/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर: सेवा निवृत होने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन muzaffarpur
मुजफ्फरपुर: सेवा निवृत होने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय सभागार में आज 28 फरवरी को सेवा निवृत होने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विदाई सह सम्मान समारोह में जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। ब्रिफकेस, धार्मिक पुस्तक, छड़ी, छाता दे कर उनके अच्छे स्वास्थ एवं सुखमय परिवारिक जीवन के लिए मंगल कामना की। आज विभिन्न विभागों के 60 कर्मियों एवं पदाधिकारियों सेवानिवृत हुए ।

जिन्हें सेवांत लाभ सारी सुविधाएं दी गई । जिन्हें सेवांत लाभ यथा पेंशन, उपादान, ग्रुप बीमा, जीपीएफ, उपार्जित अवकाश का आर्थिक लाभ अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। उनके निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर उन्हें लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें। यदि लाभ प्राप्ति नहीं होती है तो अगले माह में होने वाले बैठक में शिकायत दर्ज करें।

उन्होंने कहा कि अब से प्रत्येक माह सेवांत लाभ के नए फोरम की बैठक की जायेगी। उन सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का वेतन स्थगित किया गया और उनसे स्पष्टीकरण पृच्छा की गई। जिन्होनें अपने सेवा निवृत अधिनिस्थ सेवा कर्मियों की उपस्थिति नहीं करा सकी। विभागवार सेवा निवृत कर्मियों एवं पदाधिकारियों की सूचि निम्नलिखित है जिन्हें आज सम्मानित किया गया।

डा0 लालबाबु प्रसाद, व्याख्यता प्राचार्य आर0बी0टी0एस राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल काॅलेज, मुजफ्फरपुर।

श्री अशोक कुमार, प्राचार्य आर0बी0टी0एस राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल काॅलेज, मुजफ्फरपुर।

श्री दिनेश प्रसाद वर्मा, सहायक शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर।

श्रीमती माला कुमारी, सहायक शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर।

श्री अजय कुमार सिंह, पलम्बर खलासी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल संख्या 02, मुजफ्फरपुर।

श्री दिनेश पाण्डेय, बेसिक स्वास्थ्य शिक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कुढ़नी मुजफ्फरपुर।

श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह,पम्प आॅपरेटर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिक प्रंमडल, मुजफ्फरपुर।

श्री जय नारायण प्रसाद, पम्प आॅपरेटर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिक प्रंमडल, मुजफ्फरपुर।

श्री अरविन्द कान्त मिश्रा, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रंमडल, मुजफ्फरपुर।

श्री आनन्द राम, कार्यालय परिचारी , जिला स्थापना प्रशाखा मुजफ्फरपुर।

श्री इन्द्रदीप झा कार्यालय परिचारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मुजफ्फरपुर।

मुशहरी प्रखंड के दीघरा तरौरा चैर में जल जमाव से मुक्ति को लेकर डीएम ने बैठक की, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड के दीघरा तरौरा चैर में जल जमाव से मुक्ति को लेकर संबंधित पदाधिकारियों और वहां के मुखिया तथा ग्रामीणों के साथ जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बैठक की।

बैठक मे लघु सिंचाई, तिरहुत प्रमंडल, मनरेगा, जल संसाधन, बुडको, वियाडा आदि के पदाधिकारी ने भाग लिया।

ग्रामीणों की यह शिकायत रही है कि दीघरा तरौरा चैर में औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा अन्य कारणों से बराबर जल जमाव रहता है।

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर वियाडा के उप प्रबंधक बताया कि 31 मार्च तक वियाडा का आंतरिक ड्रैनेज सिस्टम बन जायेगा। जो बुडको द्वारा निर्मित एसटीपी से जुड़ जायेगा।

इस प्रकार 31 मार्च तक नाला कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। दीघरा तरौरा चैर जो 25 हेक्टेयर में फैला है। इसमें नहर द्वारा भी रीस कर पानी आता है।

तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि 31 मार्च तक नहर में मरम्मती का कार्य करना सुनिश्चित करे।

मनरेगा के कार्यपालक अभियंता को भी निदेश दिया गया कि 10 मार्च से पहले नाला निर्माण हेतु सर्वे कर प्राक्कलन बनाकर प्रस्ताव दे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*मुजफ्फरपुर में पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, जान जोखिम में डालकर लोग लूटते रहे पेट्रोल

