सरायकेला:चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में मनाया गया विज्ञान दिवस
सरायकेला : - चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 150 विद्यार्थियों ने बकेट कन्वेयर सिस्टम, थर्ड गार्ड कोर ब्लाइंड पर्सन, अर्थ क्वेक रसिस्टेंट बिल्डिंग, फायर फाइटिंग रोबोट, डबल एक्सिस सोलर ट्रेकर, इलेक्ट्रिसिटी जनरेट वाई वेस्ट मटेरियल और स्मार्ट वाकिंग शु फोर ब्लाइंड पर्सन आदि प्रोजेक्ट का प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी में फायर फाइटिंग रोबोट के लिए सनी कुमार पासवान का ग्रुप को प्रथम, बकेट कन्वेयर सिस्टम, के लिए संदीप कुमार सिंह के ग्रुप को द्वीतीय और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए सोमा राउत का ग्रुप को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चांडिल पॉलिटेक्निक झारखंड में आधुनिक तकनीक पर काम कर रहा है।
भविष्य में चांडिल पॉलिटेक्निक झारखंड में अग्रणी संस्थान में शामिल होगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य नीरज प्रियदर्शी ने उच्च तकनीक व आधुनिक अनुसंधान के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
इस विज्ञान दिवस के अवसर पर चांडिल पॉलिटेक्निक में प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल के सभी छात्र छात्राओं ने भ्रमण किया और विभिन्न प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर जेआईएस ग्रुप के एसके सलीम उपस्थित थे।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रभाकर मोदक, समीम दीवान, प्रशांत कुमार महतो, अनुपम कुईरी, शांतनु मुखर्जी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Mar 01 2023, 15:51