जंगल का फल खाकर 27 स्कूली बच्चे पड़े बीमार,चल रहा है अस्पताल में इलाज़
चतरा: चतरा जिले में एक जंगली फल खाने से एक साथ 27 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। वे शनिवार को स्कूल के पास के एक जंगल में फल खाने गए थे। राजपुरा थाना क्षेत्र के पकरी गांव के इन बच्चों की तबीयत जंगली फल खाने से खराब हो गई।जिसका इलाज आज भी चल रहा है।
बीमार बच्चों में से एक ने बताया कि हम लोग प्राइमरी स्कूल के पास के जंगल में फल खाने गए थे, उसके बाद हम सब बीमार हो गए।
सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह ने बताया कि बीमार बच्चों की उम्र आठ से नौ साल के बीच में है। बच्चों को कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए 5 बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सिविल सर्जन ने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है। वहीं राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार को समुचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा।
Mar 05 2023, 18:50