सरायकेला :आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद तथा शिवदास घोष की याद में युवा कैंप का आयोजन।
सरायकेला : आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद तथा शिवदास घोष की याद में आज एक दिवसीय युवा कैंप का आयोजन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) युवा संगठन के बैनर तले किया गया।
मूलरूप से इस युवा कैंप का विषयवस्तु युवाओं की मानसिक, शारीरिक और समाजिक क्षमता को विकसित करने, ह्रास होते चरित्र तथा नैतिक मूल्यों की समझ को ठोस करने तथा बढ़ती बेरोजगारी, अपसंस्कृति, नशाखोरी, भ्रष्टाचार का युवा व समाज में इसके दुष्प्रभाव के मुद्दे पर आधारित था।
इस कैंप में राज्यभर के विभिन्न जिलों से करीब 75 युवा साथी शामिल हुए।
कैंप का शुभारंभ क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद व शिवदास घोष के तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई। कैंप में मुख्य वक्ता के तौर पर AIDYO के अखिल भारतीय सचिव मंडलीय सदस्य तथा पश्चिम बंगाल राज्य सचिव कॉ. मलय पॉल उपस्थित थे तथा अध्यक्षता AIDYO के झारखंड राज्य अध्यक्ष कॉ. सुशांत सरकार ने किया। कैंप का पहला सेशन में खेलकूद तथा दूसरे सेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ युवाओं के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के ऊपर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
नवजवानों के बीच दोस्ताना वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें नौजवानों ने काफी अच्छा खेल प्रदर्शित किया। जिसमें आर्का जैन यूनिवर्सिटी के चन्द्रशेखर आज़ाद स्पोर्ट्स टीम विजेता हुए।
परिचर्चा के लिए नौजवानों के बीच उनके जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न रखा गया। जैसे पहले सवाल के तौर पर: असली युवा कौन तथा युवाओं का कर्तव्य क्या होना चाहिए?
2रा: युवाओं की मानसिकता व नैतिक मूल्यों का दिन प्रतिदिन पतन क्यों हो रही है ?
3रा: झारखंड खनिजों का राज्य/ प्रदेश होने के बावजूद राज्य के युवा बेरोजगारी से क्यों जूझ रहा है ।
चौथा: नशाखोरी देश में क्यों बढ़ रही है? केंद्र व राज्य सरकारें आखिर शराब व्यापार को क्यों बढ़ावा दे रही है?
5वां: हमारे समाज को देश के शासक लोग किस दिशा में ले जा रहे हैं? तथा इससे बाहर कैसे निकले?
सभी नवजवानों ने इन सवालों को लेकर हुए परिचर्चा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए।
परिचर्चा के उपरांत मुख्य वक्ता काॅ. मलय पाल ने एक एक कर सभी प्रश्नो पर रोशनी डाला। उन्होंनें कहा की समाज में जो भी कुसंस्कृति, अन्याय-अत्याचार, शोषण जुल्म चल रही इसके खिलाफ में युवाओं को एकजुट होना होगा। और आजादी आंदोलन के महानायक चंद्रशेखर आजाद व शिवदास घोष सरीखे महान क्रांतिकारियों के विचारों से प्रेरणा लेकर व सिर उठाकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करना होगा, तथा बेरोजगारी, अपसंस्कृति, नशाखोरी आदि तमाम तरह के शोषण जुल्म के खिलाफ एक सशक्त व जुझारू युवा आंदोलन का निर्माण करना होगा। राज्य उपाध्यक्ष- पतित पावन कुईला व रूपा सरकार, राज्य सचिव- हाराधन महतो, कोषाध्यक्ष- देवा मुखी, कार्यालय सचिव- संजय कुमार, कालीपद हांसदा, दीपक कुमार, रोबिन कुमार, बारी सोरेन, कपिल कुमार, बलराम बेरा, विशाल कुमार, शुभम कुमार आदि ने भी अपना वक्तव्य रखा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में संजय कुमार, कालीपद हांसदा, बारी सोरेन ने कई क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किए।
कैंप के समापन से पूर्व वॉलीबॉल टूर्नामेंट के विनर- चंद्रशेखर आजाद स्पोर्ट्स टीम व रनर- भगत सिंह स्पोर्ट्स टीम को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
कैंप समापन की घोषणा तथा धन्यवाद ज्ञापन सराइकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष उदय तंतुबाई ने किया।
Feb 28 2023, 21:56