पाकिस्तान को अनाज नहीं, सेना भेजने की जरूरत : प्रवीण तोगड़िया
मुजफ्फरपुर : राम मंदिर बन रहा है। अब रामजी और सीताजी के 100 करोड़ बेटे-बेटियों को भोजन, शिक्षा और रोजगार दिलाने की बारी है। हिन्दुत्व का मतलब गरीबी मुक्त हिन्दू, रोजगार युक्त युवा और कर्ज मुक्त किसान है। जैसे ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हिन्दुओं को मिलने लगेगा, धर्मातरण रुक जाएगा। उक्त बातें बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने एमपीएस साइंस कॉलेज में आयोजित हिन्दू साथी मिलन समारोह के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है। नहीं तो अगले 50 वर्षों में भारत से हिन्दुओं का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। राजनीति करने वाले लोग हिन्दुओं को जातिवाद में तोड़ने की कोशिश करते हैं। इससे बचने की जरूरत है सभी हिन्दू चाहे वे किसी भी जाति से हों, हमारे भाई-बहन हैं व एकजुट होने की जरूरत है।
वहीं पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए तोगड़िया ने कहा कि पाक को गेहूं नहीं, सेना भेजने की जरूरत है। वहीं मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा देता है और हम उनको गेहूं और अन्य अनाज भेजते हैं।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान जैसे राष्ट्र को गेहूं नहीं, सेना भेजनी चाहिए। ताकि एकीकृत भारत का सपना पूरा हो।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 02 2023, 17:33