सुरक्षा गार्ड की निर्मम हत्या के विरोध में शोक सभा कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया निर्णय
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर) । लहरपुर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आज सोमवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता उमेश पाल एवं उनके सुरक्षा गार्ड की निर्मम हत्या के विरोध में शोक सभा कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडे महामंत्री श्रवण जायसवाल के अनुसार आज बार एसोसिएशन सभागार में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडे की अध्यक्षता में प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई अधिवक्ता उमेश पाल व उनके सुरक्षा गार्ड की निर्मम हत्या के विरोध में एक शोक सभा का आयोजन किया गया और 2 मिनट का मौन रखकर सभी अधिवक्ताओं ने मृतक परिवारों के लिए प्रार्थना कर संवेदना व्यक्त की।
शोक सभा में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या की निंदा करते हुए उनके हत्यारों को शीघ्र दंडित किए जाने की मांग की। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने तहसील के सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहने का ज्ञापन तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी को सौंपा।
शोक सभा में प्रमुख रूप से कन्हैयालाल तिवारी, जवाहर लाल मिश्र, कमलेश्वर त्रिपाठी, प्रमोद बाजपेई, रामे बाजपेई, दिनेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मिश्रा, रवि वर्मा, कमलेश वर्मा, हरद्वारी लाल वर्मा, बालकृष्ण वर्मा मनोज वर्मा, जेड आर रहमानी, संकेत भार्गव, राम सुचित, कृपाशंकर पांडे, सुमन देवी सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।
Feb 28 2023, 11:48