योगाभ्यास करवा कर दी योग की जानकारी
सीतापुर। नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास विभाग और आयुष विभाग के समन्वय से सीतापुर के महावीर पार्क एंव सरोजनी वाटिका पार्क में प्रातः काल दो सत्र में शीत कालीन समय प्रातः 07.15 से 08.00 बजे और 08.15 से 09.00 बजे तक आये हुए लोगों को योगाभ्यास कराया गया ।
दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा अनेक लोगों ने अपने स्वास्थ्य के बारे उपस्थित आयुर्वेद चिकित्सक डा० अरूण कुमार एवं डा० लक्ष्मी मौर्या तथा होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 महेश कनौजिया एवं डा० हरिनन्दन मौर्या तथा यूनानी चिकित्सक डा० शबा फातिमा एवं डा० एहतिशाम रउफ ने लोगों को परामर्श दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सचान एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० किरन कुमारी दास सीतापुर तथा आयुष विभाग के अन्य कर्मचारी एवं योग प्रशिक्षक उपस्थिति रहे और ग्रीष्मकालीन समय 01 अप्रैल से प्रातः 6.15 से 07.00 बजे एवं 07.15 से 08.00 बजे तक योगाभ्यास कराया जायेगा।
Mar 01 2023, 16:36