 

मुजफ्फरपुर : जिले में पेट्रोल टैंकर पलट गया। जिसके बाद पेट्रोल लूटने की होड़ मच गई। जान जोखिम में डालकर कोई डिब्बे में तो कोई बाल्टी में पेट्रोल लूटने में लूटने में जुटे गए। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। 

विडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी ग्रामीणों को हटा रहे है , लेकिन भीड़ कुछ भी नहीं सुनती है। लोगों में तेल लूटने की होड़ मची रही। 

घटना जिले के बोचहाँ थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन एनएच 57 के एतवारपुर चौक के समीप की है। जहां रविवार को खड़े तेल टैंकर में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद टैंकर गड्ढे में जा पलटा। घटना के बाद टैंकर से तेल गिरने लगा। तभी मौके पर स्थानीय लोगों के बीच तेल लूटने लगे ।

सूचना पर पहुंची बोचहा पुलिस ने घटना की जांच की। ट्रक और टैंकर को हाइवा क्रेन से बाहर निकालने की कवायद में जुट गई है। वहीं घटना के बाद मौके से टैंकर चालक और ट्रक चालक भाग निकले। 

इस घटना में एक अखबार विक्रेता गौरीकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार कृषि महोत्सव 2023 के साथ भगवान जानकी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

 

महोत्सव की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ गोपालजी त्रिवेदी ने किया , महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि वैशाली सांसद वीणा देवी,विधायक केदार गुप्ता,पूर्व कुलपति गोपालजी त्रिवेदी,बौद्ध गुरु डॉ सूर्य भंते,शिशु चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.मौके पर मुख्य अतिथि वैशाली सांसद वीणा देवी ने किसानों का अभिनंदन

करते हुए मोटे अनाज के उत्पादन तथा ऑर्गेनिक खेती करने पर जोड़ दिया.विधायक केदार गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सभी राज्य व केंद्र सरकारों ने किसानों के विकास की चर्चा तो किया.लेकिन किसान के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  वर्ष 2014 से किसानों के विकास को लेकर योजनाएं चलाई जा रही है.इसी कड़ी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को बिना बिचौलियों के किसानों को 6000 रु की सहायता दी जा रही है.

एस डी एम मुजफ्फरपुर पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने पूर्व तथा वर्तमान के भागौलिक स्थिति की तुलना करते हुए किसानों को अपने पुराने विधि से खेती करने तथा मोटे अनाजों को उपयोग में लाने की अपील की.एसडीएम मुजफ्फरपुर पश्चिमी बृजेश कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया साथही प्रशासन द्वारा मुजफ्फरपुर जिला में भरपूर समर्थन सहयोग दिव्यांग जनों के

लिए चर्चा कीए जिसमें बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के राज्य मीडिया प्रभारी अर्थात जिला कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा तथा जिला सचिव श्री शांति मुकुल शर्मा को फुल सपोर्ट करते हुए दिव्यांग जनों के लिए सार्थक प्रयास बताएं कृषि क्षेत्र में भी दिव्यांग जनों को भागीदारी होनी चाहिए तथा किसानों को लाभ लेने की अपील की.वहीं परासर हॉस्पिटल के संस्थापक डा विजयेश कुमार ने किसान को अन्नदाता बताया.साथ हीं स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की मांग की.

अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व कुलपति गोपालजी त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान समय साइंस और टेक्नोलॉजी का जमाना है.आज कृषि विज्ञान केंद्र की सहायता से किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ,MBIRI के संस्थापक तथा युवा वैज्ञानिक अविनाश कुमार वर्तमान में किसानों के प्रेरणाश्रोत है , किसानों को गन्ने से अब चीनी उत्पादन के साथ गुड बनाने पर ध्यान देना चाहिए.ग्रामीण क्षेत्रों में गन्ना से गुड़ बनाने की आधुनिक मशीन से रोजगार के सृजन के साथ किसानों की दशा में सुधार होगी.सरकार भी इस मामले में पहल कर रही है.आज बिहार में अच्छी योजनाओं के रहने के वावजूद भी किसानों के बीच इंप्लीमेंट नहीं हो रही है.बिहार में कृषि में विकास की दर अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है.वहीं कलाकारों की प्रस्तुति की प्रसंशा की.परासर हॉस्पिटल के संस्थापक डा विजयेश कुमार ने किसान को अन्नदाता बताते हुए सभी को उनका सम्मान करने की बात कही. स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न की मांग की.मौके पर डॉ. गौरव वर्मा, डॉ. एचएन भारद्वाज, सहित दर्जनों अतिथि व सैकड़ों किसान उपस्थित थे.मंच संचालन हिंदी साहित्य की मीनाक्षी मिनल ने किया तथा

