*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर डाक टिकट एवं विशेष आवरण लिफाफा जारी
मुजफ्फरपुर ; भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर डाक टिकट एवं विशेष आवरण लिफाफा जारी किया जाता है।
स्वाधीनता के अमृत वर्ष में डाक विभाग द्वारा "भारतीय सेना में महिला अधिकारियों का स्थाई कमीशन" विषय पर चार डाक टिकटों का एक मिनिएचर सीट प्रकाशित किया गया; जिसमें महिला सैनिकों की क्रियाशीलता को विभिन्न मुद्राओं में दिखाया गया है। साथ ही विभाग के बिहार सर्किल द्वारा एक विशेष आवरण लिफाफा भी जारी किया गया है। जिसमें आजाद हिंद फौज की महिला शाखा "झांसी की रानी रेजीमेंट" की प्रमुख कैप्टन लक्ष्मी सहगल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ महिला सैनिकों की गारद का निरीक्षण करते हुए दिखाया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए नॉर्थ बिहार फिलेटलिक सोसाइटी के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध डाक टिकट संग्रह करता आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि वायु सेना के महिला अधिकारियों द्वारा किए गए एयर शो पर भी आजादी के अमृत महोत्सव के विशेष अवसर पर दो रंगीन डाक टिकट जारी किए जा चुके हैं।
इसी प्रकार एक अन्य विशेष आवरण लिफाफा मे डाकघर में महिला कर्मियों की सहभागिता को रंगीन चित्र के साथ दिखाया गया है तथा गुलाबी रंग के डाक टिकट पर कोविड योद्धा के रूप में महिला पोस्टमैन की सक्रियता को दर्शाया गया है।
वर्ष 2023 के अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के विशेष अवसर पर डाक विभाग द्वारा "भारतीय दुल्हनों की पोशाके" विषय को केंद्र में रखकर चार- चार डाक टिकटों के समुच्चय का मिनिएचर शीट जारी किया गया है; जिसमें पश्चिम बंगाल; मणिपुर; महाराष्ट्र; केरल; तमिलनाडु; जम्मू और कश्मीर; पंजाब तथा गुजरात प्रदेशों के दुल्हनों को पारंपरिक परिधान में सजा- संवरा हुआ दिखाया गया है।
फिलेटलिस्ट आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि महिला सशक्तिकरण विषय पर भारतीय डाक द्वारा दर्जनों डाक टिकट और विशेष आवरण लिफाफा जारी किए जा चुके हैं; जो संग्रहनीय के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी हैं।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 05 2023, 15:49