/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz स्थानीय नीति की मांग को लेकर बोरियो विधायक लोविन हेम्ब्रम कांवर लेकर पहुंचे,विधानसभा Ranchi
स्थानीय नीति की मांग को लेकर बोरियो विधायक लोविन हेम्ब्रम कांवर लेकर पहुंचे,विधानसभा


रांची : अपने खास अंदाज,और पार्टी सुप्रीमो की भी निर्णय के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए चर्चा में रहने वाले झामुमो के विधायक लोविंन हेम्ब्रम 

झारखंड में जल्द स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर वे अनोखे तरीके से विधानसभा पहुंचे. 

विधायक लोबिन कांवर लेकर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने सदन पहुंचे. इनके कांवर में स्थानीय नीति जल्द लागू करना लिखा था. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ये सीएनटी है. पेशा एक्ट है. नियोजन नीति है जो सरकार आज तक नहीं ला सकी. अगर सरकार मेरी सुनती, तो इस तरह से सरकार को घेरना नहीं पड़ता. कहा कि यह कांवर बोरियो से लेकर आया हूं

ब्रेकिंग/ झारखंड कैबिनेट की बैठक की तिथि में बदलाव, अब दो मार्च को होगी बैठक

रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर बदलाव हुआ है. एक मार्च को हाेने वाली बैठक को स्थगित करत हुए अब दो मार्च, 2023 को निर्धारित की गयी है. 

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया कि बुधवार एक मार्च, 2023 की शाम पांच बजे होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक अब गुरुवार दो मार्च, 2023 की शाम पांच बजे या विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद, जो भी बाद में हो, से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.

झारखंड विधानसभा बजट सत्र डे 2: सदन के बाहर सत्ता पक्ष के विधायक और विपक्ष ने किया प्रदर्शन,यहां जाने क्या रही वजह...?


रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरा दिन की शुरुआत सत्ता पक्ष के विधायक और विपक्षी दल के प्रदर्शन के साथ हुई। सदन के बाहर भाजपा के विधायकों ने आंदोलन करते हुए सरकार को नियोजन नीति पर घेरा। विधायकों ने जम के नारेबाजी और प्रदर्शन किया। 

भाजपा के विधायकों ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय और नियोजन नीति को लटकाए हुए है। सरकार नौकरी देना ही नहीं चाहती है। युवाओं को राज्य सरकार ठग रही है।

पांच लाख नौकरी देने वाली ने नियोजन नीति तक नहीं बना सकी

विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हर वर्ष 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कहने वाली सरकार तीन साल में स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बना सकी। नौकरी की उम्मीद करना अब बैमानी लगता है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार राज्य के युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। 

भाजपा के विधायक सदन के अंदर और सदन के बाहर इस निकम्मी सरकार का पोल खोलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में लूट की छूट है।

हेमंत सरकार जनता को भरमा रही है।

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन न केवल विपक्ष ने विरोध किया, बल्कि सत्ता पक्ष के विधायक ने भी विरोध किया। जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम विरोध करते हुए बहंगी लेकर विधानसभ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार किसी की नहीं सुनती है। जनता को भरमा रही है। हेमंत सोरेन उनसे बात नहीं करते हैं। जल, जंगल जमीन के नाम पर सत्ता में आयी हेमंत सरकार में इसी का दोहन हो रहा है। स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बनायी गई। राज्य में पेसा कानून का उल्लंघन हो रहा है। 1932 आधारित स्थानीय नीति के नाम पर हेमंत सरकार ने युवाओं को झुनझुना थमने का काम किया है।

रांची: ईडी के सिंकजे में फंसे झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम निलंबित,देर रात जारी हुई अधिसूचना


रांची।ईडी के शिकंजे में फंसे और आय से अधिक संपत्ति।अर्जित करने वाले झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को कर दिया गया निलंबित, अब उनके वेतन पर लग गयी रोक।

वीरेंद्र राम पर इन दिनों ईडी ने का शिंकजा कसा हुआ है। उनसे जुड़े कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी कर चुकी है। इनमें झारखंड के अलावा बिहार, दिल्‍ली और हरियाणा के भी कई ठिकाने हैं। 

जल संसाधन विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र राम के नाम सवा लाख करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित है। ऐसे में उन पर लगे आरोप व चल रही कार्रवाइ को देखते हुए सरकार ने उन्‍हें निलंबित कर दिया है। 

झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग ने जारी की अधिसूचना

इसे लेकर झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग ने सोमवार देर रात एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि चूंकि वीरेंद्र राम इस वक्‍त ईडी की हिरासत में है इसलिए उन्‍हें अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है। हालांकि, निलंबन की इस अवधि में झारखंड सरकारी सेवक के तहत वीरेंद्र राम को जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा। हिरासत से रिहा होने के बाद पद पर वह पुन: अपना योगदान दे सकेंगे।

