/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz ब्रेकिंग: इस वर्ष की बजट सत्र को लेकर सीएम सोरेन आज करेंगे सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठक Ranchi
ब्रेकिंग: इस वर्ष की बजट सत्र को लेकर सीएम सोरेन आज करेंगे सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठक


रांची : झारखंड विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठक करेंगे. शाम साढ़े चार बजे सीएम आवास में बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में बजट सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले संभावित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही उनको काउंटर करने की रणनीति भी बनेगी

रांची में आज 3 घंटे नहीं रहेगी बिजली,यहां जाने कहा पड़ेगा असर

रांची: राजधानी रांची में आज 25 फरवरी को दिन में तीन घंटे बिजली नहीं रहेगी। इसे लेकर झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के वरीय प्रबंधक अश्विनी कुमार कच्छप ने सूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि शनिवार को दिन के 12 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन हटिया -1 में हाई लेवल आइसोलेटर संख्या -3 के आधे मेन बस सहित अन्य विद्युत उपकरणों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

इसे लेकर दिन में तीन घंटे बिजली पूरी तरह से बाधित रहेगी। उक्त अवधि में ग्रिड सब स्टेशन हटिया -1 से निकलने वाली 33 केवी कांके, धुर्वा, अरगोड़ा और बेड़ो फीडर से बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी। निगम की ओर से इसके लिए उपभोक्ताओं से खेद प्रकट किया गया है।

रांची में G-20 के प्रतिनिधियों की बैठक,बैठक में शामिल होने वाले डेलिगेट्स के खाद्य एवं पेय पदार्थों की होगी जांच


रांची:- आगामी 02 एवं 03 मार्च 2023 को झारखंड, रांची में G-20 के प्रतिनिधियों की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में शामिल होने के लिए लगभग 150 डेलिगेट्स रांची आएंगे। 

इन सभी प्रतिनिधियों के खाद्य एवं पेय पदार्थ की जांच की जाएगी। इसे लेकर उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सिविल सर्जन, रांची को चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है।

जी-20 की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि होटल रेडिसन ब्लू में दिनांक 01-04 मार्च 2023 तक ठहरेंगे।

 प्रतिनिधियों के खाने/पीने हेतु खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ की जांच हेतु 03 पालियों में चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति का निर्देश उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को दिया गया है।

दिनांक 03 मार्च 2023 को G-20 की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि पतरातु लेक रिजॉर्ट जाएंगे। यहां पर इनके खाने-पीने हेतु खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ की जांच के लिए सुबह 8:00 बजे से रांची वापस लौटने तक चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निदेश उपायुक्त ने दिया है।

साहिबगंज में पुलिस ने किया अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत अवैध रूप से संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री मिर्जाचौकी थाना की पुलिस ने खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को लेकर सदर अस्पताल पहुंची ईडी टीम

चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को लेकर सदर अस्पताल ईडी टीम पहुंची है. जहां बीरेंद्र राम का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसके बाद कोर्ट में बीरेंद्र राम को पेश किया जाएगा.

ब्रेकिंग/रांची : बारियातू के पास एक हाईवा में आग लगने से हाइवा का चालक जिंदा जला

रांची के बारियातू में तीन दिन से ब्रेकडाउन खड़ी हाईवा में आग लग गई. जिससे चालक जिंदा जला गया और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा आग लगाया गया है.

ब्रेकिंग/ चक्रधरपुर रेल मंडल के बामड़ा स्टेशन पर लोगों ने किया रेल का चक्का जाम ,ट्रेनों का परिचालन वाधित

चक्रधरपुर रेल मंडल के बामड़ा स्टेशन पर फिर से लोगों ने रेल चक्का जाम कर दिया है. जिसके कारण दर्जनों ट्रेनों का परिचालन बूरी तरह प्रभावित हो गया है.

चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत बामड़ा स्टेशन पर जन आंदोलन के कारण ट्रेन संख्या 18176 / 18175 झाड़सुगुड़ा - हटिया - झारसुगुड़ा मेमु एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 23/02/2023 को रद्द रहेगी.

बता दें कि ओड़िशा के बामड़ा स्टेशन पर ग्रामीणों ने यात्री सुविधा की मांग पर रेल चक्का जाम किया है. जहां-तहां यात्री ट्रेन रुकने से यात्री परेशान हैं.