धन्यवाद ज्ञापन मुजफ्फरपुर जिला पीडब्ल्यूडी संघ के सचिव श्री शांति मुकुल ने किया ।

इस कार्यक्रम के घड़ी में सम्मानित किए गए

भगवान जानकी स्मृति सम्मान से प्रशासनिक सेवा तथा दिव्यांगजन के हित में बेहतरीन कार्य करने पर एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश तथा एसडीएम पश्चिमी बृजेश कुमार, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. चैतन्य कुमार व डॉ. रूही यास्मीन, दिव्यांग सेवा से कुमारी वैष्णवी , समाजसेवा से अंकित भारद्वाज,योग से डॉ. कुमारी मालविका, शिक्षा से डॉ. मंजूबाला, सुमित कुमार व पवन कुमार,कृषि से संजय कुमार यादव, अभिषेक रंजन, दीपक कुमार व सोनू निगम,कला से शिवा चौधरी, राजेश शर्मा व देविका रानी को भगवान जानकी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया.मौके पर डॉ. राजीव कुमार, डॉ. गौरव वर्मा, डॉ. एचएन भारद्वाज, डॉ. चैतन्य कुमार

      

*अग्निवीरों का 7वां दस्ता ट्रेनिग के लिए मध्य भारत के लिए हुआ रवाना

मुजफ्फरपुर : आज आर्मी भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर से अग्निवीर का 7वा दस्ता ट्रेनिग के लिए मध्य भारत की तरफ रवाना हुआ। 

भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयन होने के कारण बहुत ही प्रसन्न थे और उन के चहरे पर एक अलग ही चमक थी। उन्होंने यह भी कहा की भारत माता के अग्निवीर बन कर उन्हे देश सेवा करने का सौभाग्य मिलने से उनका जीवन सार्थक हो गया है यह वो सपना है जो उन्होंने बचपन से देखा था।

सेना भर्ती निदेशक ने युवाओं को सूचित किया कि वर्ष 2023- 24 के लिए भारतीय सेना में विभिन्न ट्रेडों की भर्ती की जानी हैं, जिसका 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं। आप सभी भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप ट्रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी के साथ सेना भर्ती के स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से गुजर कर भारतीय सेना का हिस्सा बने। सेना भर्ती निर्देशक ने इन अभ्यर्थियों को दलालों से भी सावधान रहने को कहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: पड़ोस युवा संसद के विभिन्न थीम पर चयनित युवा प्रतिभागियों ने अपने रखें अपने विचार

मुजफ्फरपुर: G–20 का सत्र डॉ भारती सहता सहायक प्रोफेसर बीआरएबीयु द्वारा लिया गया। वही यूथ 20 थीम पर डॉ रजनीकांत पांडे सहायक प्रोफेसर रजनीकांत पाण्डेय ने सत्र लिया।

मिशन लाइफ पर कुमार दीपक , पर्यावरण अधिकारी, यूएनडीपी एवं सुष्मा, समन्वयक पोषण, आईसीडीएस मुजफ्फरपुर द्वारा अंतराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष पर सत्र लिया गया।

पड़ोस युवा संसद के विभिन्न थीम चयनित युवा प्रतिभागियों ने अपने विचार रखें जिसमें मिशन लाइफ और यूथ के विषय पर युवाओं द्वारा कई सुझाव भी प्राप्त हुए।

*मुजफ्फरपुर: G–20 के थीम वसुधैव कुटुंबकम पर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन*

मुजफ्फरपुर: नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा G–20 के थीम वसुधैव कुटुंबकम पर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र मुजफ्फरपुर में किया गया ।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर , जिला युवा पदाधिकारी नेहरु युवा केंद्र मुजफ्फरपुर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,मुजफ्फरपुर, प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र मुजफ्फरपुरn द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में Y–20 के थीम पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। 

