अर्जुन मुंडा के रांची आवास में आधा दर्जन से अधिक मुर्गियां मरी,बर्ड फ्लू की पुष्टि
जेल चौक के 1 किलोमीटर के दायरे में सभी मुर्गियां मारी जाएंगी
रांची:बोकारो के बाद राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जेल चौक के पास स्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवासीय परिसर में आधा दर्जन से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई है,मरी मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिसके बाद पशुपालन निदेशक ने जेल चौक के 1 किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्म मुर्गियों का सर्वे करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया है।
इस दायरे में आने वाली सभी मुर्गियों को मारा जायेगा, 10 किलोमीटर क्षेत्र सर्विलांस घोषित कर दिया गया है,डेली मार्केट,लालपुर बाजार, मोराबादी में स्थित पोल्ट्री फार्म सहित रिंग रोड तक के क्षेत्र की निगरानी बढ़ाई जाएगी, इन क्षेत्रों में स्थित पोल्ट्री फार्म में मुर्गी का सैंपल लिया जाएगा होली में मांस मछली की मांग बढ़ जाती है इसे देखते हुए पशुपालन निदेशालय ने जिले के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है ताकि दूसरे राज्य या जिलों से एक भी मुर्गी रांची में प्रवेश ना करें, इस मामले पर डीसी रांची शनिवार को बैठक करेंगे ताकि बर्ड फ्लू को बढ़ने से रोका जा सके।
Mar 04 2023, 16:07