ब्रेकिंग/ ईडी ने अरगोड़ा थाना प्रभारी और चंदन यादव को पूछताछ के लिए आज सम्मन देकर बुलाया

ईडी द्वारा जारी नोटिस के आलोक में पंकज के सहयोगी सूरज पंडित से बुधवार को पूछताछ हुई. पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल से मिले ब्योरे से संबंधित जानकारी मांगी गयी.

उसने पंकज मिश्रा से रिम्स में मिलने और उसे फोन की सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित आरोपों को स्वीकार कर लिया है.

23 फरवरी को अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार और पंकज के सहयोगी चंदन यादव को समन भेज कर बुलाया गया है. अरगोड़ा थाना प्रभारी इडी के पहले समन पर हाजिर नहीं हुए थे. उन्होंने इडी को पत्र लिख कर यह सूचित किया था कि समन के अनुपालन के सिलसिले में वह अपने वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश मांग रहे हैं. वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर ही वह काम करेंगे.

रांची के इटकी में गुस्साए गजराज ने 4 लोगों की ली जान, एक का शव हाथी के पास ही ,नही आने दे रहा है हाथी किसी को शव के पास...।

झारखंड में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। बीते 1 सप्ताह में पूरे राज्य में अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोगों की जान हाथियों के कुचलने से हो गई है। ताजा मामला रांची के इटकी थाना क्षेत्र से है जहां एक जंगली हाथी ने 4 लोगों की जान ले ली है। वहीं 1 गंभीर रूप से घायल हैं। इटकी थानेदार ने बताया कि घायल को रिम्स में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि इटकी थाना क्षेत्र में जंगल से दो हाथी गांव की ओर निकले थे लेकिन रास्ते में दोनों बिछड़ गए। एक हाथी इटकी के गढ़गांव में ही रह गया। मृतकों में पुनई उरांव का शव अभी तक हाथी के पास ही पड़ा है। गुस्साया हाथी किसी को शव ले जाने नहीं दे रहा है। वह लोगों पर हमला कर रहा है। घटना की सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। इधर हाथियों को देखने के लिए पूरा गांव जमा हो गया है। प्रशासन उनसे अपील कर रही है कि वह हाथी से दूरी बनाए रखें। हाथी काफी गुस्से में है। मृतकों में राधा देवी, गोविंदा उरांव, सुखवीर किंडो शामिल है।

युवाओं पर लाठियों का प्रहार हेमंत सरकार की ताबूत में अंतिम कील साबित होगा.......दीपक प्रकाश

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज रिम्स जाकर पंचायत स्वयंसेवक संघ के जख्मी एवम घायल सदस्यों से मुलाकात की।

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया। प्रकाश ने कहा कि पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों पर कल पुलिस द्वारा हुआ बर्बर लाठीचार्ज हेमंत सरकार की ताबूत अंतिम कील साबित होगा।

उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार युवाओं को झूठे आश्वासन केलिए करोड़ों रुपए विज्ञापनों पर खर्च कर रही वहीं अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे अनशनकारियों से सरकार बात करना भी उचित नहीं समझती। 

उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से धरने पर बैठे थे। जब उनकी मांगों को सरकार अनसुनी करने लगी तो उन्होंने लोकतांत्रिक प्रदर्शन का सहारा लिया। ऐसे में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर बर्बर लाठी चार्ज आपातकाल एवम हिटलर शाही की याद ताजा कर रही है।

उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि पुलिस कर्मियों के साथ सादे लिबास में सत्ताधारी गठबंधन के अराजक तत्वों ने भी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर लाठियां बरसाईं हैं।

उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के इशारे पर पंचायत स्वयंसेवको की पिटाई की गई है जिसमे सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल एवम जख्मी हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों,नौजवानों पर यह कोई पहली पुलिसिया कार्रवाई नहीं है। बल्कि इस सरकार ने इसके पूर्व में भी चाहे सहायक पुलिस कर्मी हों या आंगनबाड़ी सेविका सहायिका या अन्य इस सरकार ने सबकी आवाज को दबाने केलिए पुलिसिया दमन का सहारा लिया है। यह सरकार सदन से सड़क तक संवाद से भागती है। संवाद से समाधान नहीं चाहती। इसकी नियत और नीति में दमनकारी सोच है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नाकामियों , विफलताओं कोआज राज्य का आदिवासी मूलवासी समाज पूरी तरह समझ चुका है।

प्रकाश ने कहा कि यदि राज्य सरकार जनसमस्याओं के निदान में सक्षम नहीं है तो इसे गद्दी छोड़ देना चाहिए नही तो भाजपा कार्यकर्ता इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार को गद्दी छोड़ने केलिए बाध्य कर देंगे।