इनमें स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरपुर द्वारा विभिन्न बिमारियों से संबंधित जागरूकता स्टाल , जीविका मुजफ्फरपुर द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद की प्रदर्शिनी स्टॉल,जिला निबंधन परामर्श केंद्र द्वारा सात निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं पर स्टॉल, सुधा तिमुल, मुजफ्फरपुर, कैरियर काउंसलिंग से संबंधित करियर प्लानर मुजफ्फरपुर का स्टॉल,राज्य आपदा मोचन बल द्वारा भूकंप सुरक्षा से संबंधित स्टॉल, अखिल ग्रामीण युवा विकास,कांटी द्वारा युवतियों एवं महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित लहठी एवं अन्य उत्पाद का स्टॉल, नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा कैच द रेन के तृतीय फेज का जागरूकता संबंधित स्टॉल ,साइबर जागरूकता संबंधी स्टॉल एवं स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम संबंधित स्टाल ,लगाए गए थे।

मुजफ्फरपुर: अग्निवीरों का 6वा दस्ता ट्रैनिंग के लिए दक्षिण भारत की तरफ रवाना

मुजफ्फरपुर : आज आर्मी भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर से अग्निवीर का 6वा दस्ता ट्रेनिग के लिए दक्षिण भारत की तरफ रवाना हुआ। 

भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयन होने के कारण बहुत ही प्रसन्न थे और उन के चहरे पर एक अलग ही चमक थी। उन्होंने यह भी कहा की भारत माता के अग्निवीर बन कर उन्हे देश सेवा करने का सौभाग्य मिलने से उनका जीवन सार्थक हो गया है यह वो सपना है जो उन्होंने बचपन से देखा था।

सेना भर्ती निदेशक ने युवाओं को सूचित किया कि वर्ष 2023- 24 के लिए भारतीय सेना में विभिन्न ट्रेडों की भर्ती की जानी हैं।

जिसका 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं।

 आप सभी भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप ट्रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

 उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी के साथ सेना भर्ती के स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से गुजर कर भारतीय सेना का हिस्सा बने। सेना भर्ती निर्देशक ने इन अभ्यर्थियों को दलालों से भी सावधान रहने को कहा है।

मुजफ्फरपुर: दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022-23 के अंतर्गत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु हुई बैठक

मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022 23 के अंतर्गत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आज समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की गई। 

जिसमे खेल आयोजन के तैयारी पर निर्देश दिए गए। एल एस कॉलेज ,खेलभवन,सिकंदरपुर और खुदीराम बोस मैदान में आयोजन होगा। 

आयोजन स्थल पर साफ सफाई,शुद्ध पेयजल एवम चिकित्सा की सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।विधि व्यवस्था को लेकर बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

 उद्घाटन समारोह दिनांक 2 मार्च को 10.30बजे पूर्वाह्न में होगा। 4 मार्च तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में 27 खेल का आयोजन होगा।

मुजफ्फरपुर: मान्यता प्राप्त सभी खेल संघों के सचिव , अध्यक्ष के साथ हुई बैठक

मुजफ्फरपुर: मान्यता प्राप्त सभी खेल संघों के सचिव , अध्यक्ष के साथ बैठक की गई। जिसमे जिले में खेलों के विकास और उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर के संबंध में निर्देश दिए गए।

सभी खेल के प्रतिनिधि अपनी बाते रखी। निर्णय लिया गया कि खुदी राम बोस स्टेडियम में ड्रेनेज, एवम मिट्टी भरने का कार्य किया जायेगा। साथ ही साथ शौचालय,2 कमरा का निर्माण भी किया जायेगा।स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सिकंदर पर नेहरू स्टेडियम में बास्केटबॉल के लिए 2 नया कोर्ट भी बन रहा है।

हॉकी के लिए निर्धारित मैदान चयन करने का दिया गया निर्देश।जिला पदाधिकारी ने सभी खेल संघों के प्रतिनिधियों से खेल सामग्री हेतु प्रस्ताव भेजने को भी कहा।

स्वीप आइकन अभ्युदय शरण ने सिकंदरपुर निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम में रैम्प और लो फ्लोर टॉयलेट निर्माण की बात उठाई जिसपर सहमति जताई गई।

बैठक में नगर आयुक्त नवीन कुमार जिला खेल पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडीओ पूर्वी  जनसंपर्क पदाधिकारी थे।री