/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz तमिलनाडु में काम कर रहे प्रवासी श्रमिकों के शिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई Ranchi
तमिलनाडु में काम कर रहे प्रवासी श्रमिकों के शिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई


अधिकारियों की टीम पहुंची तमिलनाडु,झारखण्ड सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रम मंत्री एवं श्रम विभाग ने, तमिलनाडु में काम कर रहे प्रवासी श्रमिकों के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वहाँ की स्थिति की जानकारी लेने हेतु, झारखण्ड पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल को तमिलनाडु भेजा है । 

प्रतिनिधिमंडल ने दौरा कर तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों और करीब 700-800 प्रवासी श्रमिकों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। विभागीय आदेशानुसार अन्य श्रमिकों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जाँचदल चेन्नई से कोयम्बटूर रवाना हुई है।

झारखण्ड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने झारखण्ड राज्य के विभिन्न प्रवासी श्रमिक समूहों से मुलाकात की तथा उन कार्यस्थलों का भी दौरा किया जहां से झारखण्ड के राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को प्रवासी श्रमिकों द्वारा संपर्क किया जा रहा था । प्रवासी श्रमिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें, तमिलनाडु एवं झारखण्ड सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर का संपर्क भी दिया जा रहा है। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष, राँची लगातार प्रवासी श्रमिकों के संपर्क में है। श्रमिकों का काउंसलिंग भी की जा रही है एवं श्रमिकों की सूची बनाई जा रही है।

तमिलनाडु में मारपीट से संबंधित आ रहे अफवाहों से न घबराएं,यदि संदेह व समस्याएं हो,तो राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष,रांची,झारखंड कॉल कर संपर्क करें। नंबरों की सूची इस प्रकार है:

झारखंड प्रवासी कंट्रोल रूम का नंबर,व्हाट्सएप नंबर

#9470132591

#9431336427

#9431336398

#9431336472

#9431336432

तमिलनाडु पुलिस द्वारा जारी नंबर

0421-2203313

9498101300

9408101320

जंगल का फल खाकर 27 स्कूली बच्चे पड़े बीमार,चल रहा है अस्पताल में इलाज़


चतरा: चतरा जिले में एक जंगली फल खाने से एक साथ 27 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। वे शनिवार को स्कूल के पास के एक जंगल में फल खाने गए थे। राजपुरा थाना क्षेत्र के पकरी गांव के इन बच्चों की तबीयत जंगली फल खाने से खराब हो गई।जिसका इलाज आज भी चल रहा है।

बीमार बच्चों में से एक ने बताया कि हम लोग प्राइमरी स्कूल के पास के जंगल में फल खाने गए थे, उसके बाद हम सब बीमार हो गए।

सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह ने बताया कि बीमार बच्चों की उम्र आठ से नौ साल के बीच में है। बच्चों को कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए 5 बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सिविल सर्जन ने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है। वहीं राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार को समुचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा।

माओवादियों को तगड़ा झटका, 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर शीतल मोची सिमडेगा से गिरफ्तार ?

लोहरदगा : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन को तगड़ा झटका लगा है भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर शीतल मोची को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है जोनल कमांडर शीतल मोची की तलाश पुलिस को लोहरदगा, गुमला, लातेहार आदि जिलों में कई मामलों में थी सिमडेगा जिले से पुलिस की टीम ने शीतल मोची को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मिली थी गुप्‍त सूचना :

शीतल मोची भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर है, उस पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित है शीतल मोची लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर का रहने वाला है, लातेहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शीतल मोची सिमडेगा में छिपा हुआ है, जिसके बाद लातेहार एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर सिमडेगा में शीतल मोची के छिपने के स्थान पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।

झारखंड के सामान्य श्रेणी के डेढ़ लाख छात्रों को मिलेगा मुख्यमंत्री स्पेशल स्कॉलरशिप का लाभ


रांची: झारखंड सरकार द्वारा अब सामान्य कोटि के छात्रों को पढाई में सहूलियत के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति मिलेगी। 

पहली से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। इसके लिए राज्य के 1,47,928 छात्र - छात्राओं का चयन किया गया है।

 इन्हें मार्च में छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है।

योजना के तहत पहली से चौथी कक्षा तक 500 रुपये, पांचवीं और 6वीं में पढ़ने वालों को 1 हजार, कक्षा 7-10 तक के छात्र-छात्राओं को 1500 और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को 2300 रुपए मिलेंगे।

पहली से 12वीं में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के वैसे छात्र-छात्रा, जिन्हें अन्य कोई छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करायी जाए। वित्तीय वर्ष 2022-23 से राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें अभी थोड़ा समय लगने की संभावना है।

 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए पूर्व वर्ष की भांति पीएफएमएस-डीबीटी के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी जानी है।

जेईपीसी की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि निर्धारित जिलावार लक्ष्य के अनुसार छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली राशि की गणना करते हुए आंकड़े पीएफएमएस पोर्टल पर 10 मार्च तक अपलोड करेंगे। एक से बार में ही आंकड़ों को अपलोड करें, ताकि समय पर इसे पूरा किया जा सके।

ब्रेकिंग/ राज्य के नये डीजीपी अजय कुमार सिंह विधि व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

 

झारखंड के नये डीजीपी अजय कुमार सिंह छह मार्च को पुलिस मुख्यालय में अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. 

