गया और साथ ही आवान किया गया कि ऐसे कार्यक्रम में हमेशा वह सकारात्मक रूप से भाग लेते रहें।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्र के जिला युवा अधिकारी क्षितिज ने बताया कि यह कार्यक्रम केंद्र द्वारा देशभर के केंद्र स्थापित जिलों में करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से 5 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे युवा कलाकार चित्रकला, कविता लेखन सह वाचन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण,और सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह शामिल है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवा जो प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किए उन्हे प्रमाण पत्र दिया गया और पुरस्कार राशि उनके खाते में जमा की जाएगी।

भाषण में प्रथम रेणुका महतो,द्वितीय संध्या महतो, तृतीय ज्योति दारोगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह में प्रथम आने वाले उर्वशी पाठक एवं समूह,द्वितीय छोटी हंसदा एवं समूह एवम तृतीय आशा डिओगम एवम समूह, चित्रकला में प्रथम शोभा रानी बानसिंह,   द्वितीय खुशबू प्रधान एवम तृतीय स्वरूप सोय, कविता में प्रथम दीपिका महतो, द्वितीय पूजा गोप,तृतीय कुमकुम सरदार, मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम रातरानी जमुदा, द्वितीय दीप्ति हेंब्रम एवं तृतीय बजरंग महंती ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम मे केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा चित्र प्रदर्शनी भी लगाया गया एवं साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाया गया जिसमे युवाओं ने जिस फाउंडेशन द्वारा कौशल विकास, स्वास्थ्य विभाग द्वारा covid -19, JSLPS द्वारा जवीक् खेती, संत कबीर सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण, समाज कल्याण विभाग द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर महिला उत्तपीडन पर जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालय, एनआर हाई स्कूल एवम जिले भर से आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं युवा क्लब के सदस्य एवं युवागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के रामचंद्र राव ने किया।

श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा श्याम मंदिर प्रांगण मे दो दिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव हुआ सम्पन्न


सरायकेला श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा श्याम मंदिर प्रांगण मे दो दिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के समापन के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।

 जिसमे स्थानीय भजन गायक रवि शर्मा, रामू खा, पवन झा, सुभाष शर्मा, नेका पाल ने भजनों की अमृत वर्षा की। राजी राजी राखो बाबा फिर थारे दर पर आवं जी, रंग खेलन के डर से सांवरिया मंदिर में बड़गो जैसे भजनों से श्याम भक्त झूमने लगे। इस दौरान मंदिर का सारा वातावरण श्याम मय हो गया। 

वही पुराना विवेकानंद केन्द्र परिसर में श्री श्याम कला भवन द्वारा आयोजित भंडारा मे थाना प्रभारी अजीत कुमार, झामुमो नेता पप्पू वर्मा, समाजसेवी सपन साव, दुर्गा मन्दिर के अध्यक्ष गणेश वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी, रत्नाकर खैतान, दुर्गा चौधरी, राजीव गुप्ता, आलोक बगडिया, जॉनी बगडिया, चंदन रूंगटा, परमानंद पसारी, डिम्पी पसारी आदि उपस्थित थे।

पातकुम पंचायत मुखिया ने किया चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के पातकुम पंचायत अंतर्गत बाकलतोड़िया में 15 वे वित्त आयोग से निर्माण होने वाले चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास मुखिया रखोहरि सिंह मुंडा ने विधिवत रूप से नारियल फोड़कर किया। 

इस दौरान मुखिया ने कहा कि करीब एक लाख 25 हजार रुपये की लागत से चबूतरा का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में चबूतरा का निर्माण होने से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर ग्राम प्रधान गकुल लायेक, पंसस कालि लायेक, उप मुखिया दिनेश चंद्र मंडल, पंचायत सचिव मधुसुदन महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

विधायक सविता महतो ने सदन में उठाया ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था के सुधार की मांग


सरायकेला : जिला के ईचागढ़ विधायक सविता ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारो प्रखंड चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ में लाचार बिजली व्यवस्था की सुधार की मांग विधान सभा में उठाया।

 इस दौरन विधायक ने ईचागढ़ विधान सभा के सभी प्रखंडो में बिजली की व्यवस्था पोल, तार एवं इसनुलेटर के अभाव में प्राय विद्युत आपूर्ति बाधित रहती रहने, सभी गांवो में बिजली बिल प्रत्येक माह न देकर कई महीनों में एकाएक बिल उपभोक्ताओं को देते हुए नियम की दुहाई देते हुए बिना किसी सूचना के संपूर्ण गांव का ही बिजली कनेक्शन को बाधित करने, गरीब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को उपभोग से भी अधिक बिजली का बिल देने की शिकायत की।

उन्होंने कहा कि इस तरह के मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों के साथ-साथ कानूनी परेशानियों का भी सामना उपभोक्ता को करना पड़ता है। साथ हीं उन्होंने बिजली पोल, तार, इंसुलेटर और उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर विभाग को उपलब्ध कराने के साथ बिजली बिल की विसंगति को दूर करने की भी मांग सदन में उठाया।

 सरकार ने जवाब में उपभोक्ताओं को बिजली शिकायत से संबंधित कार्यों का त्वरित निष्पादन करने की बात कही हैं।

चौलीवासा में हरिनाम संकीर्तन व पाथराकुन में सरहुल में शामिल हुए विधायक


सरायकेला : विधायक सविता महतो शनिवार को चांडिल प्रखंड के चौलीवासा में सार्वजनिक श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति द्वारा आयोजित पंचम रात्रि हरि नाम संकीर्तन के दूसरे दिन शामिल हुए। 

इस दौरान विधायक ने हरी मंडप पर माथा टेक क्षेत्र की मंगल कामना किया। इस दौरान विधायक ने कहा हरिनाम संकीर्तन में धर्म और आध्यात्म का मेल हैं। उन्होंने कहा हरिनाम श्रवन से मन को शांति प्राप्त होती है और गांव में सुख समृद्धि बनी रहती है। 

वहीं विधायक पाथराकुन में सरहुल में भी शामिल हुए। वही पंचाम रात्रि हरिनाम संकीर्तन में जादू दास गोस्वामी चौका, पूरन भट्टराय कोटशिला, कांचन दास गोस्वामी गोयलाडीह, मुनिदास गोस्वामी टोड़ाग, राजू दास गोस्वामी जामजुड़ी, राम प्रसाद दास गोस्वामी मिसिरडीह, गोवर्धन दास गोस्वामी बागमुंडी व वीरेन दास गोस्वामी पाथरडीह के कीर्तन मंडलीयां सहयोग दे रही हैं। इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, समर भुइयां, अर्जुन सिंह मुंडा, मनोरथ सिंह, श्रीकांत महतो, अनिल महतो जयप्रकाश चौबे, आशुतोष गोराई आदि उपस्थित थे।