माओवादियों को तगड़ा झटका, 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर शीतल मोची सिमडेगा से गिरफ्तार ?
लोहरदगा : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन को तगड़ा झटका लगा है भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर शीतल मोची को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है जोनल कमांडर शीतल मोची की तलाश पुलिस को लोहरदगा, गुमला, लातेहार आदि जिलों में कई मामलों में थी सिमडेगा जिले से पुलिस की टीम ने शीतल मोची को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना :
शीतल मोची भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर है, उस पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित है शीतल मोची लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर का रहने वाला है, लातेहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शीतल मोची सिमडेगा में छिपा हुआ है, जिसके बाद लातेहार एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर सिमडेगा में शीतल मोची के छिपने के स्थान पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।
Mar 05 2023, 12:30