सरायकेला : चार बार खरीद बिक्री के बाबजूद आज तक मालिकाना हक नही दिला पाए,P करोड़ों का खेल था ।
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत तामोलिया पंचायत क्षेत्र के गांव पुडिशिल्ली की फुटवाल मैदान में 10 से 15 वर्षो से चल रहा विवाद के निपटारे के लिए आज सैकड़ो पुलिस बल पहुंचे ।
नापी करने के दौरान । मापी नही हो पाने के बाद बेरंग लौटे जिला पुलिस बल ।
पूड़ीशिल्ली फुटवॉल मैदान विवादित रहा । सूत्र के अनुसार एक करोड़ रुपया लेकर भू ० माफिया द्वारा दखल दिलाने का सौदा किया था । वे एग्रीमेंट के दौरान नापी करने पहुंचे पुलिस बल एवं अंचल के सीआई आमीन को आज ग्रामीणों की आक्रोश का सामना करना पड़ा कपाली पुलिस वल मजबूर लौटते देखा गया ।
सरायकेला खरसावां जिला से महिला पुलिस बल बुलाया गया था। कपाली थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता द्वारा पुलिस जवान को भेजे और रेकी करते देखा गया बात बिगड़ जाए इस लिए पुलिस वल को मैदान से लोटने को दिया आदेश । ग्रामीणों को आक्रोशित देख कर मजबूर रहे पुलिस जवान ।
आसनवानी पंचायत के पूर्व मुखिया सह प्रतिनिधि हरेंद्र नाथ सिंह ,वार्ड मेंबर बलराम सिंह सरदार महेंद्र माहली तथा नेपाल टुड्डू ओर सेकडो आक्रोशित ग्रामीणों मैदान बचाने के लिए विरोध में मैदान में उतरे जिसका सामना जिला पुलिस को भारी पड़ा। बाताया जाता है कि उक्त मैदान का खेल राइती जमीन मालिक छोड़ कर ग्रामीणों द्वारा मपीढ़ी से खेल कूद करते आए
चांडिल अंचल सीआई सपन कुमार मिश्रा एवं आमीन द्वारा मापी कराने के दौरान ग्रामीणों ने मापी बंद कराया गया । भूo माफिया व कुछ भूo दलाल के सहयोग से प्राचीन काल से दादा परदादा इस मैदान से फुटवाल खेलकूद किया था । उक्त मैदान में आज के दौर में हमारे बच्चे खेलते है।इस मैदान को कुछ लोगो ने दखल दिलाकर कर बेचने का कार्य करने पहुंचे । कोई बार खरीद बिक्री भी हुआ था । उक्त लोग जमशेदपुर और बैगलोर आदि के जगह के रहने वाले हे। उन लोगो के नाम जमीन का डिड भी बन गया लेकिन अबतक दखल नहीं मिला । एसडीएम चांडिल के निर्देश पर दखल दिलाने के प्रयास से पुलिस वल बुलाया गया था ।
चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से बात चीत में कहा गया ।दूसरा मैदान देख लीजिए इस मैदान को छोड़ दे ।ग्रामीणों का कहना है हमारे पूर्वजों से इस मैदान में खेल कूद का आयोजन करते आए आज इस मैदान में हम लोग खेलकूद करते हे।साथ मैदान के पास जाहिर थान भी जिसका हम सभी ग्रामीणों पूजा अर्चना करते हे।आज हमारे बच्चे की मनोरंजन के लिए एक ही मात्र मैदान हे उसे भी झारखंड सरकार आदिवासी के ऊपर शोषण करते देखा गया ।हमारे खेलकूद का मैदान को छीने की कोशिश करते हे।जिसे हम कदाचार बर्दास्त नही करेंगे ।
अंचल चांडिल से नापी के दौरान किसी भी आसनवानी पंचायत के पदाधिकारी द्वारा कोई सूचना नही दिया गया ।न ग्राम प्रधान ,मुखिया ,पंचायत समिति, या वार्ड मेंबर को ।मैदान को पुलिस वल द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया जिसे ग्रामीण भयभीत रहने लगा ।
फुटबाल मैदान में बिबादित रहा।जिसके कारण १७ ग्रामीणों के ऊपर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा १५/१२/२०२ नोटिस किया गया था उक्त। मैदान को लेकर कागजात प्रमाण लेकर कार्यालय में ग्रामीणों पहुंचे ।ओर अपनी बाते रखे ।
Feb 27 2023, 19:37