उमेश पाल हत्याकांड में चला “बाबा” का बुलडोजर, प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद के करीबी आरोपियों की संपत्तियों को कि जा रहा ध्वस्त
#umesh_pal_murder_case_raid_in_lucknow_bulldozer_action_in_prayagraj
![]()
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर माहौल गर्म है। विपक्ष कानून- व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाया रहा है। वहीं दूसरी तरफ उमेश पाल की हत्या के आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। इस मामले में बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। एएनआई के मुताबिक हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली गई है। आरोपी जफर अहमद और अतीक अहमद की पत्नी का घर की गिराने की तैयारी जारी है
उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी के घर पर पहुंचे बुलडोजर ने शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद के परिवार के करीबी जफर अहमद के घर के दरवाजों को तोड़ दिया है। जफर अहमद के घर पर पहुंची बुलडोजर के साथ प्रशासन की टीम ने घर से सामान निकालने का सिलसिला शुरू किया। अभी दीवार के बाहर के हिस्से को तोड़ा जा रहा है। इसके बाद भवन के अन्य भाग को भी तोड़ने की तैयारी है। प्रयागराज बुलडोजर एक्शन को लेकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सामान निकाले जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुलडोजर एक्शन शुरू होने की बात कही जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रयागराज पुलिस की एक टीम ने माफिया अतीक अहमद के लखनऊ स्थित फ्लैट पर छापा मारा। प्रयागराज में वारदात के बाद शूटरों के इसी अपार्टमेंट में रुकने की बात सामने आई थी। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को बनाया गया है। असद की तलाश में अतीक के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इस क्रम में पुलिस उसके लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में आवास पर पहुंची थी। माफिया डॉन के फ्लैट पर ताला लगा था। पुलिस ने इस दौरान पार्किंग में खड़ी अतीक की लग्जरी गाड़ियां कब्जे में ले लीं।
Mar 01 2023, 13:25