जेसीबी ने 15 वर्षीय किशोर की कुचला, मौत के बाद हुआ बवाल, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
मुजफ्फरपुर : जिले में जेसीबी ने युवक को कुचल दिया। मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भीड़ ने बदतमीजी की तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर सब को खदेड़ दिया। घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक की है।
मृतक की पहचान स्थानीय तबारक अहमद के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि सामान लेने के लिए तबारक घर से बाहर गया था। इसी दौरान अनियंत्रित जेसीबी ने उसे कुचल दिया। भीड़ ने जेसीबी के चालक की भी पिटाई की और उसे पकड़ लिया।
![]()
तबारक के मौत की खबर जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। आक्रोशित लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे कुछ लोगों ने जेसीबी में तोड़फोड़ की और सड़क पर आगजनी की।
मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस की जीप में भी तोड़फोड़ की गई और पुलिसकर्मियों से हाथापाई की कोशिश की गई। इसके बाद पुलिस ने लाठी के बल पर सभी को खदेड़ दिया।
इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। घटना को लेकर तनाव है। त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी











Mar 05 2023, 19:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k