नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सरायकेला : नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, सरायकेला के तत्वधान में शनिवार को कुमार विजय प्रताप सिंहदेव बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेन्द्र सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, शाहिद रहमान, उमा शंकर एवं सभी विशिष्ट अतिथिगण एवं निर्णायक दल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर कर एवं मोमेंटो एवं पौधा दे कर किया गया।
मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा युवाओं का मनोबल बढ़ाया गया और साथ ही आवान किया गया कि ऐसे कार्यक्रम में हमेशा वह सकारात्मक रूप से भाग लेते रहें।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्र के जिला युवा अधिकारी क्षितिज ने बताया कि यह कार्यक्रम केंद्र द्वारा देशभर के केंद्र स्थापित जिलों में करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से 5 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे युवा कलाकार चित्रकला, कविता लेखन सह वाचन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण,और सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह शामिल है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवा जो प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किए उन्हे प्रमाण पत्र दिया गया और पुरस्कार राशि उनके खाते में जमा की जाएगी।
भाषण में प्रथम रेणुका महतो,द्वितीय संध्या महतो, तृतीय ज्योति दारोगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह में प्रथम आने वाले उर्वशी पाठक एवं समूह,द्वितीय छोटी हंसदा एवं समूह एवम तृतीय आशा डिओगम एवम समूह, चित्रकला में प्रथम शोभा रानी बानसिंह, द्वितीय खुशबू प्रधान एवम तृतीय स्वरूप सोय, कविता में प्रथम दीपिका महतो, द्वितीय पूजा गोप,तृतीय कुमकुम सरदार, मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम रातरानी जमुदा, द्वितीय दीप्ति हेंब्रम एवं तृतीय बजरंग महंती ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम मे केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा चित्र प्रदर्शनी भी लगाया गया एवं साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाया गया जिसमे युवाओं ने जिस फाउंडेशन द्वारा कौशल विकास, स्वास्थ्य विभाग द्वारा covid -19, JSLPS द्वारा जवीक् खेती, संत कबीर सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण, समाज कल्याण विभाग द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर महिला उत्तपीडन पर जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालय, एनआर हाई स्कूल एवम जिले भर से आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं युवा क्लब के सदस्य एवं युवागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के रामचंद्र राव ने किया।
Mar 06 2023, 14:30