*आग से घर गृहस्थी का सामान, जेवर व 50000 रुपए की नगदी जलकर राख*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेखनापुर में अज्ञात कारणों से देर रात लगी आग से रामकुमार पुत्र मोतीलाल की घर गृहस्थी का सामान, जेवर व 50000 रुपए की नगदी जलकर राख, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार पुत्र मोतीलाल के घर कल रविवार देर रात अचानक उस कमरे में आग लग गई जिसमें परिवार लेटा हुआ था और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ।
परिजनों ने आग को देखकर बाहर निकल कर शोर मचाया, शोर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और अपने निजी साधनों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, ग्रह स्वामी राम कुमार ने बताया कि आग में ₹50000 की नगदी घर गृहस्थी का सारा सामान, अनाज बर्तन आदि भी जलकर नष्ट हो गया।
उन्होंने बताया कि कमरे में रखे जेवर भी जल गए हैं। ग्रह स्वामी के अनुसार 50 हजार नगदी एवं लगभग ₹1लाख मूल्य से अधिक का घर गृहस्थी का सामान जल गया है। ग्राम प्रधान राज कुमार गौतम ने आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को दी है उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।









Feb 27 2023, 15:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k