अब लगेगी उनके वेतन पर रोक, सिर्फ मिलेगा जीवन भत्ता

गौरतलब है कि आमतौर पर सामान्‍य स्थिति में सरकारी सेवक को सैलरी मिलने का प्रावधान है, लेकिन निलंबन की स्थिति में मासिक वेतन के स्‍थान पर केवल जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलता है। मालूम हो कि वीरेंद्र राम से रिमांड पर ईडी ने चौथे दिन भी पूछताछ की। इसी के साथ ईडी ने आज पूछताछ के लिए उन दो बिल्‍डरों को भी तलब किया है, जिन्होंने वीरेंद्र राम को गिफ्ट में महंगी गाड़ियां दी थी।

जांच के केन्द्र विन्दु में है उनके कई कारनामे 

इस मामले को लकर ईडी की जांच प्रोजेक्ट, ठेका लेने के लिए वीरेंद्र राम को कब-कब कितना कमीशन दिया गया, कमीशन का हिस्सा किसके माध्यम से दिया गया, क्या कमीशन वीरेंद्र राम के अलावा भी किसी को दिया गया है, अगर हां तो कौन-कौन शामिल है, वीरेंद्र के संरक्षकों में कौन से अधिकारी, नेता शामिल हैं इन सभी बिंदुओं पर आधारित है।

रामगढ़ विधानसभा का उप चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न ,कुल 228152 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, मतदान का प्रतिशत रहा 67.96%


83.72% दिव्यांग मतदाताओं एवं 66.26% 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों ने किया मतदान

रामगढ़: 23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 228152 मतदाताओं जिनमें 115931 पुरुष एवं 112221 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं मतदान का प्रतिशत कुल 67.96% रहा। मतदान के दौरान कुल 83.72% दिव्यांग मतदाताओं एवं 66.26% 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों ने किया मतदान।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने जिले के सभी अधिकारियों, कर्मियों, मतदान पदाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों, मीडिया प्रतिनधियों, जिले वासियों एवं प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में शामिल सभी को धन्यवाद दिया।।

रांची के रोस्पा टावर स्थित कलाम एकेडमी में जुटे यूट्यूबर,हुआ क्रिएटर्स मीट 2.0 ,यूट्यूबरों ने शेयर किया अपना अनुभव और उपलब्धियों की कहानी

रांची: रोस्पा टावर स्थित कलाम एकेडमी में रांची क्रिएटर्स मीट 2.0 का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के जाने-माने यूट्यूबर्स ने भाग लिया. 

एकेडमी के निदेशक विकास मिश्रा ने बताया कि वे झारखंड के छोटे-बड़े हर तरह के कंटेंट क्रिएटर्स की एक कम्युनिटी बनाना चाहते हैं. इसके जरिए कैसे छोटे शहर के बच्चे यूट्यूब की दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं, उनकी कहानी की कोशिश है.

 इस कार्यक्रम के दौरान यूट्यूबर्स ने अपनी कहानी बतायी. संजय कुमार ने बताया कि कैसे डिजिटल मार्केटिंग सीखकर वे अपने गांव में लोगों को रोजगार दे रहे हैं. आकर्ष सिन्हा ने बताया कि कैसे रांची में प्रोडक्शन हाउस एस्टब्लिश किया, जो आज पॉपुलर है. फूड ब्लॉगर नीतीश ने कहा कि मोबाइल से रील्स बनाने से शुरुआत की. उन्हें मालूम भी नहीं था रील्स बनाने का शौक एक फूड ब्लॉगर बना देगा. वह अपने चैनल नीतीश एंड कुइसिन में रांची के फूड के बारे में जानकारी देते हैं. 

पूजा कुमारी, ऊं श्रीवास्तव, रोशन, सुशांत, पंकज, दीपक जैसे कई जाने माने यूट्यूबर्स मौजूद थे.

झारखंड ब्रेकिंग: मंत्रिमंडल सचिवालय सूत्र के अनुसार एक मार्च को होगी झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक


रांची. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि कैबिनेट (मंत्रिपरिषद्) की बैठक 1 मार्च को होगी. 

शाम 5 बजे या विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद, जो भी बाद में हो, प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में बैठक होगी.

झारखंड विधानसभा बजट सत्र का पहला दिन:राज्यपाल का अभिभाषण, जाने क्या कहा उन्होंने...?


