विभिन्न योजनाओं का सांसद ने किया लोकार्पण
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर( सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी में आज शनिवार को खेल मैदान परसेंडी में विभिन्न योजनाओं का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख परसेंडी राजेश राजवंशी ने की, कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान परसेंडी अनूप सिंह ने किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा नेता पंडित भगवान दीन त्रिवेदी ने किया।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की, उन्होंने अकबरपुर तालगांव मार्ग पर तालगांव पुल से परसेंडी तक अवशेष खंड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जोड़ने की घोषणा की, उन्होंने बताया कि परसेंडी ब्लॉक पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा हार गई थी, लेकिन पूर्व विधायक सुनील वर्मा को ही आप लोग अपना विधायक समझे और मेरी अनुपस्थित में वह सारा कार्य जनता का क्षेत्र में करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद राजेश वर्मा एवं पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा आगुंतक अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का ग्राम परसेंडी में लोकार्पण किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील वर्मा, प्रमुख क्षेत्र पंचायत लहरपुर उमाशंकर वर्मा, प्रमुख क्षेत्र पंचायत परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख बबलू सिंह, संजय वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि परसेंडी, महेश वर्मा उर्फ रामू प्रधान संघ अध्यक्ष लहरपुर, शुभम श्रीवास्तव, आयोजक अनूप कुमार सिंह प्रधान, मनजीत सिंह, पप्पू यादव, उत्तम वर्मा, अनूप श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित थे।
Feb 26 2023, 15:56