सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सर्वप्रथम होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा
मुजफ्फरपुर : आज आर्मी भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के सेना भारती निदेशक, कर्नल बॉबी जसरोटिया सेनल मेडल ने मीडिया को संबोधित किया और सेना भारती चुनौती के विषय में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अभी रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है और पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी और दूसरे चरण में फिजिकल और मेडिकल होगा। रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है 250 रुपये भारतीय सेना देगी और 250 रुपये उम्मीदवारों को देने होंगे।
उम्मीदवार भुगतान पोर्टल पे अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शुल्क जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें CEE के वीडियो यूट्यूब और हमारी साइट पर अपलोड हैं।
उन्होंने कहा कि सीईई के पैटर्न और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं है। सबी कैटेगरीज के लिए प्रैक्टिस टेस्ट का लिंक साइट पे दिया गया है और कैंडिडेट्स घर पे ही cee की अभ्यास कर सकते हैं।
सेना भारती निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया सेनल मेडल ने उम्मीदवारों और उनके माता पिता से अनुरोध किया कि वे दलालों के चुंगुल में ना आए।
सेना भर्ती निदेशक ने युवाओं को सूचित किया कि वर्ष 2023- 24 के लिए भारतीय सेना में विभिन्न ट्रेडों की भर्ती की जानी हैं, जिसका 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं। आप सभी भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप ट्रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी के साथ सेना भर्ती के स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से गुजर कर भारतीय सेना का हिस्सा बने। अभ्यर्थी दलालों से भी सावधान रहें।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 03 2023, 20:24