ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कुजाप के आराडीह में डब्लूपीयू एवं केवाली में मंदिर चारदीवारी का किया उद्घाटन
गया। नगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुजाप के आराडीह में डब्लूपीयू एवं केवाली में मंदिर के चारदीवारी का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस समारोह में नगर प्रखंड अध्यक्ष जदयू सतीश पटेल उर्फ रमाकांत, कुजाप के मुखिया चंद्रभूषण कुशवाहा, मानपुर प्रखंड के अध्यक्ष जदयू राहुल सिंह, घुठीया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार, धर्मेंद्र वर्मा, कामता प्रसाद, उप मुखिया कुजाप पंकज कुमार, अनिल सिंह, अमर राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
सभा के संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कचड़ा प्रबंधन से लोगों को घर से गिला, सुखा ले जायेगा, जिससे बीमारी, महामारी फैलने का डर नहीं रहेगा। खुले में शौच करने से कैंसर जैसे बीमारी होती है। सरकार के द्वारा शौचालय बनाने के लिए प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसका लाभ उठाकर कैंसर जैसे बीमारी से मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य शरीर में ही स्वास्थ्य दिमाग होगा। हम सब बिहारी काम में विश्वास करते है।
Mar 05 2023, 21:51