टाटी सिलवे थाना क्षेत्र में दो अपराधी ने जमीन कारोबारी को गोली मारकर कर दी हत्या,पहले भी उसके भाई की भी हुई थी हत्या
रांची:- टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के र महिलोंग सेंटोरियम में एक जमीन कारोबारी को कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनके सिर में गोली मारी गयी।इस घटना के बाद अपराधी वहां से भागने में सफल रहे।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान आरा गेट निवासी अनिल यादव उर्फ कल्लू यादव (45) के रूप में कई गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली मारनेवाले दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे। घटनास्थल पर मृतक और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई। इसी बीच अपराधियों ने उसके सिर पर दो गोली मारी और फरार हो गए।
जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी मूमल राजपुरोहित, टाटीसिलवे थाना प्रभारी महेंन्द्र करमाली, नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी घटनास्थल पहुंचे और समीप लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस जमीन के मामले की जांच कर रही है।
घटनाक्रम
शुक्रवार को करीब संध्या छह बजे कल्लू अपने छोटे रांची-पुरुलिया मार्ग स्थित भाई धर्मा यादव के साथ मार्केट में एक भोजनालय से चाऊमीन मांगाकर बगल के बाबा जेनरल स्टोर में खा रहा था। इसी दौरान दो अपराधी स्कूटी से पहुंचे। दोनों हेलमेट पहने थे।
अपराधियों ने पिस्टल निकालकर कारोबारी पर दो गोली चला दी। एक गोली आंख और दूसरी सिर में लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से कल्लू को पहले द्वारिका अस्पताल ले गए। बाद में स्वजन सेंटेविटा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पहले भी उसके भाई की कर दी गयी थी हत्या
इसी तरह कल्लू के भाई की भी हत्या कर दी गई थी। कल्लू के घर के पास 20 नवबर 2013 को उसके भाई लाले यादव गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
Mar 04 2023, 11:35