ऑटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से रोजगार मेला का आयोजन
सरायकेला : ऑटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार और जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयास से कल दिनांक 4 मार्च 2023 को काशी साहू कॉलेज सरायकेला में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर आज उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं मंत्रालय के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपते हुए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र के 200 से अधिक वॉलिंटियर उपस्थित होंगे। रोजगार मेला में आ रहे हैं युवाओं के लिए निशुल्क जेरॉक्स मशीन, नास्ता- पानी इत्यादि की सुविधा की जा रही है।
उपायुक्त ने सरायकेला खरसावां जिला समेत आसपास के जिलों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से की अपील, रोजगार मेला में उपस्थित हो अपने योग्यता अनुसार पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू में भाग जरूर ले.
Mar 03 2023, 20:38