आज से झारखंड के बजट सत्र का हुआ शुरुआत ,चल रहा है राज्यपाल का अभिभाषण इस सत्र में नियोजन नीति लाएगी हेमंत सरकार
इस सत्र में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को कर रही है घेरने की तैयारी
रांची: झाऱखंड विधानसभा का बजट सत्र 2023 सोमवार से शुरू हो गया। बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में राज्यपाल पी सी राधाकृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वही सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यपाल का अभिभाषण जारी है।
वही दूसरी तरफ बजट सत्र में विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर आक्रामक ढंग से घेरने की तैयारी में है। भाजपा सत्र के दाैरान हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था, वित्तीय अराजकता, नियोजन नीति काे लेकर आक्रामक रुख अख्तियार करने जा रही है। जबकि दूसरी ओर, विपक्ष के घेरे काे बेअसर करने और आरोपों का प्रमुखता से जवाब देने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।
बजट सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम मुख्यमंत्री आवास में सत्तारूढ़ दल की बैठक हुई, जिसमें सदन में विपक्ष के मुद्दों पर कड़ा जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रणनीति बनाई गई। सत्ता पक्ष के मंत्री सहित झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल हुए। नियोजन नीति परस सरकार इस सत्र में बड़ी घोषणा कर सकती है। इससे पहले कैबिनेट से स्वीकृति लेनी होगी। संभवतः अगले चार दिन में कैबिनेट की बैठक बुलाई जाएगी।
यूपीए की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष जनहित के मुद्दों पर बात करे, ताकि जनता काे लाभ मिल सके। सरकार की सोच यही है कि विपक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलने में सहयोग करे। मिथिलेश ठाकुर ने कहा, सत्र में सरकार सभी वर्गों के हितों की घोषणा करेगी। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा सीएम ने निर्देश दिया है कि विपक्ष के आरोपों का शालीनता से जवाब दें।
आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार की सोच यही है कि विपक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलने में सहयोग करें। कैबिनेट स्वीकृति के बाद सरकार नई नियोजन नीति की बजट सत्र में घोषणा करेगी। ऐसा कर सरकार विपक्ष काे ठोस जवाब देना चाहेगी।
सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोक प्रस्ताव होगा। फिर कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। वहीं, सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक आज 2 बजे से प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है।जिसमें सरकार को जोरदार ढंग से घेरने को लेकर रणनीति बनेगी।
Feb 27 2023, 12:54