इस बैठक में सभी प्रक्षेत्रीय आइजी व रेंज डीआइजी को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है. जबकि जिलों के एसएसपी व एसपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़ने का निर्देश दिया गया है. 

इस संबंध में आइजी अभियान की ओर से संबंधित अफसरों को पत्र भेजा गया है.

ब्रेकिंग/क्राइम कंट्रोल के लिए रांची में चलेगा एंटी क्राइम चेकिंग

रांची/ राजधानी रांची में क्राइम कंट्रोल को लेकर कल शाम एसएसपी किशोर कौशल ने सभी डीएसपी, थानेदार और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के साथ बैठक की. राजधानी में रोजाना रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दिये. 

इसकी मॉनिटरिंग खुद डीएसपी और थानेदार करेंगे. दिन में होनेवाली जांच में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों को थानेदार और डीएसपी ब्रीफ करेंगे. चेकिंग स्लाइडिंग बैरियर लगाकर होगी.

झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य वासियों को पवित्र त्योहार होली की दी बधाई

रांची: पंचम् विधानसभा के एकादश (बजट) सत्र की आज की कार्यवाही समाप्ति के उपरांत झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की एवं अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश तथा अबीर-गुलाल लगाकर होली त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखंड वासियों को पवित्र त्योहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। होली मिलन समारोह के उपरांत प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधियों से बात-चीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होली त्योहार सभी के बीच खुशियां बांटने का त्योहार है। इस वर्ष की होली एक-एक झारखंड वासियों के जीवन में खुशियों का नया-नया रंग लेकर आए, यही ईश्वर से मैं आज के दिन प्रार्थना करता हूं।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान पर बवाल, बोले- मैं बर्ड फ्लू में ज्यादा चिकन खाता हूं

झारखंड में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है। बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देने की जगह मंत्री जी लोगों को बर्ड फ्लू में चिकन खाने की सलाह दे रहे हैं।

 राज्य में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को लेकर जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ताजा हालात को देखते हुए पशुपालन मंत्री इस पर संज्ञान लेंगे । इसमें जरूरी कार्रवाई करेंगे। 

पत्रकारों ने जब बताया कि लोग डर रहे हैं, भयभीत हैं ? इस पर मंत्री जी ने कहा, अरे कोई डरने उरने का जरूरत नहीं है। जब- जब बर्ड फ्लू आया है। तब- तब हम ज्यादा मुर्गा खाए हैं । उसको जो है ज्यादा आग में भून कर खाना है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान पर बवाल, बोले- मैं बर्ड फ्लू में ज्यादा चिकन खाता हूं


झारखंड में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है। बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देने की जगह मंत्री जी लोगों को बर्ड फ्लू में चिकन खाने की सलाह दे रहे हैं।

 राज्य में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को लेकर जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ताजा हालात को देखते हुए पशुपालन मंत्री इस पर संज्ञान लेंगे । इसमें जरूरी कार्रवाई करेंगे। 

पत्रकारों ने जब बताया कि लोग डर रहे हैं, भयभीत हैं ? इस पर मंत्री जी ने कहा, अरे कोई डरने उरने का जरूरत नहीं है। जब- जब बर्ड फ्लू आया है। तब- तब हम ज्यादा मुर्गा खाए हैं । उसको जो है ज्यादा आग में भून कर खाना है।

अर्जुन मुंडा के रांची आवास में आधा दर्जन से अधिक मुर्गियां मरी,बर्ड फ्लू की पुष्टि


जेल चौक के 1 किलोमीटर के दायरे में सभी मुर्गियां मारी जाएंगी

रांची:बोकारो के बाद राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जेल चौक के पास स्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवासीय परिसर में आधा दर्जन से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई है,मरी मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिसके बाद पशुपालन निदेशक ने जेल चौक के 1 किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्म मुर्गियों का सर्वे करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया है।

 इस दायरे में आने वाली सभी मुर्गियों को मारा जायेगा, 10 किलोमीटर क्षेत्र सर्विलांस घोषित कर दिया गया है,डेली मार्केट,लालपुर बाजार, मोराबादी में स्थित पोल्ट्री फार्म सहित रिंग रोड तक के क्षेत्र की निगरानी बढ़ाई जाएगी, इन क्षेत्रों में स्थित पोल्ट्री फार्म में मुर्गी का सैंपल लिया जाएगा होली में मांस मछली की मांग बढ़ जाती है इसे देखते हुए पशुपालन निदेशालय ने जिले के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है ताकि दूसरे राज्य या जिलों से एक भी मुर्गी रांची में प्रवेश ना करें, इस मामले पर डीसी रांची शनिवार को बैठक करेंगे ताकि बर्ड फ्लू को बढ़ने से रोका जा सके।