जदयू प्रदेश सचिव सह दरभंगा प्रभारी रंजीत सहनी ने बजट की सराहना की, कहा-नीतीश सरकार का शानदार बजट
मुजफ्फरपुर : जदयू के प्रदेश सचिव सह दरभंगा प्रभारी रंजीत कुमार सहनी ने बजट की सराहना करते हुए इसे नीतीश सरकार का शानदार बजट बताया है।
वर्ष 2023-24 के बिहार बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रदेश सचिव सह दरभंगा प्रभारी रंजीत सहनी ने कहा है कि यह बजट आर्थिक विकास को गति देने के साथ साथ लोक कल्याणकारी है,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दीर्घकालिक सोच से ही आज बिहार का समाबेसी विकास मॉडल नजीर बन गया है।
बेहतर वितीय प्रबंधन के बुते बिहार बेहतर विकास दर हासिल करने वाले देश के टॉप तीन राज्यों में शामिल है और इसके लिए कहीं से विशेष मदद नहीं मिली है।
प्रदेश सचिव रंजीत सहनी ने बिहार बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में पुलिस विभाग में 75543 पदों की मंजूरी,40506 प्रधान शिक्षक की बहाली,44193 माध्यमिक शिक्षक की बहाली,89724 उच्च माध्यमिक शिक्षक की बहाली, BPSC द्वारा 49000 रिक्तियों पर बहाली,कर्मचारी चयन आयोग में 2900 पदों का सृजन, PMCH के विस्तार के लिये 5540 करोड़ रुपये आवंटित,नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित,बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ आवंटित,बालिका पोशाक योजना के लिये 100 करोड़ आवंटित किया गया है।
वहीं बिहार में 9 नए मेडिकल कॉलेज,21 सदर अस्पताल बनेंगे मॉडल अस्पताल आदि बनेगें। मैट्रिक में प्रथम आने वालों के लिए 94 करोड़ आवंटित मदरसा के पुनर्निर्माण के लिये 40 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 01 2023, 17:05