रांची: 27 फरवरी से 23 मार्च तक चलने वाले झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू हो गया। पहले दिन के सत्र में राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार के कोरोना से लड़ने के लिए बनाई गयी नीतियों की तारीफ की। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने जितना काम कोविड रोकथाम, कोविड अनुकूल व्यवहार और अस्पताल प्रबंधन के लिए किया उतना ही काम गरीबों की रोजी रोटी, बच्चों की शिक्षा, युवाओं के रोजगार, विकास के काम और जन कल्याण की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने के लिए भी किया।

 कोरोना काल के दौरान प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई जो दिखाता है कि झारखंड में असीम संभावनाएं हैं।

राज्यपाल ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचा रही है। किसानों को सहयोग देने के लिए कई काम किए जा रहे हैं। किसानों के लिए कई तरह की स्कीम शुरू की गयी है। वैसे इलाके जहां सूखा है वहां भी किसानों को सहयोग देने के लिए हाथ आगे बढ़ाया। किसान क्रे़डिट स्कीम के तहत भी किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

इस सत्र में 17 कार्य दिवस है। तीन मार्च, 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जायेगा। इसके अलावा सदन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हंगामा हो सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर हुई यूपीए विधायक दल की बैठक में सदन को लेकर रणनीति बनी।

जाने कब क्या होगा..?

27 फरवरी, 2023 को सत्र के पहले दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण हुआ। 28 फरवरी को राज्य के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव एवं वाद-विवाद होगा। एक मार्च को सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा।

दो मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण और तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जायेगा। होली को लेकर विधानसभा की कार्यवाही पांच मार्च से लेकर 12 मार्च तक नहीं चलेगी।24 मार्च को विधानसभा सत्र का स्थगित होना था, लेकिन इसी दिन सरहुल है।इस दिन शहर में जुलूस निकलना है। ऐसे में इस दिन अवकाश घोषित कर विधानसभा की कार्यवाही एक दिन बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है।

झारखंड ब्रेकिंग/ रांची के हड्डी रोग विशेष डॉ अंचल कुमार पर हुआ जानलेवा हमला

रांची : गुलमोहर हॉस्पिटल के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया गया कि घर में घुसकर एक व्यक्ति ने डॉ कुमार पर हमला किया. 

इस हमले में डॉ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. तत्काल गंभीर अवस्था में मेडिका हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

आज से झारखंड के बजट सत्र का हुआ शुरुआत ,चल रहा है राज्यपाल का अभिभाषण इस सत्र में नियोजन नीति लाएगी हेमंत सरकार


 इस सत्र में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को कर रही है घेरने की तैयारी

रांची: झाऱखंड विधानसभा का बजट सत्र 2023 सोमवार से शुरू हो गया। बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में राज्यपाल पी सी राधाकृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वही सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यपाल का अभिभाषण जारी है।

वही दूसरी तरफ बजट सत्र में विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर आक्रामक ढंग से घेरने की तैयारी में है। भाजपा सत्र के दाैरान हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था, वित्तीय अराजकता, नियोजन नीति काे लेकर आक्रामक रुख अख्तियार करने जा रही है। जबकि दूसरी ओर, विपक्ष के घेरे काे बेअसर करने और आरोपों का प्रमुखता से जवाब देने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

बजट सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम मुख्यमंत्री आवास में सत्तारूढ़ दल की बैठक हुई, जिसमें सदन में विपक्ष के मुद्दों पर कड़ा जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रणनीति बनाई गई। सत्ता पक्ष के मंत्री सहित झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल हुए। नियोजन नीति परस सरकार इस सत्र में बड़ी घोषणा कर सकती है। इससे पहले कैबिनेट से स्वीकृति लेनी होगी। संभवतः अगले चार दिन में कैबिनेट की बैठक बुलाई जाएगी।

यूपीए की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष जनहित के मुद्दों पर बात करे, ताकि जनता काे लाभ मिल सके। सरकार की सोच यही है कि विपक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलने में सहयोग करे। मिथिलेश ठाकुर ने कहा, सत्र में सरकार सभी वर्गों के हितों की घोषणा करेगी। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा सीएम ने निर्देश दिया है कि विपक्ष के आरोपों का शालीनता से जवाब दें।

आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार की सोच यही है कि विपक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलने में सहयोग करें। कैबिनेट स्वीकृति के बाद सरकार नई नियोजन नीति की बजट सत्र में घोषणा करेगी। ऐसा कर सरकार विपक्ष काे ठोस जवाब देना चाहेगी। 

सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोक प्रस्ताव होगा। फिर कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। वहीं, सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक आज 2 बजे से प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है।जिसमें सरकार को जोरदार ढंग से घेरने को लेकर रणनीति बनेगी।